Jio का Number कैसे निकाले – JIO Number kaise nikale

Spread the love


Jio Sim ka number kaise nikale

jio-ka-number-kaise-nikale



बहुत सी बार मुसीबत आ जाती है कि हमारे ही नंबर हमें नहीं होते।  या फिर कहीं हमें किसी से number की जरूरत हो तो सामने वाला इंसान के पास अपने खुद के jio number याद नहीं होते । कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जहां पर हमें अपने जिओ के नंबर निकालने पड़ते हैं। लेकिन हमें याद नहीं है। इस कंडीशन में हम क्या करें JIO ka Number kaise nikale तो hindigullak आपके लिए बहुत ही यूनिक तरीका लेकर आया है जो चंद सेकंड में आपके नंबर आपके स्क्रीन पर आ जाएंगे।

यह भी पढ़े

Mobile में App केसे छुपाए

Meesho ऐप किस देश का है

Moj App किस देश का है

Captcha code क्या होता है ?

साथियों जबसे मोबाइल का चलन ज्यादा बढ़ा है तब से हम नंबरों को याद करना उचित नहीं समझते, दूसरे के छोड़ो अपने खुद के नंबर भी हम याद करना उचित नहीं समझते। लेकिन कई बार कुछ ऐसी जगह होती है जहां पर हमें नंबर देने पड़ते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज करना हो बैंक में फॉर्म भरना हो कोई अजनबी मिल गया उसके साथ लंबी बातचीत करनी हो उससे नंबर लेने है या हमें नंबर किसी को देने पड़ते हैं इस स्थिति में हमारे पास मोबाइल नंबर याद नहीं है तो जिओ का नंबर कैसे निकाल लोगे और यह समस्या बहुत ज्यादा आती है। इस आर्टिकल में हम आपको jio number kaise nikale सिखायेगे


Jio ka number kaise nikale 

Jio ka number निकालने की बहुत सारे तरीके बस उनको जानना बहुत जरूरी है । अगर आज जरूरत नहीं है तो कल जरूरत पड़ जाएगी कहीं बस स्टैंड पर खड़े हैं किसी अनपढ़ अजनबी ने बोल दिया कि सर मेरा मोबाइल से जिओ का नंबर निकाल कर दो ना और आप पढे लिखे होकर भी किसी काम के नहीं है तो बेजजती तो बनती है ।  तब इस ट्रिक का इस्तेमाल आप जरूर कीजिए और आप हमें धन्यवाद बोलोगे।


(1) कॉल करके ;-

 सबसे पहले तो आप किसी भी इंसान को कॉल करके पूछे सकते है की मेरा jio ka number kya hai। ये तो सबसे बेहतरीन तरीका है अपने जिओ नंबर को निकालने का लेकिन कई बार प्रिस्थिती हमारे बस में नहीं होती है । जैसे की हमारे jio number मे बेलेन्स ही नहीं है या फिर सिम अभी चालू भी नहीं हुई है । तो आप क्या करोगे आप जिओ सिम के नंबर कैसे निकलोगे ।  तो चलिए दूसरा तरीका जानते है की जिओ नंबर कैसे निकाले


JIO Number kaise nikale


(2) 1299 पर कॉल करके

अगर आपके पास जिओ नंबर में बैलेंस नहीं है तो आप किसी भी व्यक्ति को कॉल नहीं कर सकते इस कंडीशन में आपके जिओ के नंबर कैसे निकालो तो आप 1299 पर कॉल कीजिए जिसमें आपको बैलेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।  जैसे ही आप कॉल करोगे आपका कॉल कट हो जाएगा और तुरंत आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके नंबर के साथ साथ और भी कई डिटेल मिल जाए तो यह है दूसरा तरीका जिओ का नंबर निकालने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है ।  लेकिन कई बार परिस्थिति और भी हमारे बस में नहीं होती है जैसे कि नेटवर्क भी नहीं है तो हम jio ke number kaise nikale तो चलिए आपक लिए 2 तरीका और है 


(3)My jio App से

अगर आपके फोन में MyJio App इंस्टॉल है तो आप तुरंत उस ऐप को खोलो तो सबसे पहले आपके सामने आपके जिओ के नंबर आ जाएंगे तो यहां से आप सहायता ले सकते हैं और अपने जियो के नंबर निकाल सकते हैं लेकिन अगर आपके पास myjio app नहीं है तो आप डाउनलोड कर लीजिए अगर उस वक्त आपके पास जिओ का नेटवर्क मौजूद नहीं है तो इस स्थिति में हम आपको एक तरीका और बता सकते हैं जिसके मदद सबसे अछि है ।  तो चलिए जानते हैं जिओ नंबर कैसे निकाले।


यह भी पढ़े

Google से पैसे कैसे कमाते हैं

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएंं 

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए

OTP password क्या है

Jio का Number कैसे देखे 


(4) Mobile Settings से


जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें जब आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है या फिर आप दूसरा तरीका अपनाना नहीं चाहते इस कंडीशन में आपका स्मार्टफोन आपका सबसे बड़ा सुविधाजनक हथियार होगा आप अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग को ओपन करें । इसमें इसमें Sim card and Mobile Network का ऑप्शन दिखाई देगा उसे चयन करे। यहां पर आपको जिओ का नंबर मिल जायेगा। 

साथियों इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं लेकिन इन तरीकों को समझने के बाद ज्यादा इस आर्टिकल को बड़ा करने का कोई खास महत्व नहीं रहता क्योंकि आपका काम ऊपर दिए गए ऑप्शन में से सौ पर्सेंट हो जाएगा


निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि jio ka number kaise nikale हमने इस आर्टिकल में पूरी रिसर्च करने के बाद लिखा है ताकि जीवन भर आपको यह आर्टिकल याद रहे और आपकी हमेशा मदद करता है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इसे जरूर शेयर करना ताकि वह भी जान सके jio sim ka number kaise nikale


धन्यवाद

Team hindigullak.com


Spread the love