Syska kaha ki company hai – Syska कहां की कंपनी है

Spread the love

 

 

Syska kaha ki company hai ? Syska कहां की कंपनी है?

Syska-kaha-ki-company-hai

 

आज के लेख में बात करेंगे syska kaha ki company hai, वैसे तो Syska ब्रांड से दो कंपनी कार्यरत है लेकिन हम बात करेंगे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आइटम निर्माता syska led के बारे मेंSyska कंपनी के product आजकल बाजारों में बहुत ज्यादा देखने को मिलते है। लेकिन ये कंपनी Led बल्ब से लोकप्रिय हुई है जो घरेलू बिजली की 90% बचत करने में सफल हुई है। आजकल एलईडी लाइट प्रत्येक घर ऑफिस कारखानों में अकसर देखने के मिलती है जिसकी वजह बिजली की बचत और शानदार डेकोरेटेड करने में हमारी मदद करती है। इसलिए आजकल हमारे hindigullak.com के पाठक भी हमसे पूछ रहे है की इतनी लोकप्रिय Syska कहां की कंपनी है, syska का मालिक कौन है।

 

Dell किस देश की कंपनी है \

Syska अपने बिजनेस को समूचे भारत में ग्राहकों को घर के अंदर और आउटडोर सजावट के लिए एलईडी लाइटिंग का बेहतरीन Syska product निर्माण करती है। Syska कम्पनी अपने ग्राहकों LED लाइट्स प्रदान करती है जिससे  ऊर्जा बचत और विश्वसनीय प्रकाश व्यवस्था का भरोसा दिलाते है। ओर साथ ही साथ घरों में लगी लाइट से बिजली के खतरा से बचाने पर ध्यान केंद्रित करता है। Syska अपने ग्राहकों को बिजली की लागत कम करने और Syska कम्पनी का product कम कीमत में शो रूम से उपलब्ध करवाने में काफी शानदार काम किया है इसी वजह से आज Syska company इतनी लोकप्रिय तो चलिए जानते हैं Syska kaha ki company hai

 

क्या आपने ये पढ़ा

 

 

Syska kaha ki company hai ? Syska कहां की कंपनी है?

 

Syska एक भारतीय विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी है। जिसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में स्थित है। कंपनी अपने धरातल तले विद्युत से जुड़े बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का निर्माण करती है जिसे हम हमारे दैनिक जरूरतों के लिए इस्तेमाल करते है। जैसे Syska एलईडी लाइट, पर्सनल केयर, वायर और केबल से लेकर और भी कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है जिसे हम लेख के अंत में आपको बताएंगे।

 

 

Syska कंपनी का मालिक कौन है ? Syska company owner

 

Syska कंपनी का मालिक (owner) राजेश उत्तमचंदानी है जो वर्तमान में इस कंपनी के निदेशक भी है। राजेश उत्तमचंदानी हमेशा नवाचार और विकास को ध्यान में रखते हुए Syska कम्पनी को विकसित करने के लिए आक्रामक रणनीति का उपयोग करते है इसलिए ये कहना कतई गलत नही होगा कि राजेश उत्तमचंदानी syska कंपनी की रीढ़ की हड्डी है। इसी वजह से Syska भारत का नंबर 1 LED ब्रांड बन गया

Syska कंपनी की स्थापना साल 1989 में स्वर्गीय जीवन उत्तमचंदानी ने  ‘गुरु नानक मार्केटिंग’ नाम से पुणे महाराष्ट्र में की थी। ओर इस कंपनी का ऑफिशियल नाम श्री संत कृपा प्राइवेट लिमिटेड ( Syska ) है।

जीवन उत्तमचंदानी जी के निधन के बाद उनके सुपुत्र गोविंद और राजेश उत्तमचंदानी Syska गुरु को संचालित कर रहे है।

संत कृपा प्राइवेट लिमिटेड ( Syska ) ने बाजार को जरूरत ओर मांग को देखते हुए Syska grup को भारत में एक बहुत ब्रांड बनाया है।

 

Is Syska indian company ? क्या Syska भारतीय कम्पनी है ?

 

Syska एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो लाइटनिंग उत्पाद, एक्सेसरीज़ और उपकरण प्रदान करती है। syska कंपनी के पूरे भारत में 75 कार्यालय ओर 3500 से अधिक कर्मचारी काम करते है ओर भारत में 3 शिरवाल, रबाले और चाकन विनिर्माण इकाइयाँ ( कारखाने ) स्थापित है। जहां पर बनाते गए उपकरण पूरे भारत में निर्यात होते है। तो आप जान गए होंगे कि Syska kis desh ki company hai

syska company details । Syska कम्पनी का इतिहास

 

• गुरुनानक मार्केटिंग (Syska) कंपनी ने शुरुवात में टी-सीरीज़, वीसीआर और ऑडियो कैसेट वितरण करने का काम करती थे। 1997 में कंपनी ने Nokia कम्पनी के साथ साझेदारी की

• 2006 तक आते आते कम्पनी ने samsung उपकरणों का वितरण किया ओर साथ में साल 2006 में Syska Group की प्रमुख कंपनी Syska Appliances का गठन किया।

• 2009 में Syska ने कैमरा और मोबाइल फोन में युज करने वाले मेमोरी कार्ड का निर्माण करना शुरू किया ओर 2012 में Syska ब्रांड ने अपना मोबाइल एक्सेसरी ब्रांड लॉन्च किया।

• इस तरह 2012 में Syska LED लाइट्स प्राइवेट लिमिटेड स्थापित हुई ओर 2016 में कंपनी ने पर्सनल ग्रूमिंग लॉन्च किया।  तब से कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और लाइटिंग उत्पादों के निर्माण में भारतीय बाजार में अपना एक नाम ओर स्थान बनाया जो आज किसी पहचान के मोहताज नही है

Syska company product name list। Syska कम्पनी के उपकरण नाम

• एलईडी बल्ब

 

• एलईडी ट्यूब लाइट्स
• तार और केबल
• पावर बैंक
• इयरफ़ोन और हेडफ़ोन
• यात्रा अनुकूलक और कार चार्जर
• ब्लूटूथ हेडसेट
• वायरलेस स्पीकर
• बाल सीधे करने वाला उपकरण
•  बाल सुखाने वाला
•  ट्रीमर पुरुषों और महिलाओं
•  स्मार्ट वियरेबल्स

इस प्रकार के उपकरण Syska कंपनी के द्वारा बनाए जाते है।

 

Syska headquarters,  Syska कंपनी मुख्यालय कहां है

सिस्का हाउस, प्लॉट नं। 89, 90, 91; लेन नं। 4,
क्रमांक 232/1+2, साकोर नगर,
ऑफ एयरपोर्ट रोड, लोहेगांव, पुणे 411014
Syska कम्पनी वेबसाइट
 
 

Syska customer care number

1800-102-8787

समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे IST (सोम-शनि)

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आप अब जान गए की Syska kaha ki company hai, हमने इस आर्टिकल में सिसका कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करनवाने की पूरी कोशिश की है, हम किसी भी कंपनी या ब्रांड का परमोशन नही कर रहे है। hindigullak.com अपने पाठको को जानकारी देने के लिए लेख लिखता है न ही किसी कंपनी की सत्यता की गारंटी लेते ।

 

में आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आसी होगी। इस आर्टिकल ( Syska कहां की कंपनी है) से सम्बन्धित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो बेझिझक आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है तो facebook, ओर WhatsApp ke माध्यम से अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सके कि आखिर Syska किस देश की कंपनी है,( Syska kaha ki company hai )

धन्यवाद

Team :- hindigullak.com


Spread the love