iPhone कहाँ की कंपनी है – iPhone kis desh ki company hai

Spread the love

iPhone कहाँ की कंपनी है 

नमस्कार दोस्तो हिंदीगुल्लक में आपका हार्दिक स्वागत है। आज हम बात करने वाले दुनिया सबसे चर्चित और लोकप्रिय ब्रांड iphone के बारे में । iPhone भारत ही नही दुनिया का सबसे अधिक चहेता Smart phone है। iPhone बनाने वाली Apple कम्पनी दुनिया की सबसे सफल Smart phone कंपनियों में से एक है। क्योंकि Apple कम्पनी अपनी कमाई का अधिकतर पैसे product के रिसर्च और क्वालिटी बिल्ड पर खर्च करता है। इसीलिए Apple कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी मानी जाती है।  लेकिन क्या आपको पता है iPhone kaha ki company hai और iPhone का मालिक कौन है

 

iPhone kaha ki company hai

 

iPhone-kaha-ki-company-hai

 

दोस्तो आपने अपने आस पास Apple कम्पनी का iPhone तो जरूर देख होगा लेकिन आपने कभी सोचा है कि Apple कम्पनी के कोई भी product इतना महंगा क्यू है। इस कम्पनी के iPhone में ऐसी क्या बात है जो दुनिया का सबसे चहेता और सबसे महंगा ब्रांड है। इसीलिए Apple कम्पनी ने iPhone के अलावा और भी कई उत्पाद बाजार लॉन्च किए है जो सबको पछाड़ कर नंबर 1 पोजीसन में स्थान बनाए हुएं है। जैसे iPhone, स्मार्ट वॉच, मैकबुक, आईपैड, लैपटॉप, टीवी। लेकिन ज्यादातर लोगो ये पता नही है को iPhone kaha ki company hai और iPhone किस देश की कम्पनी है। Apple kaha ki company hai और इनका मालिक कौन है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके बहुत सारे स्वालो के जवाब लेके आए है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना और उसके बाद अपना नॉलेज अपने साथियों के साथ शेयर करना फिर मजा आयेगा।

जरूर पढे

रियलमी देश की कंपनी है?

VIVO किस देश की कंपनी है?

POCO किस देश की कंपनी है ?

ONEPLUS किस देश की कंपनी है

 

iPhone (Apple) kaha ki company hai

 

iPhone (apple) अमेरिका देश की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवा उत्पादों की बिक्री करता है। विकिपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 में दुनिया की सबसे महंगी कम्पनी मानी गई थी।

Apple कम्पनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई। एप्पल iphone का मुख्यालय अमेरिका देश के केलिफोर्निया शहर में स्थित है। इस कम्पनी के ज्यादातर उत्पाद अमेरिका में ही बनाए जाते है और उसके बाद अन्य देशी में निर्यात किया जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी है।

Apple कम्पनी का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे iOS बोला जाता है। साधारण भाषा में कहे तो अन्य Smart phone में Google Play Store होता है जहां से हम कोई App डाउनलोड करने के काम आता है लेकिन iPhone में अपना iOS होता है जहां से Apple कम्पनी के अपने App होते है जो अभी तक दुनिया का सबसे सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है। तो आप समझ गए होंगे की iPhone kaha ki company hai।

 

iPhone ka malik Kaun hai

 

वैसे iPhone (Apple) कम्पनी के मालिक स्टीव जॉब्स है लेकिन दुर्भाग्यवश 5 अक्टूबर 2011 में केंसर के कारण उनकी मृत्यु होने के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर iPhone (Apple) कम्पनी का कार्यभार टीम कुक (Tim Cook) ने संभाला था। जो वर्तमान में इस कम्पनी के Ceo भी है। ओर सबसे ज्यादा apple कम्पनी के शेयर भी टीम कुक के पास है तो वर्तमान में iPhone का मालिक टीम कुक है तो आप समझ गए होंगे की iPhone ka malik Kaun hai

 

 

iPhone (Apple) किस देश की कम्पनी है

 

iPhone अमेरिका देश की कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना स्टीव जॉब्स, Steve Wozniak और रोनाल्ड wayne ने की थी। लेकिन स्टीव जॉब्स apple कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे और स्टीव जॉब्स अमेरिका देश के रहने वाले है और Apple कम्पनी का मुख्यालय भी अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है।

आईफोन किसी एंड्राइड की तरह काम नहीं करता है बिल्कुल इससे अलग काम तरह से काम करता है इस iPhone में यूज होने वाले App एप्पल कंपनी के अपने iOS से डाउनलोड करना पड़ता है। Google Play Store से कोई भी Apps डाउनलोड नही कर सकते।

Apple का पहला iPhone कोन सा था

iPhone-kis-desh-ki-company-hai

 

Apple का पहला iPhone जिसे iPhone 2 का नाम दिया था जो एप्पल इनका द्वारा विकसित किया गया। जो आईफोन परिवार का पहला सदस्य था। जो को अफवाहों के बीच 9 जनवरी 2007 को लॉन्च किया गया था।

 

APPLE iPhone का मुख्यालय कहाँ पर है ?

Apple iPhone का मुख्यालय अमेरिका के केलीफॉर्निया कुपर्टिनो मे स्थित है 

 

Apple iPhone कंपनी के मालिक का नाम क्या है ?

Apple iPhone कंपनी के मालिक का नाम टीम कुक है 

 

Apple कंपनी के संस्थापक कौन है ?

एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, Steve Wozniak और रोनाल्ड wayne ने की थी। लेकिन स्टीव जॉब्स apple कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे

 

 

Apple कम्पनी के Product इतने महंगे क्यों होते है

 

Apple कम्पनी के प्रोडक्ट इतने महंगे होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं। भारत में इस प्रोडक्ट की मांग बहुत ज्यादा है लोग iPhone खरीदने पर गर्व महसूस करते हैं। और अपने आप को अमीर लोगों के बीच शामिल करने जैसे महसूस करते हैं।

 

iPhone-kaha-ki-company-hai

 

लेकिन यह सवाल भी काफी महत्वपूर्ण है की एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट इतने महंगे क्यों होते हैं कारण साफ है Apple अपने प्रत्येक प्रोडक्ट की क्वालिटी और परफॉर्मेंस को अन्य प्रोडक्ट के बतौर बेहतर बनाती है। कंपनी की कमाई (Profit) का ज्यादातर हिस्सा एप्पल प्रोडक्ट के रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च करती है और इस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रत्येक पार्ट बहुत हाई क्वालिटी का डाला जाता है। इस कारण इस कंपनी के प्रोडक्ट पर खर्चा ज्यादा होने की वजह से महंगा होता है।

 

Apple कम्पनी क्या क्या बनाती है।

ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि एप्पल कंपनी क्या क्या प्रोडक्ट बनाती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल कंपनी आईफोन के अलावा भी बहुत सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों के पास नहीं है तो चलिए हम जानते हैं एप्पल कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है।

• iPhone
• iPad
• iPod
• Siri
• iOS
• Apple Pencil
• Macintosh
• Watchos
• Charger
• Earphones
• Apple TV
• Logic Pro
• iPadOs
• Apple Watch
• Homepod
• macOS

 

Apple iPhone की खासियत क्या है

 

अब हम जाने वाले हैं Apple के iPhone में ऐसी क्या खासियत है जो दुनिया के सभी स्मार्टफोन से अलग माना जाता है। आपको iphone के फीचर और खास बात जान लेनी चाहिए। क्योंकि जब भी आप आई फ़ोन खरीद रहे हैं तो उसके बेहतर क्वालिटी के बारे में पता होना आपको जरूरी है

• अमूमन हमारे Smart phone में हैंग होने जैसी समस्या आती है लेकिन iPhone कभी हैंग नही होते।


• iphone में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जिस कारण उसकी बैट्री अधिक चलती है।


• iPhone को apple कम्पनी ने यूजर फ्रेंडली बनाया है ताकि use करना आसान हो सके


• iphone में सबसे ज्यादा CPU और GPU का इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते इसकी परफॉर्मेंस सबसे तेज होती है । जब iPhone में गेम खेलते है तो बहुत स्मुथली रन करता है।


• आईफोन एंड्राइड मोबाइल फोन की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है मतलब इसका पर्सनल डाटा चोरी होना संभव नहीं होता


• अगर आपके पास आईफोन है तो आप गर्व महसूस होता है क्योंकि आप सबसे अलग दिखाओगे


• iphone का कैमरा क्वालिटी DSLR कैमरा जैसी होती है ज्यादातर लोग इसे कैमरा क्वालिटी के लिए खरीदते हैं


• iPhone की साउंड सिस्टम बहुत जबरदस्त होता है।


• iPhone का अपना iOS App स्टोर होता है जहां से ज्यादातर App परचेज करने पड़ते है।

 

Apple कम्पनी के बारे में इंट्रेसिटंग जानकारी

 

• जनवरी 2022 में एप्पल कंपनी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट वैल्यू तीन लाख करोड़ हो गई है भारत समेत 198 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है
• एप्पल मैकबुक की बैटरी बुलेट प्रूफ है।
• आई फ़ोन में जिओ 0.0034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चांदी होती है
• एप्पल कंपनी में दुनियाभर में डेढ़ लाख कर्मचारी है जिसमें सबसे ज्यादा भारत के लोग काम करते हैं
• एप्पल कंप्यूटर के पास धूम्रपान करने से उसके वारंटी खत्म हो जाती है और यह लिखित में दिया गया है
• एप्पल की कमाई इतनी ज्यादा है की अपनी कमाई से श्रीलंका जैसे 100 देश खरीद सकती है

iPhone की कीमत 2023

हम यहां पर कुछ आईफोन की कीमत की जानकारी दे रहे है जो आपको अनुमानित तौर पर देख सकते है।

• iPhone SE (2022)       ₹ 41,000
• iPhone 13                    ₹ 66,900
• iPhone 13 mini           ₹ 65,299
• iPhone 13 Pro             ₹ 1,10,900
• iPhone 13 Pro Max     ₹1,20,900
• iPhone 12                    ₹ 51,999
• iPhone 12 mini           ₹ 49,999
• iPhone 12 Pro             ₹ 99,990
• iPhone 12 Pro Max     ₹ 1,13,905
• iPhone SE (2020)        ₹ 29,999

 

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता आज आपने iPhone kaha ki company hai पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। हमने इस आर्टिकल में Apple कम्पनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदु पर लिखने का प्रयास किया है आशा करता हु आपको पसंद आया होगा।

अगर आपको हमारा लेख को पढ़कर कुछ भी अच्छी जानकारी सीखने को मिली है तो कॉमेंट में जरूर बताएं। ओर whatsapp और Facebook के मध्यम से अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान पाए की iPhone कहां की कंपनी है Apple kaha ki company hai और इसका मालिक कौन है।

धन्यवाद

 

 

 


Spread the love