IIT Kya hota hai;- नमस्कार साथियों अगर आप स्टूडेंट है या student के अभिभावक तो आपने IIT का नाम तो सुना ही होगा। क्योंकि हर मां बाप का सपना होता है की बेटा पढ़कर लिखकर इंजीनियर डॉक्टर या अफसर बने। लेकिन ज्यादातर लोग को iit के बारे में पूरी जानकारी नही होती। लेकिन जब स्टूडेंट 12 में पढ़ रहा होता है और इंजीनियर बनने के ख्वाब देख रहा हैं तो उसके मन में IIT से संबधित बहुत सारे सवाल होते है जैसे IIT Kya hota hai, IIT ki full form kya hota hai, आईआईटी कैसे करे, आईआईटी की फीस कितनी होती है, IIT कितने साल की होती है इस तरह कई सवाल जानने की जिद होती है। तो दोस्तो आज hindigullak.com इन सभी सवालो के जवाब लेके आए है ताकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी और जगह अपना समय व्यतीत ना करना पड़े।
IIT Kya Hota Hai | आईआईटी क्या है ?
साथियों अगर आप भारत में इंजीनियर बनने का ख्वाब देख रहे है तो IIT सबसे बढ़िया institute माना जाता है। क्योंकि IIT भारत ही नही बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। ओर यहां IIT से हर साल लाखों काबिल इंजीनियर बनकर देशी दुनिया में बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे Google, Facebook, जैसी कंपनियों में जॉब करने का ऑफर मिलता है जहां बहुत अच्छा पैकेज मिलता है। तो जाहीर सी बात स्टूडेंट्स जानने की कोशिश जेरूर करते है की आखिर आईआईटी क्या होता है
IIT क्या होता है । IIT kya hai in hindi
IIT भारत ही नही दुनिया की सबसे अच्छी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट संस्थान है। जो भारत सरकार द्वारा उच्च कोटि और योग्य वैज्ञानिक, इंजीनियर और technologists बनाने के लिए शुरू किया था। ओर सरकार यह काम अच्छे से कर भी रही है। इन संस्थानों से पढ़ाई करके देश और विदेशों में उच्च स्तरीय इंजीनियर, वैज्ञानिक, और रिसर्चर निकलते है जो अपना और अपने संस्थान का नाम रोशन करते है।
iit kya hota hai ;- आईआईटी संस्थान भारत सरकार द्वारा विशेष मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट है। भारत सरकार इंजीनियरिंग प्रतिभा को अग्रिम औद्योगिक विकास और मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर बनाने के लिए आईआईटी की शुरुवात 1951 में की थी। भारत का प्रथम आईआईटी संस्थान 1951 में खकड़गपुर में स्थापित किया था। इसके बाद दूसरा संस्थान 1958 में बॉम्बे में किया था। ओर इस प्रकार अच्छा रिस्पोंस मिलता गया और आज भारत में एक से बढ़कर एक टोटल 23 IIT संस्थान है।
भारत ही नही दुनिया भर में आईआईटी से पढ़ाई करने वाले क्षात्र को बहुत रिस्पेक्ट मिलती है इसी कारण इन संस्थानों से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को एक अच्छी नोकरी के साथ साथ एक अच्छा पैकेज भी मिलता है।
IIT kaise kare – IIT करने के लिए योग्यता
IIT संस्थान में प्रवेश लेने के लिए हर साल entrance exam आयोजित की जाती ह। इस आईआईटी entrance Exam में बैठने के लिए आपको कुछ शर्ते माननी अतिआवश्यक है।
10+2 में आपके पास ये तीनों सब्जेक्ट होना जरूरी है
• mathematics ( गणित)
• physics (भौतिक)
• chemistry ( रसायन विज्ञान) / बायोटेक्नोलॉजी
अगर आपके पास 10+2 में ये तीनों सब्जेक्ट है। तो आप इस आईआईटी entrance exam में बैठ सकते है। इनमे से अगर एक भी सब्जेक्ट नही है तो आप आईआईटी इंजीनियर नही बन सकते।
Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें
Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?
Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?
instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?
