Snapdeal kaha ki company hai ? स्नैपडील कहां की कंपनी है ?
पता है snapdeal kaha ki company hai क्योंकि आजकल समय ऑनलाइन शॉपिंग करने का है और हर कोई चाहता है की घर बैठे एक क्लिक में हमारा समान हमारे घर के दरवाजे पर हो। क्योंकि कोरोना महामारी के बाद तो ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। भारत में online shopping के कई ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो अपने अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो चुकी है , जैसे Amazom, Flipkart, Myntra और Snapdeal। Snapdeal पर आपको हर प्रकार का घरेलू समान उपलब्ध हो जाता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम Snapdeal से जुड़े आपके स्वालों के जवाब लेके आए है जैसे Snapdeal kaha ki company hai, इसका मुख्यालय कहां है ओर Snapdeal का मालिक कौन है ओर भी कई दिलचस्प बातें जो आपको जाननी जरूरी है।
स्नैपडील की शुरुवात हुए को ज्यादा समय नहीं हुआ और फिर भी भारत की सबसे अग्रणी ई-कॉमर्स वेबसाइट को टक्कर देने में काफी सक्षम है। Snapdeal भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बाजार में से एक है। Snapdeal वर्तमान में mobile, टैबलेट, कंप्यूटर, महिलाओं के फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, खेल, फिटनेस, गेमिंग ओर दैनिक जरूरतों के समान जेसी 3 करोड़ से अधिक उत्पादों को पेशकश करता है। Snapdeal भारत के लगभग 6000 से अधिक शहर और कस्बों में अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी करता है। वर्तमान में Google play store पर Snapdeal के 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जब कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट इतनी विकसित और विकासशील हो तो हर कोई जानने का इच्छुक होता है और इनसे जुड़ने का इच्छुक होता तब वो जानने की कोशिश तो जरूर करेगा की स्नैपडील कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है ओर इसका नेट वर्थ कितना है।
यह भी पढ़े
Instagram किस देश की कंपनी है?
Snapdeal kaha ki company hai ? स्नैपडील कहां की कंपनी है ?
Snapdeal ( स्नैपडील) भारत देश की ई-कॉमर्स कंपनी है जो विक्रेता का समान खरीददार तक पहुंचाने का काम करती है। यानी की snapdeal ई-कॉमर्स वेबसाइट है और इसी नाम से Google play store पर App भी मौजूद है। स्नैपडील की स्थापना 4 फरवरी 2010 को नई दिल्ली में हुई थी। शुरुवात में स्नैपडील दैनिक मामलो के मंच के रूप कर करती थी लेकिन सितम्बर 2011 में ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तरह विस्तार किया और देखते ही देखते बड़ी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को टक्कर देने में कामयाब रही। तो आपको जानकारी ये खुशी हुई होगी की Snapdeal एक स्वदेशी कंपनी है जो amazom ओर flipkart जैसे दिग्गजों की रेश में शामिल है। उम्मीद है आप जान गए की Snapdeal kaha ki company hai।
Snapdeal की खास चर्चित खबर
जून 2011 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शिवनगर नाम के छोटे से गांव में पानी की कमी को देखते हुए Snapdeal ने उस गांव में 15 हेडपंप लगवाए थे जिसकी खुशी शिवनगर के वाशियो को इतनी ज्यादा हुई की वहां के लोगो ने वोट देकर अपने गांव का शिवनगर से बदलकर स्नैपडील डॉट कॉम नगर रख दिया गया। जो उस वक्त काफी चर्चा मे रहा था
यह भी पढ़े
Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें
Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Whatsapp किस देश की कंपनी है ?
Snapdeal ka Malik kaun hai ? स्नैपडील का मालिक कौन है ?
Snapdeal का मालिक कुणाल बहल और रोहित बंसल है। इन दोनो ने मिलकर 2010 में snapdeal की स्थापना की थी। ये दोनो इससे पहले द व्हार्टन स्कूल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के पूर्व छात्र थे। अपनी शिक्षा समाप्त करने के उपरांत इन दोनो ने साथ मिलकर कंपनी की शुरुवात की थी। । Kunal bahal दिल्ली के रहने वाले है और रोहित बंसल मलोट, पंजाब के रहने वाले है।
• Snapdeal kis desh ki company hai?
• Snapdeal का मुख्यालय (headquarter) कहां पर है?
आप गूगल मैप्स पर स्नैपडील ऑफिस देख सकते है। https://goo.gl/maps/tFt8GTmzja92
• Snapdeal का मालिक कौन है ?
अगर आप स्नैपडील में नौकरी करना चाहते है वो भी डिग्री ओर अनुभव के अनुसार तो आप दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे आप snapdeal वेबसाइट पर के उस पेज पर जा सकते है जहां पर कंपनी ने अपने नियम और शर्ते दे रखी
Snapdeal customer care number
आप snapdeal पर क्लिक करके सीधे उनके वेबसाइट पर जा कर अपनी समस्या बता सके है या दिए गए नंबर पर WhatsApp पर चैट कर सकते है।
तो दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आज आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे Snapdeal kaha ki company hai । इस आर्टिकल में मेने आपको बहुत ही मेहनत से सरल भाषा में Snapdeal कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई हों।
अगर आपको ये आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर इससे जुड़े कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना hindigullak.com जल्द से जल्द आपके स्वालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगा। ओर हा ये आर्टिकल अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की snapdeal कहां की कंपनी है? ओर स्नैपडील का मालिक कौन है?
धन्यवाद
Team :- hindigullak.com