Google pay kaha ki company hai – Google pay किस देश की कंपनी है

Spread the love

साथियों google pay का इस्तेमाल भारत ही नहीं दुनिया के 40 देशों मे इस्तेमाल होने वाला App है । इस एप की मदद से आप कई देशों मे पैसे भेज सकते है और मँगवा भी सकते है ।  google pay एक बेहद भरोसेमंद App है जो google के द्वारा बनाया गया है । भारत मे गूगल पे की शुरुवात 19 सितंबर 2017 मे तत्कालीन वित मंत्री अरुण जेटली ने उधाघटन किया था । तो चलिए क्यू ना आज जानते है की google pay kaha ki company hai 

Google pay kis desh ki company hai 

Google-pay-kaha-ki-company-hai
Google pay App

 

Google pay का नाम तो हम सब ने सुना ही है क्यूंकि Google pay आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के फोन में मौजूद मिलता है लेकिन आप शायद ये नहीं जानते कि google pay kaha ki company hai , ओर Google pay का मालिक कोन है। ये सब जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि जिस Android App को हम बैंक एकाउंट से लिंक कर रहे उसके बारे में जानना अति आवश्यक है। तो हिंदी भाषा के पाठको आज हम इस आर्टिकल में Google pay के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे , ओर भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमे आपको बहुत सारी नॉलेज मिलने वाली है जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

वर्तमान में Google pay भारत के साथ साथ दुनिया के 40 से ज्यादा देश इस ऐप को इस्तेमाल करते है, जिसमे भारत अमेरिका सिंगापुर आस्ट्रेलिया ओर रूस जेसे देश भी ऑनलाइन पेमेंट करने हेतु इस्तेमाल करते है।  सबसे बड़ी बात ये है Google pay जितना युज करना आसान है उससे कहीं अधिक इसकी सिक्योरटी बहुत ज्यादा सिक्योर है । Google pay ने बहुत कम समय में करोड़ों ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। इस वजह से वर्तमान में भारत के यूजर गूगल में अमूमन सर्च करते हैं की गूगल पे कहां की कंपनी है

Phonepe किस देश की कंपनी है ?

paytm किस देश की कंपनी है ?

google pay किस देश की कंपनी है ?

Amazon किस देश की कंपनी है ?

flipkart  किस देश की कंपनी है ?

Google pay wikipedia in hindi

कुछ साल पहले किसी परिजन या अपने को पैसा भेजना एक बहुत बड़ी विडम्बना थी । बैंक में जाओ ओर एक बहुत बड़ी लाइन में लगना होता था ओर रविवार जेसी छुट्टियां का भी ध्यान रखना पड़ता था। तो ये बहुत बड़ा जी का जंजाल बन हुआ था । अगर किसी को एमरजेंसी में पैसे की जरूरत होती तो काम नहीं हो पाता था ओर ये दिन हम सब ने देखे है। लेकिन पिछले 3 से 4 साल में भारत देश इतना डिजिटल हो गया कि लोगो ने जेब में पैसे रखने ही छोड़ दिया ओर खास तोर से लोकडाऊन के बाद तो पूरा मार्केट भी डिजिटल हो गया, वर्तमान में इसी का फायदा उठाते हुए लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से रिचार्ज करना , बिजली व पानी का बिल भरना, किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना, टीवी का रिचार्ज करना या ऑनलाइन शॉपिंग जेसे Amazon Flipkart या Zomato से कुछ ऑर्डर करना हो ये सब करने के लिए एक क्लिक करते ही हमारा काम हो जाता है।  Covid आने के बाद तो दुकानदार भी पैसे हाथ में लेने से कतराते है। इसी डिजिटल क्रांति में हमारा Google pay का भी अहम योगदान है। तो अब आप जानना चाहेंगे कि Google pay कहां की कंपनी है तो

Google pay kaha ki company hai

 

