Telegram kaha ki company hai – Telegram किस देश की कंपनी है

Spread the love

 

 

Telegram-kaha-ki-company-hai

 

आज बात करते है Telegram kaha ki company hai क्यूंकि टेलीग्राम भारत में दिनों दिन बहुत फेमस होता जा रहा है ओर खास तोर युवा पीढ़ी इस ऐप को बहुत ज्यादा काम में लेते है Google play store में टॉप लिस्ट Telegram App आता है । यह एक फ़्री ऐप है जिसे प्ले स्टोर पर 4.2 🌟 रेटिंग के साथ 500 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है जो मात्र 17 mb का ऐप है।  टेलीग्राम की सीधी टक्कर WhatsApp से है जो दुनिया का दूसरा सबसे पॉपुलर ऐप है परन्तु इस ऐप में कई ऐसे शानदार फीचर है जो आपको WhatsApp में भी नहीं मिलेगे इसी वजह से नौजवान पीढ़ी इस ऐप को काफी पसंद करती है तो चलिए जानते हैं। Telegram kis desh ki company hai

 

इस आर्टिकल में आगे पूरी जानकारी हासिल करेंगे कि आखिर कोन कोन से फीचर है जो watsp से भी बेहतर है। लेकिन अमूमन देखा गया की 90% यूजर ये नहीं जानते कि Telegram कहां की कंपनी है, Telegram kis desh ki company hai, telegraph ka Malik Kon hai, क्यूंकि पिछले साथ भारत सरकार ने सैंकड़ो चाइनीज ऐप को भारत से बाहर भगा दिया था । इस भारतीय यूजर के मन आशंका जरूर रहती है कि कहीं Telegram चाइनीज ऐप तो नहीं है।  तो आज हम टेलीग्राम के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे तो आप इस आर्टिकल के अंत तक जरूर पढ़े।

 

जरूर पढे

रियलमी देश की कंपनी है?

VIVO किस देश की कंपनी है?

POCO किस देश की कंपनी है ?

ONEPLUS किस देश की कंपनी है

 

Telegram क्या हैं? ( Telegram कहां की कंपनी है)

 

टेलीग्राम कहां की कंपनी है ये जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि टेलीग्राम क्या है :- टेलीग्राम एक इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स है इस ऐप में आप फोटो, वीडियो, डॉकोमेंट ओर फाइल्स बगेरह भेज सकते है इसके साथ साथ आप वीडियो ओर ऑडियो कॉल भी कर सकते है।मतलब टेलीग्राम हूबहू वॉट्सऐप का दूसरा विकल्प है। परंतु कई फीचर आपको watsp से भी बेहतर मिलते है

 

जेसे :- वॉट्सऐप ग्रुप में आप लिमिटेड लोगो को ही जोड़ सकते है वहीं टेलीग्राम में आप जितने मर्जी लोगो को जोड़ सकते है ओर चेनल भी बना सकते है जिससे लोग सर्च करके ग्रुप में या चेनल में ऐड हो सकते है जिसकी कोई लिमिट नहीं है मतलब लाखो में जुड़ सकते है। वॉट्सऐप में बहुत बड़ा mb का वीडियो नहीं भेज सकते ओर टेलीग्राम में आप पूरी फिल्म भेज सकते है। ये फीचर Telegram को WhatsApp से बेहतर बनाता है डिटेल में फीचर आर्टिकल के अंत में मिलेगे

 

 

Telegram kaha ki company hai 

अगर आप ये सोच रहे है कि Telegram एक चाइनीज ऐप है तो आप गलत सोच रहे है। एक टाइम था लोगो में अफवाह फेल रही थी कि टेलीग्राम भारतीय ऐप है ओर watsp को फेल करने के लिए लोगो ने भारतीय ऐप समझकर खूब डाउनलोड किया क्यूंकि लोगो के पास टेलीग्राम के बारे में स्टिक जानकारी नहीं थी लेकिन आज हम बता रहे है कि वर्तमान में Telegram App का संचालन सयुक्त अरब अमीरात की राजधानी  दुबई से होता है  लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि टेलीग्राम इसी देश का ऐप है तो

Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें

Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?

instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे  ?

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?

Telegram App किस देश का हैं

वैसे तो Telegram App russian देश की कंपनी है। इस ऐप की शुरुवात 14 अगस्त 2013 को रूस से हुई थी लेकिन रूस के स्थानीय आईटी नियमो को लेकर टेलीग्राम को वहां पर रहने की परमिट नहीं मिली तब टेलीग्राम के मालिक ने जर्मनी देश के न्यायलय में भी चक्र लगाए लेकिन बात नहीं बनी तो Telegram App की टीम को russia छोड़ना पड़ा था। ओर उसके बाद कभी लंदन तो कभी सिंगापुर तो कभी बर्लिन इस तरह से टेलीग्राम टीम घूमती रही ओर आखिर कर वर्तमान में टेलीग्राम की ऑफिशियल ऑफिस दुबई में स्थित है अब आप जान गए होंगे यह टेलीग्राम किस देश की कंपनी है

 

Telegram App का मालिक कोन है ?

