Starlink Internet project Kya hai Hindi (स्टारलिंक इंटरनेट प्रोजेक्ट क्या है हिंदी में), Elon Musk starlink

Spread the love

 

Jio को टकर देने भारत आ रहा है Starlink internet project

स्टारलिंक इंटरनेट क्या है हिंदी में

 

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट प्रोजेक्ट क्या है (what is Starlink project)

दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टारलिंक इंटरनेट के बारे में। जो आने वाले समय में भारत में धूम मचाने वाला है और इस खबर से jio Reliance के हाथ-पांव फूल गए

 

amazon

 

Starlink Satellite internet kya hai Hindi me,  स्टारलिंक इंटरनेट की स्पीड क्या है, स्टारलिंक इंटरनेट केसे काम करेगा। इन सभी बिंदुओं के बारे में पूरी जानकारी पढेगी।

 

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट = आज के युग में इंटरनेट के बिना सब कुछ अधूरा लगता है। भारत में इंटरनेट की गति की बात करे तो हाल ही में कुछ अच्छा नहीं है। इंटरनेट की गति अगर अच्छी नहीं हो तो हम सबको बहुत ही बुरा लगता है। इसी इंटरनेट की गति पर हम आज इस लेख में बात करेंगे।

 

NDA Full Form in hindi

उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले है?

राजस्थान में कुल कितने जिले है?

भारत में केंद्र शासित प्रदेश कितने है

 

 

 

इसी भारत में जब जियो रिलायंस (jio Reliance ) ने डिजिटल क्रांति में अपने कदम रखे तब से अन्य टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब हुई है। लेकिन एक जेसे दिन किसी के नहीं रहता। अब jio को टक्कर देने के लिए Starlink इंटरनेट प्रोजेक्ट जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। ओर अब jio की भी हालत इसी तरह होने वाली जेसे Airtel Vodafone या Idia की हुई थी ।साल 2014 में।

 

स्टारलिंक इंटरनेट बनाम jio

 

 


क्या है स्टारलिंक इन्टरनेट सर्विस ?(What is starlink Internet project?)

 

स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा ह जो उपयोगकर्ता को ब्रोंडबेंड इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। इस सेवा में नेटवर्क के लिए टॉवर की जरूरत नहीं पड़ेगी इस स्टारलिंक परियोजना में घर पर एक एंटीना की तरह दिखने वाला यंत्र लगेगा जो एयरलाइं स से कनेक्ट होगा ओर आपको इंटरनेट मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें नेटवर्कक के लिए टॉवर का झंझट नहीं होगा।

 

इस स्टारलिंक इंटरनेट से फायदा यह होगा कि देश भर में दूर दराज ग्रामीण इलाके जांहा पर नेटवर्क की बहुत अधिक समस्या होती है, वहां पर इंटरनेट सेवा को पहुंचाया जा सकता है। कंपनी ने अबतक लगभग 1000 चीनी लॉन्च लॉन्च किया है ओर जाहिर सी बात है भविष्य में ओर भी लॉन्च लॉन्च करेगी।

 

शिक्षक दिवस पर 10 लाइन हिंदी में

मातृ दिवस पर निबंध हिंदी में

ताज महल पर निबन्ध हिंदी में

महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध 

 

 

Elon musk एक बहुत बड़ा अमीर बिजनेस मैन है कि वे चाहते हैं कि दुनिया भर के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिले। ओर हाई स्पीड इंटरनेट के लिए सैमसंग नेटवर्क का होना जरूरी है। इसी सैमसंग के जरिए जमीन के लोगो को इंटरनेट दिलाया जा सकता है।

 

Elon Musk ब्लूटूथ इंटरनेट सेवा को बड़े पैमाने पर पेश करने जा रहा है। अकेले मास्क की SpaceX कंपनी जो स्पेस में सैटेलाइट लॉन्च करती है उसी तरह की इंटरनेट इंटरनेट सेवा को कंपनी ने स्टारलिंक नाम दिया है।

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट की गति

 

 

 

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट की कीमत?

