About Royal Enfield in hindi
अगर आप भी ये जानने के इच्छुक है कि royal enfield kaha ki company hai तो आप सही जगह आए हो क्यूंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी ओर जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको जानकर अच्मभा होगा कि भड़ भड़ भड़ भड़ की भारी आवाज में चलने वाली रॉयल एनफील्ड कम्पनी की शुरुवात 1851 में सिलाई करने वाली सुई से हुई है। लेकिन बाइक बनाने का काम 1901से शुरू किया ओर 1950 में आते आते दुनिया भर में अपना लोहा मानव चुकी थी । रॉयल एनफील्ड ने 1901 में पहला मोटरसाईकिल बनाया था।
Royal Enfield kaha ki company hai
Royal-enfield |
Royal Enfield को भारतीय सेना ओर पुलिस सबसे ज्यादा युज करते है। ओर Royal enfield दुनिया का सबसे पुराना ब्रांड है। कम्पनी मोटरसाईकिल से पहले सायकल बनाती थी लेकिन लोगो के पेशन ओर जरूरत को देखते हुए समय अनुसार मोटर वाहन बनाना शुरू कर दिया। जो आज बुलेट के नाम से जानी जाती है। royal enfield का लुक बहुत शानदार है ओर जब बुलेट रोड़ पर चलती है तो देखने वाले के मन इसकी सवारी करने की इच्छा जरूर होती है। अगर आप रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल खरीदना चाहते हो या आप बुलेट के फेन हो तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर royal enfield कहाँ की कंपनी है आज के इस आर्टिकल में हम royal enfield के बारे में विस्तार से जानेंगे।तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।
Royal Enfield किस देश की कंपनी है । Royal Enfield belongs to witch country
Royal enfield एक भारतीय मोटरसाईकिल निर्माण कम्पनी है। जिसका मुख्यालय चेन्नई तमिलनाडु भारत में है। लेकिन इससे पहले यह एक ब्रिटिश कम्पनी थी। लेकिन 1955 में इस कम्पनी ने भारत मद्रास मोटर्स के साथ मिलकर बाइक बनना शुरू किया था लेकिन कामयाब नहीं हो पाई ओर 1971 तक आते आते कम्पनी दिवालिया होने के कारण बन्द हो गई थी। ओर मोक का फायदा उठाकर भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने 1999 में royal Enfield पर कब्जा कर लिया। ओर इसी नाम से बाइक बनना शुरू कर दिया। परंतु लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अधिकारिक तोर पर रॉयल एनफील्ड नाम का अधिकार मिला। वर्तमान में ब्रिटेन के साथ साथ दुनिया भर भारत अपनी बाइक निर्यात करता है।
यह भी पढ़े
KTM बाइक किस देश की कंपनी है ?
रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट royenfield.com
Royal Enfield का मालिक कौन है
Royal Enfield का मालिक Eicher motors है। आयशर मोटर्स वाहन निर्माता कंपनी है जो ट्रक बस ट्रैक्टर का निर्माता है। जिसने 1999 में रॉयल एनफील्ड को खरीद लिया था। यह कम्पनी डिफरेंट लुक के साथ बाजार में नई नई बुलेट लॉन्च करती है जो प्रेमी युगल को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।
आयशर मोटर्स के मालिक श्री सिद्धार्थ लाल
हमने आपको रॉयल एनफील्ड के बारे जरूरी जानकारी में बताई है अगर आप विस्तार से जानना चाहते हो तो विकिपीडिया पर जा सकते है।
बुलेट बाइक कौन सी कंपनी बनाती है
बुलेट बाइक Royal Enfield कंपनी बनाती है। और यह एक भारतीय कंपनी है । Royal Enfield का मालिक आयशर मोटर्स है ।
Royal Enfield कंपनी का मुख्यालय कहाँ पर है
Royal Enfield कंपनी का मुख्यालय चैन्नई तमिलनाडु मे है लेकिन शुरुवात मे यह एक ब्रिटिश कंपनी हुआ करती थी
Royal Enfield price in india – रॉयल एनफील्ड की कीमत
रॉयल एनफील्ड की कीमत की बात करे तो ये बाइक बहुत ज्यादा महंगी मोटरसाईकिल है क्यूंकि इसकी एक बाइक की price से आप प्लेटिना की दो बाइक खरीद सकते है। वर्तमान में royal Enfield ki सबसे सस्ती बाइक royal Enfield bullet 350 है जिसकी कीमत ओर सबसे महंगी bike रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जिसकी कीमत 3.13 लाख तक है । तो चलिए जानते है डिटेल में पूरी जानकारी।
Royal Enfield आर्मी बाइक |
Royal Enfield बुलेट 350 price रु 1.34 – 1.55 लाख
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 price
रु. 1.72 – 1.98 लाख
रॉयल एनफील्ड हिमालयन price
रु. 2.01 – 2.08 लाख
रॉयल एनफील्ड उल्का 350 price
रु. 1.84 – 1.99 लाख
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 price
रु. 2.75 – 2.97 लाख
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 price
रु. 2.91 – 3.13 लाख
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली
रु. 1.34 – 1.55 लाख आगे
अगर आपको royal enfield के modal or price के बारे में डिटेल में संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाईट पर क्लिक कर के जान सकते है
• भारत आजाद होने के बाद सरकार ने देश की सीमा पर गस्त करने हेतु भारतीय सेना के लिए जबरदस्त बाइक जरूरत थी तो 1954 में रॉयल एनफील्ड को उपयुक्त मोटरसाईकिल के रूप में चुना गया 1955 56 में भारतीय सेना ने 350cc की 800 रॉयल एनफील्ड बाइक का ऑर्डर दिया तब मद्रास मोटर्स ने इस डिमांड को पूरा करने में कामयाब रही। जो आज तक भारतीय सेना ओर पुलिस बुलेट का प्रयोग करती है।
• रॉयल एनफील्ड कम्पनी बाइक बनाने से पहले सायकल ओर एनफील्ड रायफल बनाने का काम करती है
• Royal Enfield जापान, अमेरिका सहित दुनिया भर में 42 देशी में अपनी बाइक सप्लाई करती है।
• रॉयल एनफील्ड बाइक का प्रत्येक पार्ट रोबोटिक सिस्टम से त्यार होते है लेकिन पेट्रोल टंकी का पेंट चेन्नई के एक ही परिवार के लोग हाथ से करते है ये है ना मजेदार बात।
• भारत में रॉयल एनफील्ड 350 सबसे पुरानी ओर सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक है
Importent questions about royal Enfield
ट्रेडिंग टॉपिक रॉयल एनफील्ड के बारे में पूछे जाते है।
Q. बुलेट का मालिक कोन है?
A. बुलेट का मालिक “Eicher motors”
Q. रॉयल एनफील्ड की स्थापना कब हुई?
A. रॉयल एनफील्ड की स्थापना 1955 में हुई
Q. Royal Enfield का owner कोन है?
A. Eicher motors
Q. रॉयल एनफील्ड कोन से देश की कंपनी है?
A. रॉयल एनफील्ड एक भारतीय कम्पनी है
Q. रॉयल एनफील्ड की कीमत क्या है?
A. सबसे सस्ती बाइक= रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
Rs.1.34 – 1.55 लाख*
Q. रॉयल एनफील्ड को सबसे महंगी bike कोन सी है
A. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 = 3.16लाख
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल royal enfield kaha ki company hai आप लोगो को पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करना ताकि वो भी जान सके royal enfield के बारे में। इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना
साथियों इसी तरह के बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे hindigullak.com ब्लॉग से जुड़ सकते है । हम आपको भरोसा दिलाते है की आपको कभी निराश नहीं करेंगे
धन्यवाद
Team :- hindigullak.com