Upstox Wikipedia in hindi
नमस्कार साथियों आज का युग है शेयर मार्केट का यहां पर प्रत्येक लोग चाहते है को हम पैसे इन्वेस्ट करे और उसी पैसे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाए। एक टाइम था जब शेयर मार्केट के बारे में चंद लोगो को जानकारी होती थी और उसमे से ज्यादातर लोग सोचते थे कि शेयर बाजार एक जुआ खेलने जैसा कोई गेम होगा। लेकिन वर्तमान में लोगो की सोच बदल चुकी है। हर कोई ऑनलाइन किसी ने किसी App के माध्यम से शेयर बाजार, म्युचल फंड, IPO या फिर SIP में पैसे इन्वेस्ट करते है जहां से अच्छा खासा प्रॉफिट भी होता है। हालांकि शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करने के बहुत सारे App लेकिन हम आज बात करेंगे Upstox App के बारे में । जैसे की Upstox kaha ki company hai, Upstox का मालिक कौन है।
Upstox kaha ki company hai
आज के समय में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए Upstox एक बहुत ही अच्छा ऐप है और काफी पॉपुलर स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी है। जहां लाखों लोग ऑनलाइन शेयर बाजार में काम करते है। वर्तमान में Upstox का यूजर एक करोड़ के पर है । यह एक बहुत ही सिंपल और साधारण एप है जो प्रत्येक यूजर को आसानी से समझ आ जाता है। तो चलिए जानते है Upstox Wikipedia in hindi
Upstox क्या है – Upstox Wikipedia in hindi
Upstox कहां की कंपनी है ये जानने से पहले ये जान लेते है की Upstox क्या है। दोस्तो Upstox एक ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग कम्पनी है जहां पर 50 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर है जो Share market, Mutual fund, IPO ओर SIP में बचत के पैसे इन्वेस्ट करते है। और यहां से अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमाता है।
Upstox kaha ki company hai
Upstox भारत देश की स्टॉक ब्रोकर कम्पनी है। जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है । Upstox की मदद से हर कोई ऑनलाइन फाइनेंसियल फंड्स या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकता है। जैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग, मंथली SIP में पैसे इन्वेस्ट करके एक बहुत अच्छा ब्याज दर प्राप्त कर सकते है। इसके साथ साथ हर महीने IPO में इन्वेस्ट करके अच्छा खासा रिटर्न ले सकते है। तो आप समझ गए होंगे कि Upstox कहा कि कम्पनी है।
आज के समय ज्यादातर लोग अपनी कमाई का 5 प्रतिशत हिस्सा कही न कही इन्वेस्ट करते है जो सही बात है। क्योंकि आज हम पैसे को बचाए तो कल पैसा हमे बचाएगा। इसलिए Upstox App के मध्यम से उस 5% को Sip में जमा करते है। जो हर महीने जमा होती जो कम से कम 100 रुपया महीने से कर सकते है। इसके अलावा शेयर बाजार में कुछ अच्छे शेयर हर महीने खरीदते रहते है। जो आगे चलकर हमे बड़ा बड़ा अमाउंट दे सकते है।
google pay किस देश की कंपनी है ?
flipkart किस देश की कंपनी है ?