 

  स्टारलिंक एक प्राईवेट कंपनी ह ओर उसके मालिक है एलोन मस्क ओर ये लोग करते हैं बिजनेस। तो जाहिर सी बात है कि वह लोग इंटरनेट बेचकर पैसा कामना चाहते हैं। ये तो नहीं नहीं की सरकार की स्कीम ह जो फ़्री में मिलेगी जेसे अभी covid19 की वैक्सीन फ़्री में लग रही है सबको।

 हाई स्पीड इंटरनेट के लिए अंतरिक्ष में प्लास्टिक प्रेषित होगा तो उन पर पैसे लगेगे ओर वो पैसे रिकवर भी अपने यूजर से करेंगे। तो जाहिर सी बात है कि इंटरनेट फ़्री तो नहीं करेंगे जेसे जियो ने शुरुवात में 6 महीने के लिए यूजर को फ़्री दी गई थी।

 भारत में इस इंटरनेट सेवा के अभी तक प्री बुकिंग में 99 डॉलर ले रही है यानी लगभग 7000 हजार रुपये। हो सकता है आने वाले समय में ये सबसे सस्ता हो जाए।

 

सुबह होने से पहले फांसी क्यों दी जाती है । अगर आपके मन में सवाल है तो जरूर पढ़िए

 

 

Elon musk कोन है? (Who is Elon Musk?)

एलोन कस्तूरी कोन है

 

 

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk  के जीवन पर प्रकाश डालते हैं एलोन मास्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ थाउनके पिता का नाम एरोल मस्क था ओर वे एक इंजीनियर थे।

 

Elon Musk बचपन से ही बुद्धिमान ओर किताबो में रुचि रखने वाले बच्चो में रहे ।12 साल की उम्र में एलोन ने एक कंप्यूटर गेम बना दिया जो उस वक्त एक कंपनी ने 500 डॉलर में खरीदा था तो आप समझ सकते हैं कि कितने माइंडेड थे Elon musk

 

एलोन मस्क (Elon musk) दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं। 2021 में उनकी संपति 184 बिलियन ह। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक (टेस्ला इंक) और स्पेसएक्स (स्पेसएक्स) के सीईओ हैंएलोन musk के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस सूची को क्लिक करें 

स्टारलिंक इंटरनेट स्पीड क्या होगी

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट स्पीड क्या होगी?

 

इंटरनेट इंटरनेट परियोजना के तहत देश के सभी क्षेत्रों में उच्च स्तर की इंटरनेट सेवा को पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए स्पेसएक्स ने अभी तक 1000 इलेक्ट्रॉनिक्स लॉन्च कर चुकी ओर 2027 तक 12000 एचटीसी लॉन्चिंग की तियारी में है।

300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी

स्टारलिंक इंटरनेट परियोजना

 

 

 

Elon musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरुवात में 50 से 150 mbps की स्पीड देने का दावा किया है। साथ में ये भी दावा किया है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद स्पीड बढ़ाकर 300Mbps तक कर दी जाएगी । बाकी ये दावा किस हद तक साबित होंगे ये अभी कहना मुश्किल है।

 

Google pay किस देश की कंपनी है?

Zomato कहां की कंपनी है

Myntra किस देश की कंपनी है

Amazon किस देश की कंपनी है?

Flipkart किस देश की कंपनी है?

Instagram किस देश की कंपनी है?

 

 

Starlink internet सर्विस कब शुरू होगी भारत में

 

भारत में starlink को अगले साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ कि अगले साल कब लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Starlink की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी प्री बुकिंग की शुरुवात हो चुकी है।

 

5G और स्टारलिंक इंटरनेट में बेहतर कौन ?

