क्या आप जानते है Oneplus kaha ki company hai ओर One plus का मालिक कोन है, क्यूंकि मोबाइल मार्केट में पिछले कुछ सालों से भारत में One plus ने धूम मचा रखी है हालांकि Realme, Oppo, Vivo ओर Mi से थोड़ा मंहगा जरूर है लेकिन इस फोन के फीचर्स बहुत एडवांस है खासकर OnePlus का प्रोसेसर के साथ साथ इस मोबाईल का कैमरा बहुत जबरदस्त है जिसके कारण मोबाइल गेम खेलने वाले गेम्बलर फोटो खींचने के दीवाने इस फोन को ज्यादा पसंद करते है। अगर आप भी oneplus के दीवाने है ओर भविशय मे oneplus का मोबाईल खरीदना चाहते है तो आपको जानना बहुत जरूरी है की आखिर oneplus किस देश की कंपनी है
Oneplus kaha ki company hai
hindigullak.com |
परफॉर्मेंस के मामले में Samsung ओर iPhone जेसी भारी कम्पनियों को टक्कर देने में सक्षम है। इतना प्रसिद्द मोबाइल होने के कारण लोग One plus खरीदने से पहले ये जरूर जानने के इच्छुक होते है की आखिर OnePlus kaha ki company hai ओर one plus में कोनासी खास बात है जो लोगो को इतनी पसंद आती है तो आज हम इस आर्टिकल में One plus के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना ।
दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है कि 1 प्लस स्मार्टफोन दुनिया के सबसे सफल स्मार्टफोन में से एक है।
Android smartphone की बाजार में अगर हम तुलना करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में OnePlus फोन ही आता है। एंड्राइड वर्जन में इस फोन को सबसे बेस्ट माना जाता है। इसी कारण OnePlus मोबाइल की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है । सबसे बड़ा कारण यही इस स्मार्ट फोन के फीचर्स , कैमरे से लेकर स्टोरेज तक वनप्लस ने खुद को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
OnePlus स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन ऑटोमेटिक अपडेट होता रहता है। और कई सालों तक इस्तेमाल करने के बाद भी यह फोन गर्म नहीं होता
साथ में इसकी चार्जिंग भी फास्ट है। इस पर यूजर फिल्म देखने से लेकर गेम खेलने तक सभी चीज का आनंद आनंद उठाते हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं होती।
जरूर पढे
One Plus कहां की कंपनी है इससे पहले ये जान कीजिए कि वर्तमान में वनपलस स्मार्टफोन के कई मॉडल जो भारतीय नौजवानों के दिल में राज करते है जेसे One plus 9pro, One plus 7T or 7T pro है । यह सैमसंग ओर एप्पल जेसे दुनिया के सबसे महशुर ओर सबसे महंगे फोन है जो हर किसी के खरीदना की बस की बात नहीं है क्यूंकि इनकी कीमत हद से भी ज्यादा है जिसकी वजह से आम आदमी नहीं खरीद पाता लेकिन उनकी टक्कर का One plus के तीनों ब्रांड है जो जिसे आम आदमी खरीद सकता है। ओर परफॉर्मेंस ओर फीचर्स Samsung ओर iPhone के बराबरी करते है। इसी वजह से One plus के स्मार्टफोन इतनी तेजी से मार्केट में अपना दबदबा बना पाया है तो हिंदी पाठको आपको जानना बेहद जरूरी है कि One plus कहां की कंपनी है। OnePlus kaha ki company hai
OnePlus किस देश की कंपनी है
आजकल लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बात तो जरूर सोचते है कि कहीं ये फोन चाइनीज कंपनियों का तो नहीं है। पता नहीं मोदी सरकार कब बोल दे भाईयो ओर बहनों आज रात 12 बजे से चाइनीज फोन बंद किए जाते है। क्यूंकि पिछले साल 2020 में भारत सरकार ने सैंकड़ो चाइनीज मोबाइल एप्लिकेशन को बन्द कर दिया था जिनसे भारत को सुरक्षा से संबंधित खतरा महशुश हुआ था। जो हम सब को मालूम ही है। लेकिन दोस्तो मोबाइल फोन बेन नहीं होगा क्यूंकि सभी प्रकार के स्मार्टफोन चाहे किसी भी देश का हो उसकी मॉनिटरिंग भारत सरकार खुद करती है तो डरने कि जरूर ना है। तो अब आप सोचते होगे को One plus कहा कि कम्पनी है। ओर One plus का मालिक कोन है
One Plus कहाँ की कंपनी है
OnePlus एक चाइनीज देश की smartphone निर्माता कंपनी है ओर OnePlus का मुख्यालय चीन देश फुटियान शहर में स्थित है। OnePlus smartphone कम्पनी की स्थापना 16 दिसम्बर 2013 को हुई थी। OnePlus की पेरेंट (माता – पिता) BBK इलेक्ट्रॉनिक्स है जो चीन कि सभी बड़ी बड़ी स्मार्टफोन कम्पनियों का बाप है जेसे One Plus, Realme, MI, Oppo, Vivo ये सभी चाइनीज कंपनिया BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के सानिध्य में काम करती है , तो आप जान गए होंगे कि One plus kaha ki company hai
दोस्तो इसमें कोई शक नही की OnePlus दुनिया का सबसे सफल Smart phone में से एक है। OnePlus ने 2014 में अपना फ्लेगशिप किलर OnePlus वन के साथ शुरू हुआ था और तब से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड बन गया। OnePlus सिर्फ Smart phone ही नही इसके साथ साथ कम्पनी ने ईयरफोन, Smart watch, TV ओर भी बहुत कुछ लॉन्च किया है जो बेहतर सर्विस देने में सक्षम हा। इसीलिए हर कोई जनना चाहता है की
OnePlus मालिक कोन है
One Plus का मालिक Pete Lau (पीट लाउ) और Carl Pei (कार्ल पेई) जिन्होने OnePlus की स्थापना 16 दिसम्बर 2013 की थी लेकिन आपको विदित है कि OnePlus की माता पिता कम्पनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स है
One plus क्या क्या प्रोडक्ट बनाती है ?
