Realme किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 2023

Spread the love

 

 

अगर आप भी ये जानने की लिए आए हो की Realme किस देश की कंपनी है  तो बिल्कुल सही जगह पर आए हो , इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी ओर आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।  Realme कंपनी के स्मार्टफोन  का कैमरा ओर डिजाइन लोगो को बहुत ज्यादा आकर्षित करते है।

 

 

  Realme smartphone Oppo का सब ब्रांड है। इनका सबसे पहले 2010 में “ओप्पो रीयल” नाम एक स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च हुआ था। बाद में oppo ओर realme दोनों अलग हो गए तथा ये दोनों कंपनियां बीबीके (BBK) इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है, लेकिन आज भी बहुत सारे यूजर नहीं जानते है की आखिर realme kaha ki company hai और  realme का मालिक कोन है ओर realme की स्थापना कब हुई । इस तरह के बिंदुओं पर चर्चा करेंगे

यह भी पढ़े

फोन स्टॉरिज कैसे खाली करे ?

फोटो को PDF कैसे बनाए ?

promo code क्या होता है ?

 

Realme किस देश की कंपनी है – realme kis desh ki company hai  

 

Realme एक चाइनीज smartphone निर्माता कंपनी है, इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन (Shenzhen) Guangdong, China में स्थित है। realme company की स्थापना 4 मई 2018 को शेन्ज़ेन शहर चीन में हुई थी। realme का स्वामित्व बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास है। 

 

बढ़ते कॉमपीटीशन मे realme ने मिडिल क्लास यूजर के लिए जिनका बजट 8 से 12  हजार था  उनके लिए बहुत शानदार और बेहतरीन प्रोसेस वाला स्मार्टफोन लेके आया और  भारत मे पहले ही साल ताबड़तोड़ कमाई करके अपना ब्रांड बड़ी बड़ी टेक कॉम्पनियों के बीच स्थापित करने मे कामयाब रही । तो अब आप समझ गए होंगे की Realme किस देश की कंपनी है 

 

ये realme का सबसे सस्ता और लेटेस्ट शानदार फोन लॉन्च हुआ है तो एक बार जरूर चेक करना

Realme किस देश की कंपनी है

Amazon पर कीमत देखे 

यह भी पढे 

 Best 4G Mobile Phone Under 8000 In India

Realme का मालिक कौन है 

 

realme कम्पनी का मालिक स्काई ली (Sky Li) है जिन्होंने 2018 में Oppo smartphone कम्पनी को इस्तीफा देते हुए ऐलान किया की वो एक realme ब्रांड को लॉन्च करेंगे जिसमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ बेहतर फीचर मोबाइल में प्रदान करेंगे। जो युवाओं को आकर्षित करेंगे ओर उचित दाम लोगो को प्रदान करेंगे ।

 

शुरुवात मे realme कंपनी ने oppo के सब ब्रांड मे शुरुवात की थी लेकिन जैसे ही realme ने दुनिया भर मे प्रसिद्धि प्राप्त की तो oppo से अलग होकर अपने आप को स्वतंत्र ब्रांड बना लिया और आज realme को किसी की पहचान की जरूरत माही है । 

 

 दोस्तों आपकी जानकारी के लिये बात दे की realme, oppo, vivo, redmi जैसे बड़ी बड़ी कॉम्पनीय चीन की सबसे बड़ी कॉम्पनी BBK इलेक्ट्रॉनिक के नीचे काम करती है । कुल मिलाकर सब एक ही है 

realme कंपनी के ग्लोबल Ceo “स्काई ली”(sky li)

भारत में realme Ceo “माधव सेठ”

 

Realme kaha ki company hai

Realme चाइना देश की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है जिसका मुख्यालय Shenzhen शहर मे स्थित है 

 

Reamle कंपनी का मालिक कौन है 

Realme कंपनी का मालिक स्काई ली (Sky Li) है जिन्होंने इस कंपनी की स्थापना 6 मई 2018 मे की थी 

 

 

