सरिया का रेट आज का – sariya ka price today 2023

Spread the love

साथियों सरिया का इस्तेमाल हम लोग घर की छत बनाने मे करते है । लेकिन क्या आपको पता है sariya ka price today क्या चल रहा है ।  आज के मार्केट भाव मे हम सरिया का रेट आज का बताएंगे ।  हमने यहाँ पर कई कॉम्पनियों के सरिया के भाव पर रिसर्च की है जिसमे हमने सभी कॉम्पनी के भाव अलग अलग नजर आए है और प्रत्येक राज्य के भी अलग देखने को मिले

sariya ka rate today – सरिया का रेट आज का 

वर्तमान मे सरिया के रेट मे काफी गिरावट देखने को मिल रही है ।  लेकिन कुछ घटिया कंपनी के सरिया भी मार्केट मे मोजूद है जो कबाड़ी के लोहे को पिघलाकर उससे खराब कवालिटी का सरिया बनाकर लोगों को बेच रहे है तो इससे सावधान रहने की जरूरत है ।  आप सरिया खरीदने से पहले उसके बारे जानकारी जरूर लेना ।

सरिया का 6 से 7 कवालिटी मिलती है जिसमे 6 mm, 8 mm, 10 mm, 12mm, 16 mm, 20 mm, 25 mm इस तरह के सरिया की साइज़ होती है जो अलग अलग प्रोजेक्ट मे इस्तेमाल होती है । घर की छत मे 10 और 12 mm सरिया काम मे लिया जाता है तो हम इस आर्टिकल मे सिर्फ यही दो साइज़ जिसे आम बोलचाल भाषा मे 3 सूत 4 सूत सरिया बोल जाता है

सरिया का भाव वेसे तो प्रत्येक राज्य का अलग अलग होता है।  लेकिन हम यहाँ पर भारत की राजधानी दिल्ली के sariya ka rate today लगभग 65 रुपये के आस पास चल रहे है  ।

यह भी पढे 

Steel कितने रुपये किलो है 

पीतल कितने रुपए किलो है? 

सरिया क्या भाव है

Copper कितने रुपये किलो है 

लोहा कितने रुपये किलो है 

sariya ka price today

साथियों अभी समय मे sariya ka price today की बात करे तो इस साल का सबसे निचले स्तर पर है ।

  • 8 MM सरिया का रेट  65.80 रुपये किलो है 
  • 10 MM सरीय का रेट 65.49 रुपये किलो है 
  • 12 MM सरिया का रेट 64.42 रुपये किलो है 

इस sariya ka price today इस साल का सबसे कम प्राइस है ।

8,10,12 MM सरिया का इस्तेमाल अमूमन आम आदमी अपने घर बनाने मे करते है तो आज ही अपने नजदीकी बाजार मे सरिया के भाव का पता करे और जल्द से जल्द सरिया खरीदने का प्रयास करे अन्यथा अब वापस सरिया का प्राइस बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे है ।

 

धनवाद 


Spread the love