Otp password kya hai – OTP नंबर क्या है 2023

Spread the love

क्या आप जानते हैं Otp password kya hai अगर जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में Otp password kya hai जो  कोई भी acount जनरेट करने से पहले हमारे मोबाइल नंबर पर sms आता है। वर्तमान में समय ही कुछ ऐसा आ गया है की सारा का सारा काम घर बैठे online करना पड़ता है और ऑनलाइन करना भी चाहते हैं बाहर कोई नहीं जाना चाहता सब काम कर बैठे करना चाहते हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे OTP kya hota hai, या आप कह सकते हैं OTP number kya hai ओर क्यों जरूरी है ओर इसके क्या क्या फायदे है ये सब आज इस आर्टिकल में आप जान जायेगे 

 

 

Otp-password-kya-hai

 

Otp password kya hai – OTP नंबर क्या है

 

जैसे भूख लग गई तो Swiggy या Zomato से खाना मंगवा लिया तो खाना मंगवाने से पहले Swiggy का अकाउंट खोलते हैं तब ओटीपी जरूर आता है हमारे Mobile नंबर पर और जब खाना ऑर्डर करते हैं उस वक्त जब पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो बैंक की तरफ से एक OTP हमारे संबंधित मोबाइल नंबर पर एसएमएस आता है, इसके साथ साथ Flipkart, Amazon जेसी वेबसाइट से हम जब Shoping करते हैं तो पेमेंट करने से पहले ओटीपी आता है और वह आप लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं तो आज हम इसी Otp password kya hai के बारे में जानेंगे। आप इस लेेख 

 

App hide कैसे करे

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए

Telegram किस देश की कंपनी है?

PhonePe कहां की कंपनी है

TVS Apache RTR 180 की कीमत क्या है

 

 

 

भाई साहब दुनिया बहुत ज्यादा digital हो चुकी है और डिजिटल होने के साथ-साथ हैकर्स की कोई कमी नहीं है भरे पड़े इसलिए ओटीपी का होना बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है। डिजिटल दुनिया में security बहुत ज्यादा मायने रखती है ताकि हमारा Bank account और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट और हमारा मोबाइल फोन के सभी account अनजान लोगों से सुरक्षा प्रदान करता है

 

 

One time password kya hai  (OTP क्या है) 

 
 

जब हम online transactions करते हैं जैसे मोबाइल का रिचार्ज करना हो online शॉपिंग करना हो या कोई एप्लीकेशन पर अकाउंट खोलना हो उस वक्त पूरी डिटेल भरने के बाद लास्ट में दिए गए एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर पर sms आता है उसे हम Otp कहते हैं। और यह ओटीपी आप सब मैं सुना ही है और इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा किया है लेकिन आपको पता है इसका इस्तेमाल क्यों होता है नहीं पता तो आज हम इस लेख में Otp password kya hai के बारे में जानकारी देने वाले है।

Otp number kya hai ! OTP नंबर क्या होता है

OTP यह एक प्रकार से सिक्योरिटी कोड होता है जो 6 नंबर का होता है और यह ओटीपी हमारे मोबाइल नंबर पर sms  पर आता है जिसका इस्तेमाल हम online transactions करते वक्त करते हैं

ओटीपी पासवर्ड केसे काम करता है

जैसे कि आज मैने अपने भाई का collge में online admission करवाया है क्यूंकि covid 19 ( कोरोनावायरस) की वज़ह से ऑफलाइन admission बन्द कर रखे है, तो में e-Mitra पर गया ओर बोला भाई साब फार्म भरवाना है। तो E-mitra वाले भाई साब ने पूरा फार्म भर दिया ओर last में collage की फीस भरने का समय आया तब मैने अपने ATM के 16 डिजिट नंबर भर दिया जिससे online transactions हो जाए उस वक्त मेरे bank account में दिए गए  mobile नम्बर पर एक 6 डिजिट का OTP password प्राप्त होता है ओर वो 6 नंबर मुझे उस e-mitra के फार्म में भरने थे। अगर में वो 6 डिजिट का OTP भरने से इनकार कर दू तो मेरे bank account से 1 रुपया भी नहीं निकाल सकते। ओर जेसे ही मैने उस form में 6 नंबर का OTP password लगाया तुरन्त मेरे Bank account से 30 हजार रु निकल गए। ओर collage की फीस उनके बैंक खाते में जमा करवा दी। तो अब आप जान गए होंगे कि Otp password kya hai ओर क्यों Otp नम्बर का इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

OTP full Form kya hai  (OTP का फूल फार्म क्या है)

 

OTP Ka Full Form
ओटीपी का फुल फॉर्म – “One Time Password
” होता है। जिसका हिंदी अर्थ है  “एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड”

OTP password का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?

 

 

OTP number kyu jaruri hai?

