Poco कहां की कंपनी है
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे मोबाइल की दुनिया में सबसे अलग स्मार्टफोन विक्रेता Poco कंपनी के बारे में की Poco kis desh ki company hai। इस कंपनी के स्मार्टफोन अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ जबरदस्त परफॉर्म के लिए जाने जाते हैं और इसके डिजाइन की क्वालिटी बहुत अच्छी है जिसके कारण इस फोन की मांग भी भारत के बाजारों में बहुत ज्यादा है । लेकिन बहुत सारे लोग ये नही जानते की Poco Kaha Ki Company Hai और इसका मालिक कौन है।
Poco Kaha Ki Company Hai – POCO कहाँ की कंपनी है
2020 से पहले ज्यादातर यूजर इस बात पर कभी ध्यान नहीं देते की ये कहां की कंपनी है। उस समय सिर्फ Smart phone की क्वालिटी और Price ही मुख्य बात होती थी। लेकिन 2020 में जब भारत सरकार ने चीनी App को भारत में बैन कर दिया था उसके बाद लोगो को ये समझ में आने लगा की वाकई में कुछ ऐसी कंपनिया और कुछ ऐसे देश होते है जो हमारा और हमारे देश का डाटा बेच देती है। जो कभी भी हमारी मुशीबत बन सकते है ।
लेकिन वर्तमान समय में यूजर Smart phone खरीदने से पहले उसके बारे अधिक से अधिक जानकारी जुटाते है की कही मेरे साथ फ्रोड नही हो जाए। और वो Smart phone किस देश का है इस बात पर आजकल लोग बहुत ज्यादा ध्यान देते है। और सबसे ज्यादा चाइनीज Smart phone से दूरी बनाने की कोशिश करते है। लेकिन चाइनीज Smart phone अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ते होते है इसलिए जनता चाहकर भी इनसे दूर भी नही हो पाती। तो इसी कड़ी में अगर आप Poco कंपनी का स्मार्टफोन खरीद रहे है तो पहले जान लेते की Poco kaha ki company hai और poco का मालिक कौन है।
Poco kaha ki company hai। Poco किस देश की कंपनी है।
Poco चाइना देश की Smart phone निर्माता कंपनी है। POCO कम्पनी की स्थापना 2018 में हुई थी और इतने कम वक्त में इस कम्पनी के Smart phone आज बहुत लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि इस कम्पनी के Smartphone का डिजाइन, क्वालिटी और परफॉर्मेंस भारतीय यूजर को काफी इंप्रेस करते है।
आपको जानकारी हैरानी होगी की Poco कंपनी को Xiaomi कम्पनी ने लॉन्च किया था जिसका मुख्य कारण ये था कि 2018 से पहले मार्केट में Smartphone विक्रेता कंपनियों में बहुत बड़ा कम्पिटिशन चल रहा था। और इसी प्रतिस्पर्धा मैं नई कंपनी को लॉन्च करना बहुत बड़ी बात होती है तो शाओमी ने मिडरेंज यूजर के लिए अगस्त 2018 में Poco कंपनी के Smart phone मार्केट में लॉन्च कर दिए। और भारत में पहला Poco F1 अगस्त 2018 में लॉन्च हुआ और भारत में सुपरहिट साबित हुआ। ओर उसके बाद दिन प्रतिदिन इस कम्पनी ने अपना पैर पूरे देश में जमा लिया। तो समझ गए कि Poco कहाँ की कंपनी है
मोटोरोला किस देश की कंपनी है ?
POCO कम्पनी का मालिक कौन है
POCO कम्पनी का मालिक “kevin Qui” है। लेकिन इससे पहले जब Poco कंपनी Xiaomi के अधीन थी उस वक्त इस कम्पनी के मालिक Lei Jun थे। लेकिन जनवरी 2020 में POCO कम्पनी Xiaomi से अलग हो गई और खुद स्वतंत्र ब्रांड बन गई। तब से POCO कम्पनी के ग्लोबल हेड Kevin Qui है
भारत में POCO कम्पनी के Country Director श्री हिमांशु टंडन है। भारत मे POCO कंपनी से संबंधित निर्णय लेते है। दोस्तो poco कम्पनी के मकसद था की मिडिल क्लास के यूजर को अपना ग्राहक बनाना और Vivo, Oppo जैसी धाकड़ कंपनियों के सामने अपने आप को अलग से साबित करने का नया तरीका लॉन्च किया। इसीलिए poco ने अपने Smart phone अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ते कीमत में लॉन्च किया और इसीलिए इतने कम समय में poco कम्पनी ने मार्केट में अपनी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब हो गई।
यह भी पढे
POCO कम्पनी क्या क्या product बनाती है
ज्यादातर यूजर poco कम्पनी को Smart phone निर्माता के तौर पर जानते है लेकिन स्मार्टफोन की दुनिया में कामयाबी हासिल करने के बाद कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च कर दिए है।
• Smartphones
• Headphones
• Chargers
• Smart watch
Poco Company Kahan ki hai
POCO चाइना देश की स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी है। जो पहले Xiaomi कम्पनी का Sub brand था लेकिन वर्तमान में poco कम्पनी स्वतंत्र कम्पनी है।
POCO कम्पनी का मुख्यालय कहां पर है?
POCO कम्पनी का मुख्यालय बीजिंग चीन में है
भारत में आउटर रिंग रोड, बेंगलुरु, Karnataka भारत मे है
POCO कम्पनी वेबसाइट क्या है?
India :- www.poco.in
Poco Company कस्टमर केयर नंबर क्या है?
किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए आप इस नम्बर पर 1800 572 7626 कॉल कर सकते है या फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके नजदीकी सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते है :- poco.in/service
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आज का आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे की Poco kaha ki company hai और poco किस देश की कंपनी है । हमने इस आर्टिकल में poco कम्पनी से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की। जो आपके लिए बेहद जरूरी भी है। हमने पूरी कोसिस की है साधारण भाषा में आपको आसानी से समझ आ सके।
अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया है तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना। ताकि वो भी जान सके कि poco कहां की कंपनी है
और इसी तरह बेहतरीन और नई नई जानकारी चाहते तो आप हमारे ब्लॉग hindigullak.com को नियमित फॉलो कर सकते है। हम आपको भरोसा दिलाते है की कभी भी आपको निराश नही करेंगे।