नमस्कार दोस्तों आप ने NASA का नाम तो सबने सुना ही होगा । क्यूंकी आए दिन हम अंतरिक्ष से जुड़ी खबरों मे नासा का नाम सुनते रहते है । तो जाहिर सी बार अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी हर कोई जानना चाहता है । परंतु बहुत सारो लोगों को अभी तक ये पता नहीं है। nasa क्या है ।
NASA kaha ki company hai । nasa क्या काम करता है । नासा का इतिहास क्या है । nasa का मालिक कौन है । इस तरह के बहुत सारे सवालों के जवाब होते जो अधिकतर लोग नहीं जानते । लेकिन दोस्तों hindigullak.com आज आपके लिए nasa के बारे मे संपूरण जानकारी लेके आया है जिसमे आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेगे लेकिन शर्त यही है की आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे ।
Nasa kaha ki company hai । नासा कहाँ की कंपनी है
दोस्तों हम इंसान हमेशा अंतरिक्ष के बारे मे जानने की जिज्ञासा रखते है । खास तोर पर छोटे बचो के दिमाग मे अंतरिक्ष से संबंधित कई सारे सवाल चलते रहते है । जैसे चंद्रमा पर क्या क्या होता है । चंद्रमा पर सबसे पहले कौन गया । कैसे गया था । मंगल गृह पर क्या है । पृथ्वी कैसे सूर्य के चक्र लगाती है । पूरी दुनिया मे क्या चल रहा है ।
आगे का मौसम कैसा रहेगा । चंद तारे कैसे चमकते है । इन सभी सवालों के जवाब हमे nasa के द्वारा मिलते है । तब जानना बहुत जरूर हो जाता है की आखिर NASA किस देश की कंपनी है । ओर इसको चलाने वाले कौन है ओर nasa कहाँ की कंपनी है । तो चलिए शुरुवात से शुरू करते है ।
यह भी पढ़े
Nasa kya hai
NASA एक अमेरिका देश की स्वतंत्र संस्था है जो अपने द्वारा छोड़े गए satellites की मदद से पृथ्वी और अंतरिक्ष पर अनुसंधान करती है। NASA के वैज्ञानिक अपने यहां उपग्रह त्यार करते है। ओर उन उपग्रह (satellites) की मदद से हवा और अंतरिक्ष में नई नई जानकारी का पता लगाते है। जो मानव जाति के जीवन को आसान बनाने के लिए कार्य करते है।
Nasa kis desh ki company hai । नासा किस देश की कंपनी है
NASA अमेरिका देश की एक स्वतंत्र एजेंसी है। इसका मुख्य काम अंतरिक्ष में नई नई खोज करके मानव जीवन को आसान बनाना है। अंतरिक्ष के अलावा NASA एरोनोटिक्स तथा एयरोस्पेस से जुड़ी खोज भी करते है। ओर NASA का मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में स्थित है। इस एजेंसी का सारा खर्चा अमेरिकी सरकार उठाती है।
NASA ने अपने लंबे समय में दुनिया को कई सफल मिशन दिए है जिनमे ISS ओर अपोलो 11 के तहत दुनिया में सबसे पहले चंद्रमा पर इंसान को भेजना भी NASA का सफल परीक्षण था।
नासा ने अब तक दुनिया को बहुत कुछ नया बताया है और बहुत सारी सफलताएं हासिल की है। नासा का लक्ष्य हमेशा यही रहा है कि अंतरिक्ष और पृथ्वी की वैज्ञानिक समझ को दिन प्रतिदिन बढ़ाया जाए और नए नए टेक्नोलॉजी का अविष्कार किया जाए।
यह भी पढ़े
NASA की स्थापना 29 जुलाई 1958 में की थी। हालाकि नासा से पहले इस एजेंसी का नाम NACA था जिसकी स्थापना 3 मार्च 1915 में हुई थी जो नए नियमों के साथ 1958 NASA बन गई। तो अब आप जान गए होंगे की नासा कहाँ की कंपनी है
NASA का full form क्या है
NASA का फुल फॉर्म :- ” National Aeronautics and Space Administration”
NASA को हिंदी में ;- “राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन” कहते है।
NASA की स्थापना कब ओर किसने की थी
नासा की स्थापना 29 जुलाई 1958 में हुई थी। नासा के संस्थापक वाइड डेविड आइज़नहावर (Dwight D Eisenhower है और नासा का मालिक भी Dwight D Eisenhower है। वर्तमान में नासा के अध्यक्ष जिम ब्रिडेंस्टाइन (James Bridenstine) है।
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आप जा गए होंगे की NASA kaha ki company hai ओर नासा का मालिक कौन है। हमने इस आर्टिकल में आपको बहुत ही सिंपल भाषा में समझाने की कोशिश की है उम्मीद है आपको हमारा ब्लॉग पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान सके कि आखिर nasa kis desh ki company hai।
ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग hindigullak.com पर आप नियमित आते रहे । हम भरोसा दिलाते है की आपको निराश नहीं करेंगे।
धन्यवाद