About Godrej company in hindi
आज का हमारा टॉपिक है Godrej कहां की कंपनी है (Godrej kaha ki company hai), Godrej कंपनी का मालिक कोन है, ओर इसकी शुरुवात कब हुई, Godrej लंबे अरसे से भारत में अपना बिजनेस कर रही है ओर वर्तमान में काफी लोकप्रिय भी है। कम्पनी की शुरुवात 1897 में एक ताला (lok) बनाने से शुरू हुई थी आज दुनिया भर में इस कम्पनी कें न जाने कितने घरेलू आइटम निर्यात किए जाते है। आज हम godrej कंपनी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आप तक लेके आए है
Godrej company |
Godrej company का सबसे पॉपुलर ब्रांड तो आप सब जानते है होंगे अगर नहीं जानते तो आपको बता दू गोदरेज कम्पनी का सबसे पॉपुलर ब्रांड गोदरेज अलमारी है जिसमें हम सब कपड़े बगैर रखते है। ये अलमीरा भारत के प्रत्येक घर में मिल जाएगी। इस कम्पनी की अलमारी सबसे मजबूत ओर शानदार डिजाइन के साथ भारत में अपना भरोसा जमाने में कामयाब रही है। आज के इस आर्टिकल में हम गोदरेज कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे
Godrej kis desh ki company hai
Godrej भारत देश की मैन्यूैक्चरिंग कम्पनी है। गोदरेज कम्पनी की स्थापना सन् 1897 में मुंबई महाराष्ट्र से हुई थी। कम्पनी की शुरुवात ताला बनाने से हुई थी और वर्तमान में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रीयल एस्टेट, उपभोक्ता उत्पाद कृषि उपकरण जेसे आइटम भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में बेचा जाता है।
Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें
Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?
Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?
instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?
Godrej कम्पनी का मालिक कोन है
Godrej के मालिक अर्देशिर गोदरेज और पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज है इन दोनों व्यक्तियों ने गोदरेज कम्पनी की स्थापना की थी। गोदरेज कम्पनी के अपनी कई सहायक कंपनी भी है जो अलग अलग प्रकार के घरेलू आइटम का उत्पाद करते है। वर्तमान में Godrej कंपनी के अध्यक्ष ओर मालिक इसी Godrej परिवार के आदि गोदरेज है जिनका जन्म 3 अप्रैल 1942 को हुआ था
Godrej company website :- godrej.com
Godrej कंपनी क्या क्या बनती है ?
वर्तमान में Godrej company कई तरह के समान का निर्माण करती है जैसे :- अलमारी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ऐसी ओर कई प्रकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इसके अलावा कॉस्मेटिक आइटम जैसे तेल, सबुन,फेस क्रीम, टूथपेस्ट इस तरह बहुत सारे आइटम का निर्माण करती है। जो अमूमन हमारे घरों मे रोजाना काम आते है । गोदरेज कम्पनी का समान भारत के साथ साथ दुनिया भर में लगभग 50 देशों में समान खरीदते है।
godrej कंपनी के मालिक का नाम क्या है?
अर्देशिर गोदरेज(Ardeshir Godrej) और पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज(Pirojsha Burjorji Godrej)
गोदरेज की स्थापना कब हुई?
godrej कंपनी की स्थापना 1897 मुंबई महाराष्ट्र भारत
क्या गोदरेज इंडियन कंपनी है?
हां गोदरेज भारतीय कंपनी है
गोदरेज कौन से देश की कंपनी है?
Godrej भारत की कंपनी है
गोदरेज कम्पनी का अध्यक्ष कोन है?
आदि गोदरेज ( Adi Godrej)
ओर अधिक जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पर क्लिक करके संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं जिसमें जनता और बारीकी से अध्ययन किया हुआ है
यह भी पढ़े
गोदरेज कम्पनी का इतिहास – History of Godrej company
• 1897 में गोदरेज की स्थापना हुई थी
• 1902 में गोदरेज ने पहली भारतीय तिजोरी बनाई थी
• 1920 में गोदरेज ने वनस्पति तेल का इस्तेमाल करके साबुन बनाया था जो बहुत पॉपुलर थी
• 1955 में गोदरेज ने भारत का प्रथम टाईपराईटर बनाया
• 1971 में गोदरेज में एग्रो वेट लिमिटेड पशु आहार बनना शुरू किया था।
• 1988 में गोदरेज ने एक सहायक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम प्रॉपर्टीज लिमिटेड रखा।
• 1991 में गोदरेज ने खाद्य व्यवसाय की शुरुवात की।
• 2002 में गोदरेज ने टी लिमिटेड की स्थापना की
• 2008 में गोदरेज ने अपना नया लोगो नए संगीत के साथ लॉन्च किया।
• 2020 में गोदरेज ने गृह ऋण देने के लिए गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस में प्रेवश किया।
निष्कर्ष
प्रिय पाठको उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया आज का Godrej कहां की कंपनी है आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा इस आर्टिकल में अगर आपके द्वारा चाही गई जानकारी मिल गई हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना। ओर इससे सम्बन्धित कोई ओर सवाल पूछना चाहते हो तो बेझिझक कॉमेंट करके बताना । hindigullak.com अपने पाठको के प्रति हमेशा से सक्रिय रहा है तुरन्त आपको जवाब देने की कोशिश करेगा।
धन्य वाद
Team :- hindigullak.com