Nike कहाँ की कंपनी है – Nike kis desh ki company hai । hindigullak.com

Spread the love

Nike कहाँ की कंपनी है;-

नमस्कार साथियों स्वागत है hindigullak ब्लॉग पर क्या आप आपको पता दुनिया में कुछ ब्रांड इतने फेमस है की लोग आंखे बंद करके भी उनके प्रोडिक्ट खरीद लेते है। वजह साफ है की उन ब्रांड ने लोगो का भरोसा जीता है। क्वालिटी में कभी कमी महसूस नहीं होने दी। ऐसे ही आज एक स्पोर्ट्स के पॉपुलर ब्रांड Nike कम्पनी के बारे बात करने वाले है। Nike कम्पनी के जूते खेल की दुनिया में सबसे पसंदीदा जूतों में से एक है। हालांकि Nike कम्पनी के जूते थोड़े से महंगे जरूर है लेकिन आम आदमी इसे खरीद सकता है।  तो हम Nike कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकारी लेके आए है। जैसे Nike कम्पनी की शुरुवात कब हुई। Nike kis desh ki company hai और इसके मालिक कौन है और किस तरह से इतना पॉपुलर ब्रांड बना है

Nike-kaha-ki-company-hai

 

 

Nike कम्पनी खेल से जुड़े  साजो समान बनाती है और दुनिया भर बेचती है। कम्पनी की शुरुवात 60 के दर्शक में एक Student के आइडिया से हुई थी। शुरुवात में इस कम्पनी का नाम ब्लू रिबन था लेकिन 1972 में इसका नाम बदलकर Nike रख दिया। कम्पनी की शुरुवात रनिंग जूते से हुई थी जो धीरे धीरे दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ और आज खेल से जुड़े बहुत सारा समान और परिधान का डिजाइन करता है। जैसे टीम इंडिया की किट 2014 में पहली बार पुनर्नवीनीकरण पालिएस्टर कपड़े से नाइक कंपनी ने बनाई जो हल्की और काफी लचीली है और अधिक पसीना शोखने की क्षमता रखती है। तो जाहिर सी बात ही कोई जानना चाहता है की Nike kaha ki company hai

 

woodland कहाँ की कंपनी है?

Adidas किस देश की कंपनी है?

puma किस देश की कंपनी है 

 

Nike कहां की कंपनी है  nike kis desh ki company hai

 

Nike कम्पनी अमेरिका देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो दुनिया भर में जूतों का डिजाइन, निर्माण और विकास करता है और साथ ही खेल से जुड़े बेहतरीन परिधान का निर्माता है। 

कम्पनी की स्थापना 25 जनवरी 1964 को “ब्लू रिबन स्पोर्ट्स” के रूप में की गई थी लेकिन 30 मई 1971 को आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर Nike ink रख दिया था। Nike का मुख्यालय बीवरटन (Beaverton) ओरेगन ( Oregon) संयुक्त राज्य अमेरिका में है। आप समझ गए होंगे की nike कहाँ की कंपनी है 

 

Nike का मालिक कौन है

 

नाइक कंपनी के मालिक और संस्थापक फिल नाइट और बिल बोमरान है। फिल नाइट ने अपने कोच बिल बोमरन के साथ मिलकर नाइक कंपनी की स्थापना की थी।

 

कहते है ना आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है। वैसे उस जमाने में अमेरिका में रनिंग के लिए अच्छे जूते नही थे और जापान की फुट कम्पनी Onitsuka Tiger के जूतों की अमेरिका बहुत बड़ी मांग थी और यही से फिल नाइट के दिमाग में एक नया आइडिया आया और इन्होंने ये बात अपने कोच बिल बोमराम के साथ शेयर की ओर इन दोनो ने मिलकर 1960 में “ब्लू रिबन स्पोर्ट्स” नाम से कम्पनी की स्थापना कर दी। ओर धीरे धीरे ये इनके जूते मशहूर होने लगे ओर दुनिया में सबसे विश्वसनीय ब्रांड बनकर उभरा है। तो 30 मई 1971 को नाम बदलकर Nike रख दिया।

 

Nike कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ? 

Nike कम्पनी को स्थापना 25 जनवरी 1964 को अमेरिका में हुई थी। 

 

Nike कम्पनी का मुख्यालय कहां पर है ?

Nike कम्पनी का मुख्यालय Beaverton, Oregon, United States में है.

 

Nike किस देश की कम्पनी है ?

Nike अमेरिका देश की जूतो की कंपनी है.

 

Nike कम्पनी का सीईओ कौन है?

Nike कंपनी के सीईओ John Donahoe है और ये जनवरी 2020 से नाइके कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

 

निष्कर्ष

 

उम्मीद करता हूं की आज का आर्टिकल Nike kaha ki company hai पढ़कर आपको जरूर जानकारी हासिल हुई होगी हमने इस आर्टिकल में आपको संक्षिप्त में जानकारी देने की कोशिश की है

 

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

 

धन्यवाद

Team hindigullak.com


Spread the love