वनप्लस smartphone कम्पनी मोबाइल के साथ साथ ओर भी कई प्रोडक्ट बनाती है जो दुनिया भर के कई देशों में सप्लाई करता है जेसे वनप्लस इयरफोन, Powerbanks, ऑक्सीजन OS, हाइड्रोजन OS, मोबाइल कवर, टेलीविजन, स्मार्ट घड़ी, बेग जेसे प्रोडक्ट अपने बैनर तले बनाती है।
OnePlus कोन से देश की कंपनी है ?
A:- OnePlus चाइना देश की कंपनी है।
OnePlus का मालिक का नाम क्या है ?
A:- One Plus का मालिक Pete Lau और Carl Pei है
OnePlus की स्थापना कब हुई थी ?
A:- 16 दिसम्बर 2013
Q:- OnePlus ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
A:- OnePlus वेबसाइट:- OnePlus.in
Q:- OnePlus customer care number क्या है?
A:- 18001028411
Q:- भारत में OnePlus का मुख्यालय कहां है?
A:- अग्रवाल साइबर प्लाजा -1, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, नई दिल्ली -110034
क्या oneplus भारत का ब्रांड है
नहीं oneplus भारत का ब्रांड नहीं है
One Plus की भारत में शुरुवात
वैसे तो वनप्लस का अपना पहला मोबाइल फोन One Plus 1 23 अप्रैल 2014 को लॉन्च किया था लेकिन भारत में अपना पहला स्मार्टफोन दीसम्बर 2014 को लॉन्च किया था लेकिन 16 दिसम्बर 2014 को micromax ने एक मामले में भारत के सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में याचिका दायर कर दी जिस कारण OnePlus के smartphone पर आयात ओर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन 5 दिन बाद 21 दिसम्बर 2014 को ये प्रतिबंध माननीय सुप्रीम कॉर्ट ने हटा दिया था ओर उसके बाद भारतीय मोबाइल मार्केट में One Plus ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । इसीलिए जानना जरूरी है की oneplus kaha ki company hai
भारत में One Plus कीमत ओर मॉडल :-
- • OnePlus Nord 2 Price :- Rs. 29,999
• OnePlus Nord CE 5G price :- Rs. 22,999
• OnePlus 9R price :- Rs. 39,999
• OnePlus 9 Pro price :- Rs. 64,999
• OnePlus 9 price :- Rs. 49,999
• OnePlus 8T price :– Rs. 38,999
• OnePlus Nord price :– Rs. 24,999
• OnePlus 8 price :– Rs. 39,999
• OnePlus 8 Pro price :- Rs. 48,999
• OnePlus 7T Pro price :- Rs. 53,999
• OnePlus 7T price :- Rs. 34,999
• OnePlus 7 Pro price :- Rs. 26,999
• OnePlus 7 price Rs. 29,999
• OnePlus 6T McLaren price :- Rs. 50,999
• OnePlus 6T price :- Rs. 25,500
• OnePlus 6 price :- Rs. 28,999
• OnePlus 5T price :- Rs. 28,499
• OnePlus 5 price :- Rs. 24,499
• OnePlus 3T price :- Rs. 19,499
• OnePlus 3 price :- Rs. 8,999
• OnePlus X price :- Rs. 22,999
• OnePlus 2 price :- Rs. 19,999
• OnePlus One price :- Rs. 9,999
• OnePlus Nord LE price:- Rs. 29,999
One plus का सबसे महंगा smart phone कोन सा है?
निष्कर्ष (Conclusion)
हिंदी पाठको उम्मीद करता हूं कि आप को हमारा ये लेख One Plus कहां की कंपनी है ओर One Plus का मालिक कोन है जरूर पसंद आया होगा , hindigullak.com किसी भी ब्रांड का प्रोमोशन नहीं करता सिर्फ आपके लिए जानकारी उपलब्ध करवाते है। हम आशा करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि one plus किस देश की कंपनी है अगर अब भी आपके मन में One Plus से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना hindigullak जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेगा।
साथ ही आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ वॉट्सएप ओर Facebook के माध्यम से जरूर शेयर करना ताकि वो लोग भी फोन खरीदने से पहले जान सके कि OnePlus kaha ki company hai ओर वनप्लस का मालिक कौन है. oneplus kis desh ki company hai
- धन्यवाद
Team :- hindigullak.com