Pepsi कहां की कंपनी है – Pepsi kaha ki company hai

Spread the love

 

नमस्कार जब गर्मी का मौसम हो और हम भारतीय ठंडा ( कोल्ड ड्रिंक) ना पिए ये तो हो नही सकता। ओर कोल्ड ड्रिंक में सबसे पॉपुलर Pepsi और इसका स्लोगन है “हर घूंट में स्वेग है” और भी सलमान ख़ान के मुंह से। तो जाहिर सी बात है youngster कितने शोखिन होंगे।  वैसे भी भारत के नौजवान सलमान खान के फैन है और पेप्सी का ब्रांड एंबेसडर भी सलमान खान है। लेकिन क्या अपने Pepsi पीते हुए कभी सोचा है कि Pepsi kaha ki company hai।  क्योंकि जो पदार्थ हम पी रहे है इसके बारे में आपको जानकारी होना अति आवश्यक है। इसलिए आज हम पेप्सी के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक लेके आए है।

 

 

Pepsi kaha ki company hai – Pepsi कहाँ की कॉम्पनी है 

 

Pepsi-kaha-ki-company-hai

 

 

गर्मियों हम बार-बार सोचते हैं कि क्यूं ना कोल्ड ड्रिंक पिया जाए। उनमें से एक कोल्ड ड्रिंक का नाम है पेप्सी जो काफी फेमस ब्रांड है। परिवार के साथ या दोस्तों के साथ मजे से कोल्ड ड्रिंक ब्रांड पेप्सी का भरपूर फायदा उठाते हैं और इंजॉय करते हैं परंतु आपको नही पता की  पेप्सी का मालिक कौन है पेप्सी कैसे बनती है पेप्सी किन चीजों को मिलाकर बनाई जाती है। तो अंदरूनी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में आप तक लेकर आए तो आप एंजॉय कीजिए इस आर्टिकल के साथ-साथ पेप्सी भी पी सकते हैं। तो चलिए जानते है pepsi kaha ki company hai

Coca Cola किस देश की कंपनी है?

colgate किस देश की कंपनी है

Pepsi kaha ki company hai

 

दोस्तो Pepsi अमेरिका देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी है । जिसका मुख्यालय परचेस, न्यूयॉर्क में स्थित है। पेप्सी एक कार्बोनेटेड शीतल पेय बनाने वाली कम्पनी हा। जो अपने धरातल में बहुत सारे प्रोडक्ट का निर्माण करती है, जैसे कोल्ड ड्रिंक, माउंटेन ड्यू, गेटोरेड, ओटस, फ्रिटो ले, मिरिंडा आदि ।   लेकिन मुख्य तौर पर Pepsi कोल्ड ड्रिंक के ब्रांड से ज्यादा मशहूर है। कम्पनी की शुरुवात साल 1893 में अमेरिका के उद्योगपति कालेब ब्रेडम ( Caleb Bradham) द्वारा की थी। उस वक्त कंपनी का नाम ब्रेड ड्रिंक रखा गया था। तो अब आप समझ गए होंगे की Pepsi kaha ki company hai 

 

Pepsi-kis-desh-ki-company-hai

 

 

Pepsi कम्पनी की स्थापना कब हुई 

 

वैसे तो Pepsi कम्पनी की स्थापना 1893 में ब्रैंड ड्रिंक के नाम से हुई थी। लेकिन 1898 में इसिका नाम पेप्सी कोला रखा था। लेकिन साल 1965 में फ्रिटों ले के साथ विलय होने के कारण इस कम्पनी का नाम बदलकर पेप्सिको रख दिया था । जिसे हम भारतीय पेप्सी कहते है 

 

ये भी पढ़े

LG किस देश की कंपनी है ?

Samsung किस देश की कंपनी है ?

Hitachi किस देश की कंपनी है ?

iphone किस देश की कंपनी है ?

 

Pepsi का मालिक कौन है। Pepsi kaha ki company hai

 

Pepsi का मालिक और संस्थापक Caleb Bradham है जिनका जन्म 27 मई 1867 में हुआ था। इन्होंने ही पेप्सी कम्पनी की स्थापना की थी और ये अमेरिका की जानी मानी फूड, स्नेक्स और कोल्ड ड्रिंक निर्माता कंपनी है। 

 

वर्तमान में पेप्सी कम्पनी के चेयरमैन और सीईओ Ramon Laguarta है। इससे पहले 2018 तक इंद्र नूई इस की सीईओ थी। 

 

 

Pepsi kis desh ki company hai

 