मैं यानी की (hindigullak.com वेबसाइट का फाउंडर) आज से 14 महीने पहले मात्र 100 रुपए की SIP शुरू की थी। जो आज के समय में एक मामूली रकम होती है। इसीलिए इन्वेस्ट किया ताकि आप लोगो को दिखा सकूं की क्या Upstox में Sip करके कैसा रिटर्न पा सकते है। परंतु मैं आज में खुश हु की वाकई Upstox में Sip करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। मेने अपनी 100 रुपए की SIP से 1400 रुपए जमा किए और आज उसका 1743 रुपए बन चुके है जो धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है। अगर हो सके तो आप भी शुरुवात करे क्योंकि यही 100 रुपए आगे चलकर एक बड़ा अमाउंट बन जाएगा। अगर आप चाहो तो बाद में उसी 100 रुपए को 200,500 या इससे ज्यादा भी मंथली इन्वेस्ट कर सकते है। हमने Upstox डाउनलोड लिंक दे रखा है जरूर डाउनलोड करे
Upstox का मालिक कौन है . Upstox ka owner kaun hai
Upstox का मालिक रवि कुमार, कविता सुब्रमनियन और श्रीनि विस्वनाथ है इन तीनो ने मिलकर साल 2009 को Upstox की शुरुवात दिल्ली में एक अपार्टमेंट से की थी। और उस समय इस ऐप का नाम RKSV प्राइवेट लिमिटेड रखा था। लेकिन बाद में मुंबई चले गए। और जब बिजनेस ग्रोथ करने लगा तो बाद में इसका नाम बदलकर Upstox रख दिया । यह AAP भारतीय यूजर को इतना पसंद आया की आज इस ऐप के डाउनलोड 10मिलियन से ज्यादा है और रिव्यू 4.5 ⭐ रेटिंग दे रखी है जो बहुत ज्यादा अच्छी होती है लोग इस ऐप पर काफी भरोसा करते है। और इस App को यूज करना भी काफी आसान है।
Upstox को भारत के जाने माने उद्योगपति और TATA ग्रुप के मालिक श्री रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे भारत के प्रमुख इन्वेस्टर्स से फंडिंग मिली हुई है। इन लोगो ने Upstox में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रक्षा है। इसी वजह से आज Upstox भारत देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी बन गई है।
Upstox किस देश की कम्पनी है
Upstox भारत देश की ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर कंपनी है । जहां पर 1 करोड़ से अधिक लोग शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, IPO, SIP में पैसे इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमाते है।
Upstox Wikipedia in hindi
Upstox Wikipedia in hindi
Upstox भारत देश की स्टॉक ब्रोकिंग कम्पनी है जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है। Upstox की शुरुवात 2009 में हुई थी। पिछले 12 सालो में upstox ने अपने यूजर को अच्छा प्रॉफिट कमाने में बहुत मदद की है जिसके कारण भारत में लोग Upstox पर काफी भरोसा करते है। इसीलिए आज Upstox हर रोज 7000 करोड़ करोड़ का कारोबार करता है।
Upstox ka owner kaun hai
Upstox का owner श्री रवि कुमार, कविता सुब्रमनियन, और श्रीनि विश्वनाथ है। Upstox के CEO श्री रवि कुमार है। अपस्टॉक्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इस कंपनी को इसके सह-संस्थापक RKSV Securities Pvt Ltd के द्वारा तैयार किया गया है।
Upstox से पैसे कैसे काम सकते है
आप ऑनलाइन Treding करके पैसे कमा सकते है या Upstox की लिंक से दूसरो को डाउनलोड करवा के प्रति डाउनलोड पर 400 से 800 रुपए तक कमा सकते हो।
निष्कर्ष
उम्मीद करता मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Upstox kaha ki company hai पढ़कर आप को अच्छा लगा हो। हमने इस आर्टिकल को संक्षिप्त में और साधारण शब्दों में लिखने का पूरा प्रयास किया है ताकि आप बेहतर से बेहतर जानकारी पा सको। इसीलिए हमने अधिक जानकारी के लिए अपस्टॉक Upstox wikipedia in hindi की वेबसाइट भी दे रखी है।
आखिर में यही बात कहूंगा कि अगर आप नौजवान है तो आप जरूर अपनी पॉकेट मनी से महीने के मात्र 100, 200 रुपए बचाकर Upstox में जरूर इन्वेस्ट करे। अगर आप जॉब करते है तो शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे और इन्वेस्ट करना शुरू कर ये आपके भविष्य में बहुत काम आने वाला है। और एक Sip जरूर करवाना ताकि आपका भविष्य में जरूरत पूरी हो सके।