Afghanistan vs Pakistan ODI 2023 पाकिस्तान टीम आजकल काफी लोकप्रियता हासिल करने लागि हुई है क्यूंकी आबकी बार पाकिस्तान ने अपने पड़ोसी अफगानिस्तान को 3-0 से हरा दिया है क्यूंकी 26 अगस्त को खेले गए क्रिकेट मेच मे पाकिस्तान ने 59 रन से बड़ी जीत हासिल की है । यह सीरीज श्री लंका मे खेली जा रही है जिसमे पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है इस क्रिकेट मेच मे पाकिस्तान ने पहले बलेबाजी करते हुए 50 ओवर मे 268 रन बनाए लेकिन उसका पीछा करते हुए 48.4 ओवर मे अफगानिस्तान मात्र 209 रन पर आल आउट हो गई इस तरह आज PAK vs FAG का परिणाम देखने को मिल
PAK vs AFG live Score 2023
लगातार 3 मेच जितना पाकिस्तान को एक कदम आगे खड़ा करने मे कामयाब रहा है, यह इस PAK vs FAG की सीरीज मे पहला मेच पाकिस्तान ने 142 रन की बड़ी जीत दर्ज करके बढ़त लेने मे कामयाब रही । उसके बाद दूसरे मेच मे पाकिस्तान ने फिर 1 विकेट जीत अपने नाम दर्ज की।
26 अगस्त को तीसरे मेच मे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर मे 8 विकेट खोने के बाद 268 रन की शानदार पारी खेलकर अफगानिस्तान के सामने बड़ा टारगेट देने मे फिर कामयाब रही लेकिन इसके जवाब मे उनके पड़ोसी अफगानिस्तान ने निराशा हाथ लागि और उनकी टीम 209 रन पर सारी सिमट गई तो उनके लिए ये एक बड़ी हार हुई है
Afghanistan vs Pakistan बाबर आजम और रिजवान ने फिफ्टी लगाई
इस मेच मे कोई बड़ी पारी खेलने वाला कोई प्लेयर नहीं था लेकिन कप्तान बाबर आजम की 60 रन की पारी और रिजवांन की 67 रन की पारी ने पाकिस्तान को बड़े दबाव से बाहर निकालने मे सफलता मिली जिसका नतीजा ये हुआ की पाकिस्तान 59 रन से जतत हासिल करने मे कामयाब रही
इस मेच मे दो बलेबाजों ने अर्धशतक लगाया और अन्य प्लेयर आग सलमान 38 और मोहम्मद नवाज 30 रन की पारी खेली और रन की संख्या आगे बदती गई और पाकिस्तान को जीत देने मे कामयाब रही
PAK vs AFG अफगानिस्तान की मुशकीले बढ़ी
पाकिस्तान के 268 का पीछा करने के लिए जब अफगानिस्तान ने बलेबाजी शुरू की तो शुरुआत बेहद खराब थी क्यूंकी ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद आए इब्राहिम जदरान ने बिना रन बनाए आउट हो गए और अफगानिस्तान पर दबाव बनना शुरू हो गया जिससे बाहर निकलना आबकी बार मुश्किल हो गया
बाद मे थोड़ी रियाज हसन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपने पैर जमाने की कोशिस की लेकिन 60 के स्कोर पर AFG को एक और तीसरा झटका लग गया और PAK के खिलाफ अब AFG के पैर लड़खड़ाने शुरू हो चुके थे तो ये था PAK vs AFG का स्कोर