नमस्कार दोस्तो आज हम फिर से एक नया टॉपिक लेके आए जिसमे आप infinix Mobile कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है। क्योंकि infinix कम्पनी इतने कम समय में मार्केट में अच्छी खासी पकड़ बनाने में कामयाब रही है । Infinix कम्पनी के मोबाइल बेहतरीन क्वालिटी के साथ कम कीमत में प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है। इसी वजह से आज मार्केट में इनिफिंक्स जगह बना पाई है जिसकी वजह से यूजर आए दिन नए नए स्वालो को लेकर Google में सर्च करते है। इसीलिए आज हम बात करने करने वाले को infinix kis desh ki company hai ओर इसका मालिक कौन है।
YouTube से mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे
दोस्तो एक बात पर अपने कभी गोर फरमाया है क्या की वर्तमान में लोगो को सबसे ज्यादा जरूरत किस प्रोडक्ट पड़ती है। शायद नही सोचा होगा। में बताता हु दोस्तो आज सबसे बड़ी जरूरत है Smart phone की और भारत के लोग इस मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर मोबाइल खरीददार है। 2015 के बाद तो हमारे देश में स्मार्ट फोन को इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है इसीलिए आए दिन नई नई कम्पनी भारत में अपने मोबाइल फोन लॉन्च करती है और जिनमे से ज्यादातर कंपनियां सफल होने में कामयाब रहती है। इसी राह पर चलते हुए एक विदेशी कंपनी infinix की शुरुवात 2013 में हुई ओर बहुत जल्द ही काफी लोकप्रिय भी हो गई।
क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जिसमे जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए जयदातर कंपनिया अपने product भारत में लॉन्च करने की ज्यादा सोचते है। Infinix कम्पनी के Smart phone कम कीमत में काफी दमदार मोबाइल लॉन्च करती है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है Samsung, ViVo और OPPO के मुकाबले Infinix कम्पनी के मोबाइल काफी सस्ता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता की infinix kis desh ki company hai ओर बहुत सारे यूजर ये सोचते है infinix एक भारतीय कम्पनी है। तो आज इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी बताने वाले है।
infinix kis desh ki company hai ? Infinix कहां की कंपनी है
Infinix मोबाइल चीन देश की Smart phone निर्माता कंपनी है। जिसकी शुरुवात साल 2013 में हांगकांग ( Hongkong ) में हुई थी। इसलिए आप Infinix मोबाइल को चाइनीज smart phone कह सकते है। infinix के मोबाइल फ्रांस में डिजाइन किया जाता है। लेकिन मैन्युफैक्चरिंग फ्रांस के साथ साथ भारत , पाकिस्तान,बांग्लादेश , ब्राजील , कोरिया, हांगकांग देशों में किया जाता है।
वर्तमान में इंफिनिक्स कम्पनी दुनिया में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है बड़ी बड़ी कंपनियों में अपना स्थान बना रही है। आज के समय में Infinix दुनिया के लगभग 30 देशों में अपना व्यापार करती है। इतनी लोकप्रिय कम्पनी होने का अंदाज इस तरह से भी लगा सकते है की हाल ही 2021 में Infinix ने अपना लैपटॉप भी लॉन्च किया है।
Infinix कंपनी का मालिक कौन है – who is owner of infinix
शायद आप को नही पता की इंफीनिक्स कंपनी का मालिक कौन है तो चलिए हम बताते है। इंफीनिक्स कंपनी का मालिक Sagem Wireless (जो फ्रांस देश कि कम्पनी है) ओर Transsion Holding ( जो चाइना कि कम्पनी है) ओर ये दोनो कंपनिया मोबाइल नेटवर्क की निर्माता है इन दोनो कंपनियों ने मिलकर एक नया ब्रांड Infinix mobile कम्पनी की स्थापना साल 2013 में चीन के हांगकांग शहर में की थी और वर्तमान में ग्लोबल CEO Benjamin Jiang है जो चीन के रहने वाले है।
तो अब इसका मालिकाना हक किसके पास है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Infinix mobile कम्पनी की पेरेंट कम्पनी चाइना की लोकप्रिय मोबाइल निर्माता Transsion Holding कम्पनी है
Infinix कम्पनी का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है और भारत में Infinix मोबाइल कम्पनी के CEO Anish Kapoor है।
दोस्तो Infinix Mobile कम्पनी ने पाकिस्तान में पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया है ताकि अपने ब्रांड को made in Pakistan के टैग ओर अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए खूब सारा पैसा निवेश कर रही है।
यह भी पढ़े
Infinix customer care number
Infinix मोबाइल कम्पनी में किसी भी प्रकार की अगर आप सर्विस चाहते हो या आप अपने मोबाइल की रिपेयर करवाना चाहते है तो आप दिए गया लिंक पर क्लिक करके सीधे तौर पर कंपनी के ऑफिशियल पेज पर चले जायेंगे और वहां पर आपने अपने नजदीकी शहर का नाम लिखकर नजदीकी सर्विस सेंटर से मदद ले सकते है।
infinix kaha ki company hai
infinix चीन देश स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी है जिसकी स्थापना 2013 मे हुई थी जो आज दुनियाभर मे अपने स्मार्टफोन बेचने सफल है । हालांकी यह कंपनी अपना ज्यादा रुतबा जमाने मे सफल नहीं हुई है अन्य चाइनीज कंपनी की तरह जैसे oppo , vivo, oneplus
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आज आपने इस आर्टिकल में जाना की infinix kis desh ki company hai ओर इस कम्पनी का मालिक कौन और इतने कम समय में Infinix mobile कम्पनी ने केसा ग्रोथ किया है । हमने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है की आपको सभी स्वालो के जवाब मिल जाए । अगर इसके बाद भी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो जरूर कॉमेंट करके पूछना hindigullak.com जल्द से जल्द आपके स्वालों का जवाब देने की कोशिश करेगा।
आज इंफिनिक्स कम्पनी के मोबाइल फोन बहुत ज्यादा मात्रा में सेल होने का मुख्य कारण यही है की यह कम्पनी कम कीमत में अच्छा प्रोडक्ट अपने ग्राहक को उपलब्ध करवाती है। अगर आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करे। ताकि वो भी जान सके की infinix कहां की कंपनी है
धन्यवाद
Team :- hindigullak.com