Pepsi अमेरिका देश को कार्बोनेटेड और बाई कार्बोनेटेड शीतल पेय, अनाज आधारित मीठे नमकीन स्नेक्स और अन्य खाद्य पदार्थ कम्पनी है । लेकिन कम्पनी का दुनिया भर में पेप्सी कोल्ड ड्रिंक ब्रांड से प्रसिद्ध है। इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयार्क में परचेज में स्थित है। आशा करता हु आप समझ गए होंगे की Pepsi kis desh ki company hai

 

 

Pepsi को भारत में कब पेश किया गया था।

 

भारत में पेप्सी की एंट्री साल 1988 ने हुई थी। उस वक्त  भारतीय बाजार में विदेशी सामग्री की मनाही नही थी। उसके बाद कई बार पेप्सी और कोका कोला के आयत्पर प्रतिबंध लगे क्योंकि इन पर मिलावट और कीटनाशक दवाएं मिलने जैसे आरोप लगे थे लेकिन ठोस और मजबूत कार्यवाही नही होने की वजह से इन ब्रांडो को वापस अनुमति देनी पड़ी। ओर आज तक भारतीय बाजारों में धड़ले से ये ब्रांड अलग अलग नामों से चल रहे है।

 

 

भारत में कोल्ड ड्रिंक की खपत

 

   भारत में कोल्ड ड्रिंक्स बाजार की गणना में दुनियां भर पांचवा नंबर माना गया। विकिपीडिया के अनुसार साल 2003 में कोल्ड ड्रिंक्स की खपत भारत में एक व्यक्ति साल भर में 6 बोतल कोल्ड ड्रिंक्स की खपत करता है। ओर अमेरिका के मुकाबले ये आंकड़ा बहुत कम है। लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स के मामले तेजी से बढ़ता बाजार भारत है। और यहां पर शीतल पेय के आशाजनक बाजार है। 

 

 

भारत में Pepsi के कोन से product बिकते है।

Pepsi-kaha-ki-company-hai

 

भारत में पेप्सी के सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ साथ और भी कई प्रकार के आइटम है जो दुनिया भर में छाए हुए है जो हम नीचे आपको बता रहे है।

 

• Pepsi के सॉफ्ट ड्रिंक्स केटेगरी में Pepsi के अलावा इसी कम्पनी के Mirinda, 7UP, Mountain Dew, Slice ये मुख्य तौर पर शीतल पेय है।

 

• Pepsi ब्रांड के अंर्तगत Aquafina मिनरल वाटर, Tropicana फ्रूट जूस, Gatorade एनर्जी ड्रिंक जो अमूमन हम मार्केट में देखते है उसके मालिक पेप्सी ब्रांड ही है।

 

• स्नेक्स केटेगरी में Pepsi कम्पनी ने कुरकुरे, लहरे नमकीन, Lays चिप्स, Uncle चिप्स ये स्नेक्स बच्चे के सबसे पसंदीदा बने हुए है

 

• पेप्सी ब्रांड के अंर्तगत Quaker ब्रांड Oats, Nutri Poha और Nutri Upma भी इसी ब्रांड के धरातल में त्यार होते है।

 
 
 

PepsiCo Product List

pepsi kaha ki company hai

 

 
ये भी सभी प्रोडक्ट पेप्सी ब्रांड के भीतर देश दुनिया में निर्यात किए जाते है।
 
  • Pepsi
  • Mountain Dew
  • Gatorade
  • Diet Pepsi
  • 7 Up
  • Lay’s potato chips
  • Lipton teas (PepsiCo/Unilever partnership)
  • Quaker foods and snacks
  • Tropicana beverages
  • Tostitos tortilla chips
  • Cheetos
  • Aquafina bottled water
  • Doritos tortilla chips
  • Mirinda
  • Sierra Mist
  • Pepsi Max
  • Ruffles potato chips
  • Walkers potato crisps
  • Fritos corn chips
 
अगर आपको और अधिक जानना है पेप्सी प्रोडक्ट के बारे में तो हम विकिपीडिया लिस्ट साझा कर रहे है आप क्लिक करके पढ़ सकते है। जहां सैंकड़ों पेप्सी उत्पादों के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी
 
निष्कर्ष
 
दोस्तो उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल  pepsi kaha ki company hai  पढ़कर आपको पेप्सी कम्पनी के बारे बहुत सारी जानकारी पढ़ने को मिली होगी । हमने इस आर्टिकल में आपको साधारण भाषा में समझाने का पूरा प्रयास किया है। ताकि hindigullak.com के पाठक कभी यहां से निराश नहीं  हो
 
अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान सके की pepsi kis desh ki company hai और मालिक कोन है।
 
 
इसी तरह के बेहतरीन जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर नियमित विजिट कर सकते है हम आपको भरोसा दिलाते है की आपको कभी निराश नहीं करेंगे। 
 
धन्यवाद
Team:- hindigullak.com
 
 
 

Spread the love