आपके मन में भी ये सवाल की LG कम्पनी किस देश की है ओर इसका मालिक कोन है तो आप हमारे इस लेख में सही जगह आए हो। आज हम LG कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए है जिससे आपके सवालों के जवाब मिल जायेगे, तो चलिए बात करते है LG किस देश की कंपनी है, LG kaha ki company hai टॉपिक पर
LG kaha ki Company hai
LG-kis-desh-ki-Company-hai |
आपको जानकर हैरानी होगी कि LG दुनिया कि दूसरी सबसे बड़ी टेलीविजन निर्माता कम्पनी है। तथा तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी है। एलजी कम्पनी इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन और दूरसंचार जेसे उपकरणों का निर्माण करती है जो इनमें से कोई न कोई अमूमन हमारे घरों में आइटम मिल जाते है ।
LG kis desh ki company hai
LG दक्षिण कोरिया(South Korea) देश की कम्पनी है। इसका मुख्यालय सियोल में है जो दक्षिण कोरिया की राजधानी है।
LG कम्पनी के मालिक कोन है
LG कम्पनी के मालिक कु इन होवी(Koo In-hwoi) है। जिन्होंने LG कंपनी की स्थापना 5 January 1947 की थी। बात करे इस कंपनी के प्रमुख लोगो की तो कू क्वांग-मो LG कम्पनी के अध्यक्ष ओर सीईओ है ओर और क्वोन यंग सो इस कंपनी उपाध्यक्ष है।
LG कहाँ की कंपनी है
LG साउथ कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो मोबाईल, टेलीविजन, कंप्युटर, फ्लेश मेमोरी, एलसीडी डिस्प्ले, लेपटॉप, फ्रीज, वाशिंग मशीन, AC जैसे बहुत सारे एलेक्ट्रॉनिक आइटम का निर्माण करती है । कंपनी का मुख्यालय सियोल दक्षिण कोरिया मे स्थित है
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
LG Full Form
LG कम्पनी की full Form Lucky Goldstar(लकी गोल्ड स्टार)
Short नाम जो कम्पनी अपने logo के साथ में दर्शाती LG Life’s Good
•LG कम्पनी कोन से देश की है?
>एलजी कम्पनी दक्षिण कोरिया देश की है
•LG कम्पनी के मालिक का क्या नाम है?
>इन-हवोंई (Koo in-hwoi )
•LG कम्पनी की full Form क्या है?
>LG कम्पनी की Full Form Lucky Goldstar
•LG कम्पनी की स्थापना कब हुई?
> LG कम्पनी की स्थापना 5 जनवरी 1947 को हुई थी
•LG कम्पनी का मुख्यालय कहां है?
> LG कम्पनी का मुख्यालय सियोल , दक्षिण कोरिया
•LG कम्पनी के सीईओ कोन है?
> कू क्वांग-मो
• LG कंपनी वेबसाइट :- www.lg.com
LG कम्पनी के बारे में
LG कम्पनी की सार्वजनिक प्रकार की कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट दुनिया भर में सेल करती है। इसके अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट बनते है इसमें ज्यादातर घरेलू आइटम बहुत प्रसिद्द है जेसे Lg TV, LG Mobile, LG watch LG washing machine, ओर भी कई प्रोडेक्ट जेसे दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक, बिजली इस प्रकार के प्रोडेक्ट त्यार होते है।
LG product list
• कम्प्यूटर मॉनीटर
•फ्लैश मेमोरी
•प्लाज्मा डिस्पले
• ऍलसीडी डिस्पले
• ओऍलईडी डिस्पले
• मूवी प्रोजैक्टर
• मोबाइल फोन
• लैपटॉप
• सीडी तथा डीवीडी ड्राइव
• रेफ्रिजरेटर
• वाशिंग मशीन
• ऍयर कण्डीशनर
इस प्रकार बहुत सारे उत्पाद कम्पनी अपने कार्य क्षेत्र में निर्माण करती है।
यह कम्पनी पूरी दुनिया में काम करती है। इसके प्रोडेक्ट विश्व भर में मिल जायेगे। इस कंपनी कि हिसेदारी ज्यादातर शेयर होल्डर के पास होती है। ।
दोस्तो उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल LG kis desh ki Company hai आपको पसंद आया होगा। अगर ये आर्टिकल आपके लिए लाभदायक साबित होता है तो कॉमेंट करके जरूर बताना। हमने इस आर्टिकल में गहनता से रिसर्च करने के बाद ये जानकारी आप को उपलब्ध करवा रहे है । हमारी कोशिश यही रहती है कि जो इंफॉर्मेशन आप पढ़ रहे है वो सत्य ओर स्टिक हो परन्तु इस आर्टिकल में दी गई सूचना में कुछ पहलू समय के अनुसार बदल सकते है। इसलिए हम दावा नहीं करते की सभी प्रकार की जानकारी हमेशा के लिए सत्य रहेगी। LG kaha ki company hai
धन्वाद्
Team:- hindigullak
Tags