दोस्तो आज के आर्टिकल में जानेंगे की Vodafone कहां की कंपनी है क्योंकि आज के टॉपिक का मुख्यधार यही है। दोस्तो Vodafone भारत ही नही दुनिया के 22 अलग अलग देशों में अपना बिजनेस करती है। एक समय था भारत में vodafone का बहुत अच्छा बिजनेस था लेकिन आपको पता है जब से Jio Reliance ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री मारी है तब से Airtel, Vodafone जैसी कई दिग्गज कंपनियों की हालत खराब हो गई और बहुत सारी कंपनिया घाटे में चली गई इसीलिए आज हम बात vodafone के बारे में बात करने वाले है।
दोस्तो टेलीकॉम सेक्टर में उथल पुथल हुई तो 31 अगस्त 2018 Vodafone का विलय Idia सेल्युलर के साथ हो गया, जिससे दोनो का नया ब्रांड सामने आया जिसका नाम है वोडाफोन आइडिया लिमिटेड VI रखा गया, VI नाम से दुबारा मार्केट में एंट्री मारी है तो यूजर काफी कन्फ्यूज है की आखिर VI क्या है या फिर Vodafone kaha ki company hai ओर VI का मालिक कौन है। ओर भी कई सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में आपको मिलने वाले है तो आप से विनती है आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
Vodafone kaha ki company hai – Vodafone किस देश की कंपनी है
Vodafone इंग्लैंड (ब्रिटिश) देश को बहुराष्ट्रीय दुसंचार कंपनी है जिसका मुख्यालय इंग्लैंड लंदन न्यूबरी में स्थित है। Vodafone की स्थापना 1982 में हुई थी। उस वक्त इसका नाम Racal Telecom था जो 1991 में Vodafone के नाम विख्यात हुई। नवम्बर 2020 की विकिपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Vodafone 22 देशों में अपना नेटवर्क संचालित करता है।ओर 48 अन्य देशों में पार्टनर नेटवर्क संचालित है। राजस्व के हिसाब से vodafone नोवी सबसे बड़ी दुसंचार कम्पनी है
Vodafone की शुरुवात 1982 में Racal इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायक कम्पनी रैकल स्ट्रेटेजिक रेडियो लिमिटेड के साथ हुई थी जो ब्रिटेन को आर्मी के रेडियो तकनीकी का सबसे बड़ा निर्माता था जो बाद में बदलकर वोडाफोन के नाम से विकसित हुआ
Vodafone ka Malik kaun hai
दोस्तो Vodafone का संस्थापक और मालिक अर्नेस्ट हैरिसन (सर अर्नेस्ट थॉमस हैरिसन 11 मई 1926 – 16 फरवरी 2009 )और गेरी व्हेन्टो है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी से वोडाफोन को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। इनके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप सीधा विकिपीडिया पर क्लिक करके सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है
google pay किस देश की कंपनी है ?
flipkart किस देश की कंपनी है ?
Vodafone in India वोडाफोन भारत में
भारत में वोडाफोन की स्थापना 1994 में हुई। भारत में वोडाफोन का मुख्यालय मुंबई में स्थापित है 31 अगस्त 2018 को वोडाफोन और आइडिया विलय होने के बाद नया नाम Vi रखा । अब Vi के मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर गुजरात दो जगह पर स्थापित है। वर्तमान में इन दोनो का नेटवर्क लगभग 375 मिलियन ग्राहक है जो भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूर संचार कम्पनी है। ओर वर्ल्ड की 9वी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है।
Vi क्या है ? वोडाफोन आइडिया क्या है ?
अब आप पूछोगे की आखिर VI क्या है तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता VI का मतलब Vodafone ओर Idea दोनो मिलकर एक कम्पनी हो गई है भारत में इसलिए V का मतलब Vodafone और i का मतलब Idea है। अब ये दोनो मिलकर भारत में अपना नेटवर्क संचालित कर रही है।
Vi logo |
VI ( vodafone idia ) SIM का मालिक कौन है ?
वर्तमान में Vi स्युंक्त कंपनी है जिसका कोई एक मालिक नही फिर दोनो सिमलित होने पर ग्राहकों के मन में शंका तो जरूर होती है आखिर Vi SIM का मालिक कौन है?
Vi SIM का मालिक Vodafone और idea दोनो है। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के पास (44.39%) और idea के मालिक आदित्य बिड़ला समूह के पास (27.66%) मालिकाना है। शेष बच्ची निजी इक्विटी (27.95%)
FAQ ( आपके सवाल हमारे जवाब)
* Vodafone का मुख्यालय कहां है ?
* Vodafone SIM का मालिक कौन है ?
* Vodafone कोन से देश की कंपनी है ?
* Vodafone की स्थापना कब हुई ?
* Vi किस देश की कंपनी है ?
तो दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आज आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे vodafone kaha ki company hai । इस आर्टिकल में मेने आपको बहुत ही मेहनत से सरल भाषा में Vodafone कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई हों।
अगर आपको ये आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर इससे जुड़े कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना hindigullak.com जल्द से जल्द आपके स्वालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगा। ओर हा ये आर्टिकल अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की Vodafone कहां की कंपनी है। ओर वोडाफोन का मालिक कौन है?