Vivo किस देश की कंपनी है और VIVO का मालिक कौन है – VIVO kaha ki company hai

Spread the love

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Vivo किस देश की कंपनी है आज के समय में भारतीय बाजार में vivo मोबाइल फोन ने युवाओं को काफी आकर्षित कर रखा रखा है 2018 के बाद में भारत में vivo smartphone बहुत ज्यादा मशहूर हो रखा है । इस के कई कारण देखने को मिला है पहली बात vivo smartphone के केमरे की क्वालिटी और फोन का स्लिम डिजाइन लोगो का ध्यान केंद्रित करता है। ओर इसके साथ साथ बेहतरीन फीचर भी उपलब्ध करवाता है। वर्तमान में Vivo के अलावा One Plus, Realme के smartphone भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं लेकिन vivo के को कवालिटी सबसे अलग है

 

इसी वजह से आज Vivo company भारतीय बाजार में टॉप 5 मोबाइल विक्रेता कम्पनियों में शामिल है। तो आज हम Vivo company के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे जेसे vivo kaha ki company hai और  विवो कम्पनी का मालिक कोन है, विवो कम्पनी की शुरुवात कब हुई , इस तरह के बिंदुओं पर जानेंगे जो जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में

 

Vivo किस देश की कंपनी है

 
Vivo-kis-desh-ki-company-hai

 

 

 

 

जाहिर सी बात है कि आज के समय में हर आदमी smartphone काम में लेता है। ओर smartphone खरीदने से पहले यूजर Flipkart ओर Amazon पर पूरी रिसर्च करता है को कोनसा मोबाईल हमारे लिए बेहतर है ये जानने की पूरी कोशिश करता है। तब यूजर को फोन की कीमत तो पता चल जाती है लेकिन फोन किस देश का है ये पता नहीं लगा सकता।  

 

तो आपको फोन लेने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है वो जिस फोन को खरीद रहे है वो किस देश में बना हुआ है, इसका निर्माण कोन सा देश कर रहा है, इस प्रकार हम फोन के हर पहलू के बारे में पता होना अति आवश्यक है। तो हमारी वेबसाइट पर इस तरह के बहुत सरी कम्पनियों ने बारे आर्टिकल आपको मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते है Vivo किस देश की कंपनी है

 

 

Vivo kaha ki company hai 

 

Vivo एक चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है,   जिसका मुख्यालय डोंगगुआं(Dongguan) , गुआंग्डोंग(Guangdong) , चीन(China) में स्थित है। Vivo कम्पनी स्थापना साल 2009 में हुई थी। इतने कम समय में इस पोजीसन में अपना स्थान बनाना कोई आम बात नहीं है इसके शानदार फीचर्स ओर आकर्षित डिजाइन बहुत मायने रखता है। 

 

वैसे Vivo company चाइना की BBK electronics कम्पनी के स्वामित्व में काम करता है। BBK electronics के स्वामित्व में Vivo के आलावा oppo, Realme,One plus भी इसी के स्वामित्व में काम करते है। आप कह सकते है कि चाइना की बिगेस्ट कम्पनियों की मातृ कम्पनी BBK electronics है। और वर्तमान मे जितनी भी भारत मे चाइनीज कॉम्पनियाँ मोबाईल विक्रेता का काम करती है ये सभी कॉम्पनियाँ  BBK electronics से जुड़ी हुई है । तो अब आप  समझ गए होंगे की vivo किस देश की कंपनी है 

 

Vivo का मालिक कोन है

 

Vivo कंपनी का मालिक शेन वी ( Shen Wei ) है  जिन्होंने vivo company की शुरुवात 2009 में की थी।  शेन वी आज भी इस कम्पनी के CEO है। परंतु vivo कंपनी की पेरेंट कंपनी आज भी BBK  इलेक्ट्रॉनिक्स है । विवो कम्पनी ने पहली बार अपना समर्टफोन 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। और देखते ही देखते आज प्रत्येक चोथा भारतीय आज इस कंपनिया का मोबाइल इस्तेमाल करता है।

 

वर्तमान मे vivo कंपनी का भारत मे सबसे अधिक बिजनेस है ओर भारत मे vivo कंपनी के सीईओ Jerome Chen है जो भारत मे vivo स्मार्टफोन से संबंधित सारे फेसले लेते है । vivo कंपनी की शुरुवात सिर्फ मोबाईल बनाने से हुई थी लेकिन आज vivo कंपनी मोबाईल के साथ साथ wifi, हेडफोन, ब्लूटूथ, मोबाईल सॉफ्टवेयर, इस तरह के बहुत सारे गजेट्स मार्केट मे online व offline बेचती है ।   

 

 

 

 

यह भी पढ़े

Micromax किस देश की कंपनी है

VIVO किस देश की कंपनी है

Htc किस देश की कंपनी है

Bajaj किस देश की कंपनी है

Realme किस देश की कंपनी है

 

 

क्या vivo भारतीय कंपनी है 

नहीं vivo भारत देश की कंपनी नहीं है । vivo चीन देश की कंपनी है 

 

 

Vivo company के product कौन कौन से है 

 

आपको विदित होगा कि विवो कम्पनी दुनिया भर स्मार्ट फोन तो बेचती ही है इसके अलावा भी कई गेजेट्स भी sell करती है ओर लोग अंधा धुंध खरीदते हैं।

Vivo smartphone,

Vivo software,

Eayrfon,

चार्जर,

होम थियेटर,

HiFi

जेसे कई उत्पाद आज मार्केट में उपलब्ध करवाती है।

 

 

 

Vivo company के बारे में जानकारी

 

विवो कम्पनी का स्वामित्व बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास है, ओर यह एक चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है, इसके अलावा ओप्पो, रीयल मी, वन प्लस, के मालिक भी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी है। 2009 में विवो को एक सहायक कंपनि के तौर पर डिजाइन किया गया । ये सब चाइनीज कंपनियों की कूटनीति है लोगो को भर्मित करने की ओर अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर पहुंचाने की।

Vivo company अपने फोन के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण करती है जो vivo App Store से डाउनलोड कर सकते हैं,

• एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 में Vivo company विश्व को छठी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी बन गई थी।

तब से लेकर आज तक लगातार कम्पनी अपने ग्राफ में बढ़ोतरी करती जा रही है।

• भारत में vivo smartphone कम्पनी का निर्माण कार्य नोएडा दिल्ली में होता है।

 

 

निष्कर्ष 

 

दोस्तो vivo company ने आज के समय भारत में इतनी अच्छी पैठ बनाई है कि लोग बिना सोचे समझे इस कम्पनी पर भरोसा करते है। क्यूंकि vivo company अपने प्रोडक्ट पर काफी ध्यान रखती है ओर शिकायत का मौका नहीं देते इसी वजह से आज भारतीय बाजार में बहुत बड़ा निर्यात करती है।

 

दोस्तो हमारी कोशिश रहती है आपको कम शब्दों में चाही गई जानकारी आप तक पहुंचाई जाए जिसमें बिना किसी समस्या के आप हमारे आर्टिकल से संतुष्ट हो जाए ओर किसी अन्य ब्लॉग पर अपना समय खराब नहीं करना पड़े।

 उम्मीद करता हूं आपके द्वारा चाही गई जानकारी आज के इस vivo किस देश की कंपनी है  आर्टिकल में मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना। और आओने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान पाए की VIVO कहाँ की कंपनी है 

 

धन्यवाद

  Team    hindigullak.com

 

 

 


Spread the love