Rolex कम्पनी का मालिक कौन है – Rolex kaha ki company hai

Spread the love

नमस्कार दोस्तो क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी घड़ी Rolex kaha ki company hai क्योंकि बहुत सारे लोगो को पता नही है को rolex घड़ी के बारे में जानकारी नही। क्योंकि इस ब्रांड की कलाई घड़ी काफी महंगी होती है जो हर किसी के बस की बात नही। ये वैसे है जैसे हर कोई Apple का iphone खरीद सकते है परंतु Rolex कम्पनी की घड़ी खरीदना मुमकिन नहीं है । इसलिए Rolex घड़ी महंगी होने के कई कारण जो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। ओर साथ में ये भी जानेंगे की Rolex कम्पनी का मालिक कौन है

Rolex kaha ki company hai 

 

Rolex-kaha-ki-company-hai

 

दोस्तो Rolex ब्रांड की घड़ी अपनी कीमत और बेहतरीन डिजाइन की वजह से जानी जाती है। और इस ब्रांड की घड़ी वही व्यक्ति पहनता है जो अपना स्टेट्स सिंबल का प्रदर्शन करना चाहता है। लेकिन बहुत सारे लोग ये भी सोचते है वही समय एक साधारण घड़ी भी बता सकती है तो फिर Rolex की घड़ी इतनी महंगी क्यू असल वजह क्या है।  तो चलिए जानते है

 

Rolex घड़ी महंगी क्यू होती है

 

Rolex घड़ी महंगी होने के पीछे कई कारण है। जैसे इस घड़ी में इस्तेमाल होने वाला मेटेरियल काफी महंगा होता है। जिसको वजह से इन घड़ियों में काफी मजबूती और चमक होती है। घड़ी के डायल में व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। और इस घड़ी की बनावट में सोने और चांदी का काफी मात्रा में इस्तेमाल होता है। इसके अलावा घड़ी में नंबरों का इस्तेमाल होता है वो स्पेशल कांच के प्लेटिनम से त्यार किए जाते है। घड़ी की बनवाट में काफी खर्चा आता है कम्पनी का दावा है की Rolex घड़ी के पार्ट्स इतने छोटे होते है की गिनती करने वाला भी भूल जाता है। इन घड़ी बनाने के लिए स्पेशल लैब  जो हाई क्वालिटी के उपकरण से लेश होती है। तो अब आ समझ गए होंगे की Rolex घड़ी महंगी क्यू होती है।

 

Hp किस देश की कंपनी है ? 

Sony TV का मालिक कौन है?

Burj Khalifa का मालिक कौन है?

HONDA  किस देश की कंपनी है 

दोस्तो अगर आपको अभी तक ये नही पता की आखिर Rolex कम्पनी की घड़ी की कीमत क्या हो सकती है तो आप इस वेबसाइट पर विजिट करके अनुभव ले सकते luxepolis.com है 

 

Rolex kaha ki company hai – rolex किस देश की कंपनी है 

 

Rolex स्विट्जरलैंड देश की घड़ी निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड की राजधानी जिनेवा में स्थित है। कम्पनी की शुरुआत 1905 में लंदन में हुई थी उस वक्त इस कम्पनी का नाम विल्सडॉर्फ एंड डेविस था। ओर यह नाम इस घड़ी के निर्माता के नाम पर था। ओर उस वक्त घड़ी के डायल पर W&D का हॉलमार्क लगाना शुरू कर दिया। लेकिन यह नाम बहुत अजीब था और बोलने में काफी मुश्किल था । 

 

तब कम्पनी के मालिक की इच्छा थी एक ऐसा ब्रांड का नाम हो जो पूरी दुनिया की भाषा में उसे बोलना और लिखना काफी आसान हो तब साल 1908 में उन्होंने Rolex नाम का ट्रेडमार्क पंजीकृत करवाया और अपनी कम्पनी को स्विट्जरलैंड में स्थापित किया और साल 1915 में Rolex watch कम्पनी को पंजीकृत करवाया। तो उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की Rolex kaha ki company hai।

 

Rolex company ka malik Kaun hai

 

Rolex कम्पनी के मालिक और संस्थापक Hans Wilsdorf और उनके साले Alfred Devis है। इन दोनो ने मिलकर 1905 में लंदन में विल्सडॉर्फ एंड डेविस नाम से घड़ी बनाना शुरू किया था। जो बाद में बदलकर Rolex नाम कर दिया गया। इन दोनो महान लोगो ने अपने जीवन में Rolex कम्पनी को सबसे ज्यादा मूल्यवान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इनकी मेहनत और कठिन परिश्रम से ही आज यह ब्रांड दुनिया में अपनी जगह बना पाया है।

 

Rolex घड़ी का रुतबा ही इसकी पहचान का प्रतीक है। जो दुनिया भर में मूल्यवान ब्रांडो में अपना स्थान रखता है। साल 2007 में बिजनेसवीक पत्रिका ने सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांड को सूची में Rolex ब्रांड को 71 वा स्थान प्राप्त हुआ था। जो Rolex कम्पनी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। Rolex कंपनी पार्टिडिन 2000 हजार घड़ियों का उत्पादन करता है। 

 

Rolex kis desh ki company hai

Rolex स्विट्जरलैंड देश की घड़ी निर्माता कंपनी है

 

Rolex watch कम्पनी की संस्थापक कौन है

Rolex watch कम्पनी के संस्थापक Hans Wilsdorf और Alfred Devis है

 

Rolex watch कम्पनी का मुख्यालय कहां पर है

Rolex कम्पनी का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है

 

Rolex watch कम्पनी को ऑफिशियल वेबसाइट

Rolex.com

 

निष्कर्ष

 

दोस्तो उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल Rolex kaha ki company hai  पढ़कर आपको काफी जानकर मिल गई होगी। हमने इस आर्टिकल में Rolex कम्पनी से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। इस कम्पनी की घड़ी महंगी होने की वजह से आम आदमी इसे खरीदने में असमर्थ है।

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान सके कि आखिर और  Rolex company ka malik Kaun hai

 

धन्यवाद 

Team hindigullak.com

 

 


Spread the love