Jawan : जवान फिल्म को देखकर फैंस ने क्या बोल दिया कि शाहरुख खुद परेशान हो गए

Spread the love

Jawan

शाहरुख खान की jawan फिल्म सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म की हाइप इतनी ज्यादा है की फैंस दिल से शाहरुख खान को पसंद कर रहे है । जितनी इस फिल्म की हाइप थी उससे ज्यादा इस फिल्म ने लोगों का भरोसा जीता है शाहरुख के फैन और विजय सेतुपति के फैन अलग-अलग होने के बावजूद साउथ में विजय सेतुपति की फैन फॉलोइंग शाहरुख खान से ज्यादा है। इसके चलते साउथ में कई जगह विजय के फैन शाहरुख के फेन पर भारी पड़ने लग रहे हैं यह भारीपन शाहरुख खान को कहीं ना कहीं परेशान कर रहा है।

Jwan movie

इस फिल्म में दोनो धाकड़ एक्टर्स के फेन आपस में कहीं भीड़ नहीं जाए इसीलिए शाहरुख खान ने अपनी समझदारी दिखाते हुए कुछ ऐसा कहा की लोगो ने जमकर तारीफ करनी शुरू कर दी

एक ट्विटर यूजर ने खान से पूछ लिया की जवान का विलेन भारत का एक बड़ा एक्टर है इस पर आप क्या कहेंगे तो शाहरुख ने बड़े सहजता और माया के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मैं खुद विजय सेतुपति को बहुत पसंद करता हूं वह मेरे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है और वह इस jawan फिल्म में बेहद कूल लगने वाले है।

यह बात सुंदर पूरे हिंदुस्तान में शाहरुख ने सुर्खिया बटोर ली है। ऐटली कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म ने दुनिया भर अच्छा रिकॉर्ड तोड ओपनिंग की है। और एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जो बॉलीवुड पिछले 3 सालो से अपंग होता जा रहा था। उसमे गदर 2 और jawan जैसी फिल्मों ने बैसाखी जैसा सहारा दिया है।

पिछले कुछ समय से लोगो ने थियेटर जाना ही बंद कर दिया था लेकिन सनी देओल की गदर ने लोगो को घर खींचकर सिनेमा तक लाने में बेहद बड़ा काम किया है। और अब लगते ही jawan ने धमाकेदार एंट्री मारी है और लोगो को बहुत ज्यादा पसंद भी आ रही है।

Jawan फिल्म पहले दिन 100 करोड़ में शामिल

जवान की कमाई अब तक के सारे रिकॉड तोड़ चुकी है। पहले दिन कमाई वर्ल्ड वाइड 120 करोड़ का अनुमानित है। क्योंकि हिंदी सिनेमा में jawan की कमाई 65 करोड़ रुपया हुई है वही तमिल और तेलगु में इस फिल्म की कमाई 10 करोड़ रुपए हुई है जो एक बहुत बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।

हिंदी सिनेमा में अब तक इतनी बड़ी ओपनिंग आज तक किसी भी फिल्म की नही हुई है लेकिन जवान ने बैट बड़ी ओपनिंग कर डाली। पिछले सारे रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए जो शाहरुख के लिए बड़ी बात है।

Jawan की कमाई

यहां हम पिछली कुछ सुपर डुपर हिट फिल्मों की पहले दिन की कमाई जान लेते है

जवान – 75 करोड़ रुपए

पठान – 57 करोड़ रुपए

केजीएफ 2 – 53.95 करोड़

वॉर – 53.35 करोड़

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान – 52.25 करोड़

हैप्पी न्यू ईयर – 44.97 करोड़ रुपए

भारत – 42.30 करोड़ रुपए

बाहुबली 2 – 41 करोड़ रुपए

प्रेम रतन धन पायो – 40.35 करोड़ रुपए

गदर 2 – 40.10 करोड़ रुपए

सुल्तान – 36.54 करोड़ रुपए

 

इस तरह लोगो का अनुमान है की यह jawan फिल्म अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ में सफल होने वाली है


Spread the love