Reamle कंपनी के product क्या क्या है 

 

realme ने शुरुवात 2018 में की उस वक्त कम्पनी ने सिर्फ realme smartphone hi लॉन्च किया परन्तु इस ब्रांड को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया कि कंपनी इसके साथ साथ कई बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में उतारे जिनका विवरण इस प्रकार है।

realme smartphone

realme eayrphon

realme Powerbank

realme cases( बेक कवर)

realme smart T.V.

realme Bags

 

ये सब प्रोडक्ट आज भारतीय बाजार में बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं ओर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे है।

 

Realme कम्पनी का इतिहास

 

Realme यह शुरुवात में oppo realme एक ही कंपनी थी जो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की सहायक कम्पनी थी जिन्होंने 2010 में एक “ओप्पो रीयल” नाम से चीन में स्मार्टफोन लॉन्च किया था । पंरतु 2018 में ये दोनों अलग हो गए ओर अब realme ओप्पो का सब ब्रांड बन गया ओर दोनों अब BBk की सहायक कंपनिया है।

 

 

Realme ने मई 2018 में अपना पहला स्मार्टफोन Realme 1 लॉन्च किया जो कम प्राइज में बेहतर वाला smartphone था जो लोगो को बहुत पसंद आया ओर देखते ही देखते realme भारतीय बाजार में नंबर 1 उभरता हुआ ब्रांड बन गया ओर अपने मूल कम्पनी Oppo को भारत में बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया, ओर 2019 के बाद से भारत में चोथा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया। पहला Xiaomi दूसरा Samsung और तीसरा Vivo फोन आज भी अपनी जगह पर कायम है।

 

Realme के  बेस्ट smartphone

Realme भारत में देर से आए पर बहुत दुरस्त आया। कम कीमत में अच्छा smartphone अगर आपको लेना है यो तो सिर्फ realme ही आपको दे सकता है। भारतीय में इतनी तेजी से सुर्खियां बटोरी जिसका गणना आप लोग भी करोगे। आज इस आर्टिकल में कुछ realme smartphone के बारे में चर्चा करेंगे 

 

Realme 1

मई 2018 में भारत में लॉन्च हुआ था जो तीन प्रकार स्टोरेज में उपलब्ध था जिसकी कीमत इस प्रकार थी

realme 1 में शुरुवाती 30 दिनों में अमेजॉन पर 4 लाख smartphone sell लिए थे

3GB 32GB prize= 8990

4GB 64GB prize=10990

6GB 128GB prize= 13990

 

Realme 2

ये स्मार्टफोन सितम्बर 2018 में लॉन्च हुआ था

फ्लिपकार्ट पर पहली 5 मिनट में 2 लाख यूनिट बेचा गया

3GB 32GB = 9990

4GB 64GB = 10990

 

Realme 2 pro

ये स्मार्टफोन भी सितम्बर 2018 में भारत में लॉन्च किया गया जिसकी सरगना आलोचकों ने भी की थी,

6GB 128GB prize 13990

 

Realme 3

यह स्मार्टफोन अप्रैल 2019 को भारत में लॉन्च किया गया था जिसका स्नेपड्रेगन 710 ओर बेट्री 4050mah थी

 

Realme C1

 जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था जिसमें 2GB 32Gb ओर 3GB 32GB के साथ 4230 Mah बेट्री दी गई थी 

 

Realme C2

इस स्मार्टफोन मई 2019 को भारत में लॉन्च किया गया जिसमें 2GB 16GB की कीमत 5999 ओर 3GB 32GB की कीमत 7999 रखी गई, जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया 

 

इन के अलावा भी बाजार में realme ने बहुत सारी smartphone लॉन्च किए जिसके बारे में चर्चा करेंगे तो ये आर्टिकल बहुत ज्यादा लंबा हो जाएगा

 

Realme कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com

 

 

निष्कर्ष 

 दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि Realme किस देश की कंपनी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया हो ओर आपके द्वारा चाही गई जानकारी बिना किसी झुंझलाहट के मिल गई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो ओर फैमली के लोगो के साथ भी शेयर करे ओर कॉमेंट करके जरूर बताना की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी । अगर इससे जुड़ी और कोई जानकारी चाहते हो तो भी हमसे सम्पर्क कर सकते हो। धन्य वाद इस realme kaha ki company hai आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए

 

धन्यवाद

            Team:-       hindigullak.com

 

 


Spread the love