Otp password जो तुरन्त जनरेट होता है ओर एक बार काम में लेने के बाद वह खराब हो जाता है। ये नॉर्मल password से बिल्कुल अलग होता है normal password वो होता है जो यूजर अपना एकाउंट बनाते वकत create करता है। जेसे की हम कोई भी website या जेसे facebook पर acount बनाते है जिससे दुबारा जरूरत पड़ने पर acount open कर सके।  तो हम अपना user id ओर password create करते है को बहुत ही साधारण सा पासवर्ड बनाते है ताकि हम लोगो की याद रह सके जेसे की date of birth या हमारा Mobile number, अपने माता पिता का नाम या उनका मोबाइल नंबर ये सभी password normal केटेगरी में होता जिसे hackers आसानी से चुरा सकता है

इसलिए पिछले कई सालो से bank, e-commerce website, ओर online ट्रांजैक्शंस करने वाली जितनी भी website है उन सभी ने OTP का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जिसे अपका bank account safe रहता है ओर आपकी पर्सनल डिटेल को चोरी होने से रोकता है। तो आप जान गए होंगे कि OTP password का इस्तेमाल क्यों होता है

One Plus कहां की कंपनी है

Adidas किस देश की कंपनी है

Puma किस देश की कंपनी है

Godrej किस देश की कंपनी है

OTP password से क्या फायेदा होता है?

OTP password हमारे bank account, Google account, e-mail account, ओर जितने भी एकाउंट होते है उन सब को hackers से सुरक्षित रखने में हमारी मदद करता है।

 

 

क्यूंकि Otp password एक प्रकार का code होता है ओर उसका इस्तेमाल सिर्फ ओर सिर्फ एक बार ही होता वो भी कुछ मिनट के लिए जेसे 2 मिनट 5 मिनट तक काम करता है उसके बाद उसकी वैलिडिटी ख़तम हो जाती है ओर वो Otp number हमारे किसी किसी काम का नहीं होता।

 

 

हम लोग एक बार normal password लगाने के बाद सालो तक नहीं बदलते ओर इस स्थिति में हमारे अपने उस password को जान लेता है क्यूंकि वो हमारे दोस्त बनकर या कोई ओर रिश्ता बनाकर हमारे साथ रहता है अगर वो हमारा password ओर user id जान भी जाता है तब भी हमारे bank account का इस्तेमाल नहीं कर सकता क्यूंकि उसके लिए OTP password की जरूरत पड़ेगी जो रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा ओर नंबर हमारे पास होता है इसलिए OTP password हमारे लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है । एक प्रकार से हमारा security guard की भूमिका निभाता है

OTP password कितने प्रकार का होता है 

 
 

OTP password क्या है ये तो आप जान गए लेकिन ओटीपी पासवर्ड कितने प्रकार के होते है शायद ये आप नहीं जानते लेकिन ये भी जानना भी उतना ही जरूरी है जितना जरूरी OTP password जरूरी है। तो चलिए जानते हैं

SMS:- सबसे ज्यादा SMS OTP PASSWORD युज होता है क्यूंकि SMS के जरिए OTP प्राप्त करना सुरक्षा के साथ साथ साधारण ओर लोकप्रिय भी ज्यादा है इसलिए ज्यादातर वेबसाइट sms OTP password का प्रयोग करती है।

Email :- SMS OTP के बाद में e-mail के माध्यम से भी बहुत सारी website OTP password भेजते है जिसे e-mail account open करके वहां से प्राप्त किया जाता है

Voice Calling:- इस का अर्थ है कि जब भी कोई वेबसाईट पर एकाउंट ओपन करते है उस में दिए गए नम्बर पर एक Voice Calling करके आपको OTP बताया जाएगा। अगर आपको याद हो तो Facebook ओर WhatsApp के एकाउंट बनाते समय Voice Calling ओटीपी आता है उमीद है आप जान गए होंगे कि OTP password kya hai ओर ओटीपी पासवर्ड कितने प्रकार के होते हैं,

 

OTP-number-kya-hai

 

Not जरूरी सूचना:-  ध्यान देने योग्य खास बात

आप किसी भी प्रकार का OTP password किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताना। OTP का इस्तेमाल सिर्फ ओर सिर्फ आप ही करे । वर्तमान में दुनिया जितनी डिजिटल हुई है उतनी ही फोर्ड करने वाली भी हो गई है जिसमें बहुत सारे तरीको से आप को अपने जाल में फंसाकर OTP password प्राप्त करने में कामयाब हो ही जाते है। इसलिए किसी भी प्रकार का कॉल आए आपके पास ओर वो बन्दा किसी भी प्रकार का बहाना बनाए आप इस आर्टिकल को याद रखना की OTP किसी भी व्यक्ति को नहीं बताना है। अगर आप ने भूल वश गलती कर दी तो अपका bank account से पैसे चोरी हो सकते है ।

निष्कर्ष ( Conclusion)

वर्तमान की डिजिटल दुनिया में हमारे लिए सुविधा तो बहुत बनाई गई है लेकिन साइबर अपराध भी बहुत तेजी से बढ़ने लगे है इसलिए आज का हमारा आर्टिकल OTP password kya hai में आपको इन साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी देना था

उम्मीद करता हूं कि ये पोस्ट OTP password क्या है? पढ़कर आप समझ गए होंगे कि ओटीपी हमारे लिए कितना जरूरी है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ फेसबुक ओर व्हाट्सएप पर शेयर करके जरूर बताना आखिर वो भी साइबर अपराध के झांसे में ना आए ओर जान पाए कि आखिर OTP number kya hai ओर otp kyu jaruri hai। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट करके जरूर बताना hindigullak.com अपने पाठको के प्रति हमेशा सजग रहता है और जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे।

धन्य वाद

 


Spread the love