Micromax कहाँ की कंपनी है – micromax kis desh ki company hai

Spread the love

 

Micromax-kis-desh-ki-company-hai

 

 

आज इस आर्टिकल में बात करेंगे micromax kis desh ki company hai, भारत में वैसे तो बहुत सारी कंपनियां है जिनके मोबाइल फोन बाजार में धूम मचा रहे हैं लेकिन घरेलू कंपनियां बहुत कम । तो आज हम हमारे भारत देश की घरेलू कंपनियां Micromax के बारे जानेंगे। जिन्होंने सस्ते मोबाइल फोन बाजार में उतारकर दुनिया की Top10 मोबाइल निर्माता कंपनियों में अपना स्थान बनाया था।

 

Micromax kis desh ki company hai 

 

 

Micromax एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, घरेलू आइटम ओर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है, Micromax का भारत में बहुत बड़ा मार्केट है इसके अलावा अमेरिका, हांगकांग, दुबई ओर नेपाल में भी कार्यलय है तो पूरी जानकारी के नीचे लिखे आर्टिकल में जानेंगे

 

 

Micromax कहाँ की कंपनी है

micromax भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसकी स्थापना मार्च 2000 मे हुई थी

 

माइक्रोमैक्स कम्पनी का मुख्यालय कहां है

Micromax company का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा भारत में स्थित है

 

 

Micromax company की स्थापना कब हुई

 

इस कंपनी कि स्थापना 29 मार्च 2000 माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित हुई थी, उस वक्त माइक्रोमैक्स कंपनी सिर्फ Software पर काम करती थी।  लेकिन कम्पनी ने 2008 में मोबाइल फोन बनाने के लिए Micromax Electronics के नाम से रजिस्टर करवाया और Re- Registered  मोबाइल की ओर कदम रखे ओर उसके बाद कंपनी ने अपने नाम में काफी इजाफा किया।  इसलिए कहते है कि मौजूदा माइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी की स्थापना 2008 में की गई थी। इस तरह माइक्रोमैक्स इलेक्ट्रॉनिक्स ने कीपैड फोन से स्मार्टफोन तक इजाफा किया।

 

 

Micromax कम्पनी के मालिक (संस्थापक) कोन है

Micromax कम्पनी का मालिक राहुल शर्मा है जिन्होंने अपने चार दोस्तो राजेश अग्रवाल, विकास कुमार और सुमित कुमार के साथ मिलकर 29 मार्च 2000 को micromax company की स्थापना की थी लेकिन वर्तमान में माइक्रोमैक्स कम्पनी के बाकी co founder आज अलग अलग कम्पनियों में काम करते है ओर राहुल शर्मा micromax company के CEO है जो अब पूरी तरह से कम्पनी को संभालते थे।

 

माइक्रोमैक्स कम्पनी के प्रोडक्ट 

 

माइक्रोमैक्स के उत्पाद की बात करे तो कम्पनी दूरसंचार ओर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में निर्माण करती करती जेसे 

स्मार्टफोन, लैपटॉप,एयर कंडिशनर,एलईडी टीवी ओर पावर बैंक जेसे ओर काई घरेलू आइटम का निमार्ण करती है।

अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया पर क्लिक करें

 

 

 

यह भी पढ़े

Micromax किस देश की कंपनी है

VIVO किस देश की कंपनी है

Htc किस देश की कंपनी है

Bajaj किस देश की कंपनी है

Realme किस देश की कंपनी है

 

 

 

माइक्रोमैक्स कंपनी के बारे में नॉर्मल जानकारी

 

:- Micromax कम्पनी की पूरे देश में तीन फैक्ट्रियां है रुद्रपुर(उत्तराखंड) भिवाड़ी(राजस्थान) ओर तेलंगाना। ओर माइक्रोमैक्स के 23 घरेलू कार्यालय भी है

 

:- कंपनी शुरुवात 2000 में आईटी सॉफ्टवेयर के रूप में स्थापित हुई थी उस वक्त कम्पनी एम्बेडेड उपकरणों के डोमेन में काम करती थी।उसके बाद कम्पनी ने 2008 मोबाइल हैंडसेट बनाने की ओर प्रवेश किया ओर तेजी से भारतीय घरेलू बाजार में विकास किया ओर 2010 में कम्पनी घरेलू बाजार में सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी के रूप में बनकर उभरी थी

:- कम्पनी 2010 में भारत में कम लागत वाले हैंडसेट बनानी वाली सबसे बड़ी घरेलू कम्पनियों में से एक थी

 

 

 

 

:- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ओर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना सबसे पहले Micromax कम्पनी के समर्थन करने वाले सेलिब्रिटी बने थे।ओर Micromax का पहला ब्रांड एंबेसडर ह्यूग जैकमैन था।

 

Micromax कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट

https://micromaxinfo.com/

 

निष्कर्ष

 

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आज के micromax kis desh ki company hai लिखा गया आर्टिकल आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आज मार्केट में अच्छी पोजीशन में माइक्रोमैक्स कंपनी अपना काम कर रही है मोबाइल के क्षेत्र में ज्यादातर विदेशी कंपनियां भारत में मोबाइल मार्केट का बिजनेेस करती है लेकिन स्वदेशी कंपनी के बात करेंं तो माइक्रोमैक्स एक भारतीय कंपनी है आशाा करता की Micromax के बारे महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो कॉमेंट करके जरूर बताना। 

 

धन्य वाद

           hindigullak.com

 

 

 

 

 


Spread the love