गूगल पे (Google pay ) अमेरिका देश की एक डिजिटल वॉलेट कम्पनी है। जो onlaine पैसे ट्रांसफर करने का काम करती है। यह एक App है जिसे आप अपने मोबाइल या टेबलेट में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।  इस ऐप में ग्राहकों को सुरक्षा बहुत अच्छी प्रदान की है, प्रत्येक ट्रांजेक्शन में आप आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है जिसे आप धोखा धड़ी से बच सकते है। भारत मे इस app सञ्चालन  NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा किया जाता है।

Google pay की स्थापना कब हुई थी

Google pay की शुरुवात 11 सितम्बर 2015 को Android pay के नाम से हुई थी, जब इस ऐप को लॉन्च किया तो अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू लेकिन इसके नाम थोड़ा अजीब लगा तब कम्पनी ने सितम्बर 2017 में App में बदलाव किया ओर नाम बदलकर Tez रख दिया जो आपमें से कुछ लोगो ने जरूर सुना ही होगा। उसके बाद इस ऐप में कम्पनी ने ओर आसान बनाया जिसमें upi ट्रांजेक्शन आधारित कर जिस वजह से लोग इससे ज्यादा जुड़ने लगे और अब लोग गूगल पर काफी भरोसा करने लग गए थे इसलिए आखिर में 8 जनवरी 2018 को पूर्ण रूप से Google pay नाम रख दिया गया। ओर यह ऐप दुनिया का नंबर 1 ऐप बन गया वर्तमान जुलाई 2021 तक google pay  100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है इस App को आप play store से डाउनलोड कर सकते है।

गूगल पे के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप विकिपीडिया पर विजिट कर सकते हैं google pay kaha ki company hai 

क्लिक करे ओर डाउनलोड करे Google pay

Google pay का मालिक कोन है – google pay owner name 

Google-pay-ka-malik-kon-hai

 

Google pay का मालिक Google ही है क्यूंकि जिस ऐप, वेबसाइट या प्रोडक्ट पर गूगल शब्द का प्रयोग होता है तो आप जान लीजिए ये प्रोडक्ट Google का ही है। जिसमे हम लोग देखते है गूगल सर्च इंजन, YouTube जेसे बड़े बड़े सर्च इंजन एकमात्र Google llc का ही है ओर Google का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है। अब आप कहोगे की Google pay का मालिक Google है, तो गूगल का मालिक कोन है तक आपकी जानकारी के लिए बता दू की Google का मालिक लेरी पेज (Larry Page) ओर सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) है  जिन्होंने गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 की थी ओर वर्तमान में Google का ceo भारत देश के सुंदर पिचाई है

गुगल पे ऐप कोन से देश का  है?
गूगल पे अमेरिका देश का ऐप है

 Googl pay का संस्थापक कौन है?
Google pay का संस्थापक लेरी पेज ओर सर्गी ब्रिन

Google pay डाउनलोड केसे करे

Google pay इस लिंक पर क्लिक करके या play store से डाउनलोड कर सकते है

Q.= Google pay customer care number
A.= 1-800-419-0157

Q.= Google pay website :- paygoogle.com

निष्कर्ष 

प्रिय हिंदी पाठको आज Google pay kaha ki company hai आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा इस आर्टिकल में हमने आप को Google pay का मालिक कोन है ओर Google pay से जुड़ी बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है।

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज , बिजली बिल भरने के लिए कोई भी ऐप इस्तेमाल करते है तो उसके बारे जानकारी जरूर प्राप्त करना हम इस आर्टिकल में Google pay का प्रमोशन नहीं कर रहे हमारा काम है आप लोगो को किसी भी महत्वपूर्ण ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करना जिस पर आप भरोसा करते है।  लेकिन गूगल पे बहुत शानदार ओर आसान App है अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। उम्मीद करता हूं आपको Google pay कहां की कंपनी है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । आगर आप को अच्छा लगे तो कॉमेंट करके जरूर बताना।

धन्य वाद 

          Team:-  hindigullak. com


Spread the love