सबसे पहले अगर कोई student iit मैं आवेदन करना चाहता है तो उसको सबसे पहले 12वि पास करने के बाद सबसे पहले JEE mains का paper देना होगा जब JEE mains qualify हो जाता है तो उसके के बाद वह Jee advanced के लिए आवेदन कर सकता है
Iit ke liye 12th me kitne marks chahiye
IIT में प्रवेश लेने के लिए आपको 10+2 में 75% मार्क्स लाना अनिवार्य है। Sc/ ST के लिए कुछ % की छूट का भी प्रावधान रखा गया है।
आईआईटी की फीस कितनी है । Iit ki fees kitni hai
आईआईटी में जाने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले यही जानने के इच्छुक होते है की आखिर IIT ki fees kitni hai। क्योंकि इन संस्थानों में सरकार द्वारा भारी फीस ली जाती है जो हर किसी के लिए आसान नहीं है। वैसे तो प्रत्येक आईआईटी संस्थान द्वारा हर साल अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर fee structure शेयर किया जाता है। ओर हर साल स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है ।
लेकिन सामान्यत आईआईटी बीटेक की सालाना फीस लगभग 2 से 2.5लाख रुपया होती है। आईआईटी चार साल में लगभग 8 से 10 लाख रुपया फीस होती है। जो अनुमानित है
ओर SC / ST तथा कुछ वर्गो के लिए फीस में काफी जायदा छूट भी आईआईटी संस्थान द्वारा मिलती है।
Iit full form in hindi। IIT फुल फॉर्म क्या होती है ।
IIT full kya hoti hai:- Indian Institute Of technology ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
IIT full form in hindi : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
आईआईटी की तयारी कब शुरू करे ?
अगर आप वाकई IIT इंजीनियर बनने के इच्छुक है तो समय से पहले ही आपको त्यारी शुरू कर देनी चाहिए। IIT कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए त्यारि का सही समय 10th पास करने के बाद 11th में प्रवेश लेते ही आईआईटी की कोचिंग ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर होगा। आईआईटी की त्यारी के साथ साथ अपका 11ओर 12 की त्यारि करते रहना आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा।
भारत में कितने आईआईटी कॉलेज है ?
भारत में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है। ये निम्न है:
1 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर 1951
2 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई 1958
3 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली 1963
4 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर 1959
5 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास 1959
6 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रुड़की
7 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
8 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
9 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर
10 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जोधपुर
11 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना
12 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
13 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंदौर
14 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
15 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुपति
16 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धनबाद
17 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोपड़
18 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भिलाई
19 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गोवा
20 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मंडी
21 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जम्मू
22 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पलक्कड़
23 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धारवाड़
ये सभी 23 आईआईटी संस्थान भारत में स्थापित भारत सरकार द्वारा संचालित है।
भारत के सक्सेस फुल हस्तियां जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है ।
भारत में बहुत सारे ऐसी हस्तियां है जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई करके दुनिया के ऊंचे ऊंचे पदों पर विराजमान है जिनमे से कुछ नाम आपके सामने इस प्रकार है
• सुंदर पिचाई (Google )
• मनोहर पर्रिकर (राजनेता)
• अरविंद केजरीवाल (CM दिल्ली)
• रघु राम राजन (बैंक गर्वनर)
• चेतन भगत (लेखक)
• सचिन बंसल (फ्लिपकार के मालिक)
आईआईटी करने का फायदा क्या है ?
• IIT देश का सबसे बड़ा संस्थान है यहां पर उच्च स्तर की Education मिलती है।
• इन सभी संस्थानों में भारत के सबसे काबिल और जाने माने Professor पढ़ाते है।
• IIT में देश के सबसे ब्रिलियंट स्टूडेंट्स पढ़ाई करते है।
• IITs में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए Financial Help के रूप में अच्छी खासी Scholarships भी मिलती है।
• IIT की डिग्री लेने के बाद जब बाहर निकलोगे तो दुनिया की पावर फुल कंपनिया आपके सामने जॉब देने के लिए त्यार मिलेगी।
IIT kitne sal ka hota hai | आईआईटी कितने साल का कोर्स होता है
आईआईटी मे इंजीनियर की बेचलर डिग्री लेने के लिए चार साल का कोर्स होता है | अगर बेचलर के साथ साथ मास्टर डिग्री लेने का ईछुक है पाँच साल का समय लगता है
निष्कर्ष
उम्मीद करता आप जान गए होंगे की IIT Kya Hota Hai हमने इस आर्टिकल के माध्यम में आपको आईआईटी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। hindigullak.com ने आपको सिर्फ जानकारी के तौर पर यह आर्टिकल लिखा है ताकि आपको समझ आ सके की iit kya hai हम इस क्षेत्र के विशेषज्ञ नही है।।
अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी अच्छी लगी है तो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान सके कि IIT kya hota hai ओर iit क्या है।