Telegram-kis-desh-ki-company-hai

 

Telegram app का मालिक Nikolai Durov ओर उनके भाई Pavel Durov है  ये दोनों भाई रूस के रहने वाले है इस ऐप को विकसित करने हेतु पावेल डुरोव ने बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग किया था वहीं उनके भाई निकोलाई डुरोव ने Telegram App को विकसित करने के लिए तकनीकी योगदान दिया था । इस प्रकार 2013 में टेलीग्राम का निर्माण Nikolai Durov ओर Pavel Durov ने किया था। इससे इस जोड़ी ने रूसी देश की सोशल नेटवर्क वीके की स्थापना की थी तो आप जान गए होंगे की Telegram app का मालिक कौन है

Telegram App के बारेमैं अगर आप विस्तार से रिसर्च करना चाहते हैं तो आप विकिपीडिया पर जा सकते हैं

Telegram की स्थापन कब हुई ?

• Telegram की स्थापन मार्च 2013

 

 Telegram का मुख्यालय कहां पर है?

•  दुबई सयुक्त अरब अमीरात में है(परिचालन केंद्र)
लंदन , यूनाइटेड किंगडम (कानूनी अधिवास)

 

Telegram App का मालिक कोन है ? 

 

• टेलीग्राम ऐप के मालिक Nikolai Durov ओर Pavel Durov है।

 

Telegram App का सीईओ कोन है ?

 

• टेलीग्राम ऐप के सीईओ पावेल डुरोव है

 

 क्या Telegram इंडियन कम्पनी है ?

 

• नहीं टेलीग्राम एक russian कम्पनी है

 

Telegram कोन से देश का ऐप है?

 

• टेलीग्राम रूस देश का ऐप है लेकिन वर्तमान में डेवलपमेंट दुबई से होता है

 

 Telegram का निर्माता ( संस्थापक) कोन है ?

 

• टेलीग्राम का निर्माता Nikolai Durov ओर Pavel Durov ह

 

 टेलीग्राम लॉन्च कब हुआ ?

 

• टेलीग्राम साल 2013 में लॉन्च हुआ था।

 

Telegram official website :-  https://telegram.org/

Telegram App के Features क्या हैं?

Telegram App में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स है जिसकी वज़ह से इस ऐप को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग बनाती है अगर आप जानना चाहते है तो जरूर पढ़िए

 

• Telegram App Cloud based technology पर काम करता है इसका मतलब है कि आप इस ऐप से जितना चाहे डाटा प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे आपके मोबाइल फोन की स्टोरेज पर कोई फर्क नहीं पड़ता 


• telegram में आप चेनल बना सकते है ओर जिसमे आप अपनी यूट्यूब, फेसबुक ओर ब्लॉग कि audience को एक जगह जोड़ सकते है ओर वहा पर आप अपने ब्रांड या YouTube वीडियो का प्रमोशन कर सकते है


• Telegram App बहुत ही sefe ओर सिक्योर ऐप है इसका प्रत्येक मेसेज highly encrypted होता है।


• टेलीग्राम दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स के मुताबिक मेसेज को बहुत तेजी से deliver करता है।


• टेलीग्राम पर कोई भी मीडिया फाइल जेसे वीडियो या कुछ ओर फाइल को भेजने में size की कोई लिमिटेशन नहीं रखता इसका आप बड़ी से बड़ी files को Telegram पर आसानी से शेयर कर सकते है


• टेलीग्राम में आप एक चेनल में  2 लाख मेंबर जोड़ सकते है।

इतने शानदार फीचर्स आपको WhatsApp या किसी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको उपलब्ध नहीं होता

निष्कर्ष

हिंदी गुल्लक के पाठको आशा करता हूं कि आज का हमारा आर्टिकल telegram kaha ki company hai पढ़कर आपको बहुत सारी जानकारी  मिली होगी ओर आप अब आप जान गए होंगे कि Telegram किस देश की कंपनी है, ओर Telegram का मालिक कोन है।

हम किसी भी प्रकार से Telegram App का प्रमोशन नहीं करते हैं ओर इस आर्टिकल में दी गई जानकारी की सत्यता की गारंटी भी नहीं देते क्यूंकि समय समय पर बदलाव होते रहते है ये जानकारी अभी के लिए थी परन्तु hindigullak की कोशिश रहेगी कि आर्टिकल समय समय पर अपडेट करके जानकारी आप तक सही पहुंचाने में कामयाब रहे।


अगर आपको हमारा आर्टिकल Telegram kaha ki company hai पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तो को facebook ओर watsp के माध्यम से जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके कि Telegram कहां की कंपनी है, Telegram kis desh ki company hai

 

 

धन्य वाद

Team :-  hindigullak.com

 


Spread the love