IFB kaha ki company hai । IFB full form in hindi

Spread the love

 

IFB kaha ki company hai 

IFB kaha ki company hai

 

 

नमस्कार hindigullak.com के पाठको क्या आप जानते है IFB kaha ki company hai। शायद बहुत कम लोग इस कंपनी के बारे में जानते है। क्योंकि इस कंपनी की डिटेल आपको गूगल पर शो नही करती । लेकिन फिर बहुत सारे यूजर Ifb कम्पनी के बारे जानने के इच्छुक है।  इसी बात को मध्यनजर रखते हुए आज के आर्टिकल में हम IFB company details in hindi में सब कुछ जानने वाले । जैसे IFB किस देश की कम्पनी है, IFB ke products क्या क्या है। इस कंपनी का इतिहास कैसा है। क्या इस कम्पनी के प्रोडक्ट हमे लेना चाहिए। सब कुछ जानने वाले है

दोस्तो IFB company सबसे ज्यादा पॉपुलर वाशिंग मशीन के क्षेत्र में हुई है। Samsung, Whirlpool, LG जैसे बड़े बड़े विदेशी ब्रांड को टकर देने और अपनी खास जगह बनाने में IFB company ने अपना नाम दर्ज कराया है। इस कंपनी की वाशिंग मशीन पर भारतीय लोग काफी भरोसा करते है। इसी वजह से जब भी ग्राहक वाशिंग मशीन खरीदने की सोचते है तो एक ब्रांड IFB भी सामने आता है। जब कोई व्यक्ति बाजार से प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल जरूर करता । इसी कारण आज hindigullak ने आपके लिए आर्टिकल लिखा IFB कहां की कंपनी है। ओर इसका मालिक कौन है।

IFB kaha ki company hai 

 

IFB एक स्वदेशी कम्पनी है यानी भारत देश की कम्पनी है। IFB भारतीय बाजार में घरेलू उपकरणों का निर्माण करती है जिसमे ज्यादातर एलक्ट्रोनिक आइटम का उत्पादन करती है।

रियलमी देश की कंपनी है?

लावा किस देश की कंपनी है?

POCO किस देश की कंपनी है ?

ONEPLUS किस देश की कंपनी है

 

IFB company details in hindi 

IFB की स्थापना 48 साल पहले 1974 में की बीजोन नाग ने कलकत्ता में की थी। नाग ने अपनी कम्पनी का IFB रखा था जिसका पूरा नाम (इंडियन फाइन ब्लैंक्स) है। ओर 1989 में IFB और बॉस सिमेश दोनो मिलकर मार्केट में दाखिल हुई और वाशिंग मशीन और कई घरेलू उपकरणों का निर्माण करना शुरू किया। उस वक्त कलकत्ता बंगाल में कम्युनिस्ट सरकार थी। ओर इसका कारखाना विश्वेश्वरैया औद्योगिक एस्टेट, बेंगलुरु, भारत में स्थित है।

IFB किस देश की कम्पनी है

IFB भारत देश की कम्पनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत में स्थित है। IFB की स्थापना 1974 में हुई थी

IFB Full Form in hindi ।  IFB Full Form क्या है

IFB Full Form in hindi:-  Indian Fine Blanks (इंडियन फाइन ब्लैंक्स)

IFB का मालिक कौन है?

IFB (इंडियन फाइन ब्लैंक्स) का मालिक श्री Bijon Nag है जिन्होंने 1974 में IFB Ltd की स्थापना की थी।

IFB प्रोडक्ट के नाम

IFB कम्पनी कई प्रकार के घरेलू उपकरणों का निर्माण करती है जिसमे कम्पनी वर्तमान ने एडिटिव्स और एक्सेसरीज के साथ साथ, किचन, लॉन्ड्री, लिविंग और इलेक्ट्रोनिक जैसे उत्पाद त्यार करती है।
• वाशिंग मशीन,washing machines
• वॉशर-ड्रायर washer dryer
• लॉन्ड्री ड्रायर laundry dryer
• डिशवॉशर dishwasher
• माइक्रोवेव ओवन microwave oven
• एयर कंडीशनर Air Conditioners
• हॉब्स hobs
• चिमनी Chimney
ओर भी इसी प्रकार खाने बनाने और घर में उपयोगी उपकरण का निर्माण किया जाता है।

IFB official website
 

 

 

 
IFB customer care number

 

08045845678

 

IFB Service-Complaint Registration

अगर आपके कोई भी IFB कम्पनी का प्रोडक्ट है और आप कंप्लेन रजिस्टर करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप ifb के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके फॉर्म भर दीजिए कम्पनी आपसे संपर्क करेगी।

service complaint 

 

निष्कर्ष

दोस्तो आशा करता हु आज के आर्टिकल में आप जान गए होंगे की आखिर IFB kaha ki company hai हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको IFB company के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का पूरा प्रयास किया है। जो साधारण भाषा में आपको आसानी से समझ में आ सके।

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो कॉमेंट करके जरूर बताना। ओर अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की आखिर IFB kis desh ki company hai ओर इसका मालिक कौन है।

 

धन्यवाद
Team:-  hindigullak.com

Spread the love