 

5 जी इंटरनेट

 

 

आज के समय प्रत्येक आदमी के लिए जेसे WhatsApp, Facebook, YouTube, Netflix आदि उपयोग करते हैं लेकिन इसके लिए   4जी सेवा काफी अच्छी सेवा दे रही । परन्तु कई काम ऐसे भी हैं जिनके लिए 5जी तकनीक कि जरुरत पड़ती है ओर आपको मालूम होना चाहिए कि 4जी की तुलना में 5जी की सेवा 100 गुना तेज ह । लेकिन ये सब वहीं पर लागू होंगी जहां नेटवर्क की प्रॉब्लम ना हो । Starlink इंटरनेट उस जगह के लिए बेहतर ह जहा दूरदराज ग्रामीण इलाके में नेटवर्क की समस्या बहुत ज्यादा है । starlink सर्विस धरती पर कहीं भी इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस कवरेज में बेहतर सेवा देना का वादा करती हैं। तो जाहिर सी बात है वर्तमान में इसकी जरूरत तो ह।

 

WhatsApp को टकर देने आ गया Sandes app जरूर पढ़े

 

 

 

Jio Reliance ओर Starlink की होगी टकर

Jio Reliance

 

 

अगर Elon musk के अपने Starlink project को भारत में अनुमति मिल जाती हैं तो तो jio को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इन दोनों के बीच  कम्पिटीशन होने वाला है। ओर कम्पनियों के आपस की टकर में जाहिर सी बात है आम आदमी को फायदा होने वाला है। जब jio भारत में लॉन्च हुआ था उस वक्त यूजर को बहुत फायदा मिला था ये आप केसे भूल सकते हो।

 

SpaceX भारत में क्यों ?

स्टारलिंक जापानी इंटरनेट स्पेसएक्स

 

दोस्तो कोई बड़ा बिजनेस ब्रांड सबसे पहले क्या देखते है वो देखता है वहा की जनसंख्या ओर क्षेत्रफल । ओर भारत में ये दोनों बहुत ज्यादा है। भारत की भौगोलिक स्थति भी भिन्न भिन्न है इसके वजह से गांव ढाणियों ओर पहाड़ी क्षेत्र में आज भी इंटरनेट सर्विस की बहुत ज्यादा समस्या है । क्युकी काई क्षेत्र ऐसे ह जहां पर मोबाइल टावर लगाना असंभव है

 विश्व इकोनोमिक फोर्स (WEF) के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष अगस्त 2019 तक भारत में 45 प्रतिशत लोगों के पास इंटरनेट की नहीं है। ये खाली जगह स्पेसएक्स को काफी खटक गया है

 

स्टारलिंक प्री बुकिंग

 

 

 

कंपनी ने कहा है कि यह सेवा ‘पहले आओ पहले पाओ’ यानी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएगी। बुकिंग की जानकारी के लिए आप यहां पर क्लिक करें

 

निष्कर्ष

 

 दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको Starlink internet Kya Hindi me लिखी गई पोस्ट पसंद आई होगी। ओर मेरा निष्कर्ष यही है कि समय के अनुसार स्टारलिंक इंटरनेट की भारत के गांव ढाणियों की तरफ दूर क्षेत्र क्षेत्र में जरूरत है जहां पर आज भी लोग इंटरनेट के लिए तरसते हैं। ओर ये जरूर कह रहे हैं कि इसकी योग्यता में सुधार हो जाएगा तो बहुत अच्छी बात होगी। उस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमसे संपर्क जरूर के साथ।

 

 

धन्यवाद

 

 

,starlink in hindi,starlink elonmusk,elon musk,spacex launch,internet,starlink spacex in hindielon musk starlink internet,starlink internet speed,starlink plans india,starlink project,spacex,starlink india,starlink india price,internet,starlink project in hindi,starlink project spacex,starlink internet price in india,starlink project elon musk,elon musk starlink project in hindi,starlink project free internet,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Spread the love