नमस्कार दोस्तो एक बच्चे का पहला अधिकार होता है की जन्म लेते ही उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना। ओर आप सब जानते ही है की जन्म प्रमाण पत्र की कितनी अहमियत होती हा। लेकिन बहुत सारे गांव देहात या एजुकेशन से दूर रहने वाले लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाना भी एक बहुत मुश्किल भरा काम है। उनकी सही रास्ते की जानकारी नही होती है और के चलते उसको बहुत सारे चक्र काटने पड़ते है। तो आज hindigullak.com के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की janam praman patra kaise banta hai जिसमे आपको बच्चे का ऑनलाइन और ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए तो आप इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहना।
राजस्थान janam praman patra बनाने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल त्यार कर दिया है । अब अगर आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक हो तो आप online janam praman patra बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है हम आपको बताएंगे की कैसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिया क्या प्रक्रिया है।
Rajasthan Birth certificate आवेदन कैसे करे । janam praman patra kaise banaye
किसी भी बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बहुत जरूरी है। क्योंकि उस वक्त जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बहुत आसान है। जब बच्चा हॉस्पिटल में जन्म लेता है तो डॉक्टर उस बच्चे का janam praman patra जारी करता है। उसको बाद में वेरिफाई करना होता है। इसके अलावा राज्य सरकार ने इच्छुक परिवारजनों के लिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वैसे आप सब जान ते है की janam praman patra का काम बहुत सारे महत्वपूर्ण कामों में जरूरत पड़ती। जो हम आगे बताएंगे। बच्चे की आयु की गणना करने के लिए age-calculator कर सकते /
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए है। bache ka janam praman patra kaise banaye
एक समय था जब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के बहुत चक्कर लगाने पड़ते थे और प्रमाण पत्र भी समय पर जारी नही होता था। इसी दुविधा को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने online janam praman patra बनाने की प्रक्रिया की शुरुवात की है। तो अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके आवेदन करते है और उनका जन्म प्रमाण पत्र बनाकर आ जाता है। इस डिजिटल काम की आम लोगो ने काफी सराहना की है।
जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज क्या क्या चाहिए
Online janam praman patra आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज आपको अपने पास रखना होता है। जो आपको आगे की प्रक्रिया में जरूरत पड़ेगी।
• बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड
• आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए
• स्थायी पाते का सबूत
• मोबाइल नंबर
• माता पिता का व्यवसाय और पता
• जन्म तिथि
• पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan janam praman patra आवेदन कैसे करे
अब आप ये जानने आए है की बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनता है ओर जन्म प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करना है तो नीचे हमने बहुत साधारण तरीका बताया है जिसके साथ हमने स्क्रीन शॉट फोटो भी उपलब्ध करवाई है तो आप इस पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना और अपने मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन कर देना।
NCC क्या होता है ओर जॉइन कैसे करे ?
बरगद के पेड़ के बारे मे रोचक जानकारी
sparrow चिड़िया के बारे मे रोचक जानकारी
bache ka janam praman patra kaise banaye
• सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप हमारी इस लिंक के माध्यम से उस वेबसाइट के home page पर लैंड हो जायेगे।
• होम पेज में थोड़ा नीचे को और आओगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयेगे तो आपको आमजन आवेदन प्रपत्र भरे पर क्लिक करना है
• अब आपके सामने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश दिए गए जो आप अच्छी तरह पढ़ लेना और नीचे जन्म प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है
• अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपसे Code दर्ज करने को कहेगा जो पास में दिखाई देगा। इस Code खाली बॉक्स ने दर्ज करे
• इस पेज पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे नए आवेदन , पुराने आवेदन में संशोधन हेतु, आवेदन स्थिति एवम सर्टिफिकेट प्रिंट, आवेदन प्रपत्र प्रिंट, इनमे जो आपके काम हो उस पर क्लिक करे
• अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा उस में मांगी गई सभी सूचना सही तरीके से भरना है और अंत में captchaCode डालना है और सबमिट कर देना।
• अब आपके जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे janam praman patra kaise nikale
जब आपने janam praman patra का आवेदन कर दिया है तो कुछ दिनों के भीतर आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना जायेगा तो आपको डाउनलोड करना होगा तो आप नीचे दिए कुछ स्टेप्स फॉलो करे
• सबसे पहले ऊपर दी गई राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए
• अब आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन खोजना है और उस पर क्लिक करना है
• अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर डाले और नीचे दिए गए captcha कोड डालकर खोजे पर क्लिक करे
• ऐसा करते ही आपके सामने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
जन्म प्रमाण पत्र का लाभ/फायदे
जन्म प्रमाण पत्र एक प्रकार से हमारा आइडेंटी प्रूफ होता है जो बहुत सारे कार्यों में हमारी मदद करता है जैसे
• किसी भी स्कूल में बच्चा पर्थम एडमिशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र से आसानी से एडमिशन ले सकता है
• जन्म प्रमाण से आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते है।
• जन्म प्रमाण पत्र से आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते है
• जन्म प्रमाण पत्र से पैन कार्ड बनवा सकते है
• जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा मजबूत दस्तावेज हा जिसमे धारक का नाम, जन्म तिथि, माता पिता का नाम, जन्म स्थान, लिंग सभी प्रकार की जानकारी अंकित होता है
• संपति का अधिकार, कानूनी कार्रवाई या कोई अन्य दस्तावेज बनवाने जैसे लाइसेंस बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।
• सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती h
janam praman patra kaise check kare । पंजीकरण कैसे खोजे
• सबसे पहले आपको उसी ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा
• होम पेज पर आपको पंजीकरण खोजे का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें तो नया पेज खुल जाएगा
• आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उस फोन में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरनी होगी जैसे राज्य का नाम जिले का नाम मोबाइल नंबर नाम पिता का नाम पंजीकरण संख्या जैसे जानकारी सही तरीके से भरें
• सभी जानकारी पढ़ने के बाद आपको नीचे खोजें बटन पर क्लिक करना होगा ऐसा करने के बाद आपके सामने आपका पंजीकरण आ जाएगा जिसे आप जन्म प्रमाण पत्र कैसे चेक करें आ जाएगा।
साथियों अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके लिए एक नया अपडेट आया है जो राजस्थान सरकार का बहुत बड़ा फैसला है राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने एक आदेश पारित किया है जो आप सभी ने अखबारों में पढ़ा ही होगा उस आदेश के तहत यह कहा गया है कि अब आपके बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
अगर आपका बच्चा school में पढ़ रहा है तो आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उसी स्कूल के माध्यम से बना सकते हैं अब आपको कहीं नहीं भटकना और ना ही किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाना है अब आप सीधे तौर पर सरकारी स्कूल के या प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल से बात करके वहीं से जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं सरकार के आदेश के मुताबिक यह योजना शुरू हो चुकी है आप अपनी नजदीकी स्कूल में इस योजना के बारे में जरूर से जरूर पता करें।
Hindigullak अपने पाठकों को भ्रमित नए करते हुए यह जानकारी आप तक लाया है ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आज के आर्टिकल में आप जान गए होंगे की janam praman patra kaise banta hai हमने इस आर्टिकल में बहुत ही साधारण में भाषा में आपको समझाने का प्रयास किया है अगर इस आर्टिकल से संबधित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com जल्द आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा ताकि आपको मदद हो सके
अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके कि आखिर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए है। ओर इस को बनवाने की क्या प्रक्रिया है