Gionee कहां की कंपनी है – Gionee का मालिक कौन है। Gionee kis desh ki company hai

Spread the love

 

Gionee-kaha-ki-company-hai

 

नमस्कार साथियों आज के आर्टिकल में जानेंगे को Gionee kaha ki company hai और Gionee कम्पनी के उत्पाद कैसा है। चूंकि भारत में Gionee कम्पनी के कई products मार्केट उपलब्ध है लेकिन ज्यादतार यूजर इस कम्पनी के Product खरीदने से कतराते है क्योंकि यह कम्पनी मार्केट में ज्यादा प्रोडक्ट नही बेच पाई इसीलिए ज्यादतर यूजर इस बात से परेशान है की आखिर Gionee किस देश की कम्पनी है। तो हम आज के आर्टिकल में Gionee कम्पनी के बारे संपूर्ण जानकारी लेके आए है।

Gionee kaha ki company hai

 

Gionee एक चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन , गुआंग्डोंग चीन में स्थित है। Gionee कम्पनी की स्थापना साल 2022 में हुई थी। कई साल पहले तक जिओनी कंपनी चीन की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी थी । विकिपीडिया के अनुसार 2012 में चीन में जियोनी की बाजार हिस्सेदारी 4.7% थी । इस कंपनी का मार्केट चीन के अलावा भारत, बांग्लादेश, ताइवान, नाइजीरिया, वियतनाम और म्यांमार के बाजारों में फैला हुआ था। तो अब जान गए होंगे की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee कहा की कंपनी है 

 

हालांकि उस वक्त मार्केट में इतना बड़ा कंपटीशन नहीं था।  इसलिए यह कंपनी बाजार में अच्छा खासा बिजनेस कर पा रहे थी। लेकिन उसके बाद में चाइना की Oppo, Vivo, Resmi, Realme और One+  जैसी धाकड़ कंपनियों ने बाजार में कदम रखा तो ग्राहकों को चकाचौंध कर दिया।  और जिओनी कंपनी बाजार में इन स्मार्टफोन कंपनियों का सामना करने में सफल नहीं हो पाई। ओर इस कम्पनी का मार्केट गिरावट में आ गया। लें उसके बावजूद भी आज भी मार्केट में जिओनी कंपनी के स्मार्टफोन उपलब्ध है जो बाकी कंपनियों से कम प्राइस में अपने स्मार्टफोन सेल कर रही है। और इस कंपनी का स्मार्टफोन भी कुछ हद तक अच्छी क्वालिटी का शानदार फीचर्स के साथ अवेलेबल होता है।

iPhone कहाँ की कंपनी है

Gionee कहां की कंपनी है 

 VIVO किस देश की कंपनी है ?

मोटोरोला किस देश की कंपनी है ?

 

Gionee कम्पनी का मालिक कौन है।

 

Gionee कम्पनी का संस्थापक और मालिक Lui Lirong है जिन्होने साल 2002 में Gionee कम्पनी की नींव चाइना के शेन्ज़ेन रखी थी। एक जमाने में Gionee दुनिया की जानी मानी कम्पनी हुआ करती थी। क्योंकि इस कम्पनी के मालिक Lui Lirong ने समय से पहले ही मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली थी। तो अब जान गए होंगे Gionee का मालिक कौन है 

 

अगस्त 2016 में Gionee कम्पनी ने भारत में विनिर्माण संयंत्र बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया जिसका मुख्यालय आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में फॉक्सकॉन में रखा गया। और इसी संयत्र में Gionee F103 मॉडल अपना पहला made in india Smart phone लॉन्च किया था। 

 

 

लेकिन 2018 में Gionee कम्पनी के मालिक Lui Lirong ने कैसिनो में जुआ खेलने से 144 मिलियन अमेरिकी डॉलर हार गए और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई। जिसके चलते कंपनी घाटे में चली गई और बढ़ते कंपीटिशन में पैर नही जमा पाई। 10 दिसंबर 2018 को, शेन्ज़ेन इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने Gionee कम्पनी के खिलाफ हुआक्सिंग बैंक द्वारा दिवालिया पन आवेदन किया और Lui Lirong ने स्वीकार कर लिया। 

 

Gionee किस देश की कम्पनी है।

 

Gionee चाइना देश की Smart phone निर्माता कंपनी है। जिसकी शुरुवात 2002 में चीन के रहने वाले Lui Lirong ने की थी। 

 

Gionee कम्पनी का मुख्यालय कहां पर है।

Gionee का मुख्यालय शेन्ज़ेन , गुआंग्डोंग चीन में स्थित है।

 

Gionee कम्पनी की वेबसाइट gionee.co.in 

 

यह भी पढे

Lava किस देश की कंपनी

REALME  देश की कंपनी है?

VIVO किस देश की कंपनी है?

POCO किस देश की कंपनी है ?

ONEPLUS किस देश की कंपनी है

NOKIA किस देश की कंपनी

 

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हु आज का आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे की Gionee kaha ki company hai और Gionee ka malik Kaun hai। हमने इस आर्टिकल में जिओनी कम्पनी से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की। जो साधारण भाषा में आपको आसानी से समझ आ सके। 

 

अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया है तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना। ताकि वो भी जान सके कि Gionee कहां की कंपनी है और इसी तरह बेहतरीन और नई नई जानकारी चाहते तो आप हमारे ब्लॉग hindigullak.com को नियमित फॉलो कर सकते है। हम आपको भरोसा दिलाते है की कभी भी आपको निराश नही करेंगे।

 

धन्यवाद

Team hindigullak.com


Spread the love