Jawan Trailer
जवान का ट्रेलर आज फाइनली लॉन्च हो चुका है जिसकी हाइप पिछले की महीनों से दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही थी, शाहरुख के फेन बेसब्री से इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे उन सबकी उमीडो पर शाहरुख की नई मूवी jawan trailer आज लॉन्च हो चुका है तो कैसा है ये ट्रेलर और क्या बोले शाहरुख खान के फेन तो चलिए जानते है
Jawan Trailer – Jawan Trailer reaviw
अगले शुक्रवार को जवान फिल्म फाइनली सिनेमा होल मे आ रही है जिसका इंतजार 11 मुल्क के लोग कर रहे थे, लेकिन जवान का ट्रैलर देख कर लोगों के होश उड़ चुके ह, तो साथियों ट्रैलर है 2 मिनट 45 सकेंड का जो काफी एक्शन से भरा हुआ है जिस्म शाहरुख खान के अलग अलग की प्रकार के लुक देखने को मिल रहे है जिसे देखकर हर कोई अपनी अंगुली दांतों तले दबाए जा रहा है।
क्यूंकी इस ट्रैलर मे एक डायलॉग बोला जाता है की बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर इस डायलॉग की खूब चर्चा हो रही है और इस डायलॉग भविषय मे बेहद चर्चा भी होने वाली है, क्यूंकी हीरो के डायलॉग भारत मे बहुत पसंद किया जाता है,
इस jawan trailer मे साउथ के जाने माने ऐक्टर विजय सेतुपती इस फिल्म मे मुख्य विलन के किरदार मे नजर आने वाले है, जिसकी झलक इस ट्रैलर मे हमे देखने को मिलती है, उनकी ऐक्टिंग तो दुनिया कायल है तो जाहीर सी बात है थियेटर मे सीटियाँ बहुत बजने वाली है । इस फिल्म मे विजय सेतुपती का लुक बहुत जबरदस्त देखने को मिलने वाला है ,
वेसे तो इस फिल्म की चर्चा पहले पोस्टर से ही बन्नी शुरू हो गई थी लेकिन जब पहला टिजर आने के बाद तो शाहरुख के फेन इस ट्रैलर का इंतजार कर रहे थे वो इंतजार पूरा किया और लोगों ने इस ट्रैलर को खूब पसंद भी किया है
जवान ट्रैलर – जवान रिलीज डेट
jawan की रिलीज डेट 7 सितंबर है इसमे शाहरुख खान डबल रोल बाप और बेटे के किरदार मे दिखने वाले है जैसा इस डायलॉग मे बताया गया है, फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म की लेंथ लगभग 2 घंटे 45 मिनट होने वाली है । तो अगर फिल्म सही प्लॉट पर स्टोरी चलती है तो यह फिल्म छपरफड़ कमाई करने वाली है,
यह फिल्म जब सिनेमा घर मे आएगी तो एसा लग रहा है की सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी जिसमे गदर भी उनकी आंधी मे उद सकती है , क्यूंकी शाहरुख खान के फेन फालोइंग दुनिया भर मे बहुत ज्यादा है तो अंदाज लगाया जा रहा है की जवान फिल्म एक सुपर हिट फिल्म होने वाली है
इस फिल मे एक्शन का तड़का भरपूर दिया गया है खून खराबा बहुत ज्यादा दिखने वाला है, जो अलग अलग एंगल से देखने को भी मिल है हालांकि ज्यादा स्टोरी रिविल नहीं हुई है फिर भी कुछ न कुच्छ पता चलता है । जिसे आप खुद देखकर पता लगा लीजिए ,