Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Puja में इन बातों का रखें खास ख्याल नहीं तो वापस लौट जाएंगी लक्ष्मी

Spread the love

Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Puja

Ganesh Chaturthi को लेकर देश भर मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, गणेश चतुर्थी इस साल भद्रपाद मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी को मनाई जाती है जो लगातार 10 दिन  तक बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस असल 19 सितमबर को Ganesh Chaturthi है इस दिन घर घर लोग गणपती बप्पा को स्थापित करते है और विधि विधान से पूजा अर्चना करते है , कहते है की अगर पूजा मुहूर्त और विधि विधान से नहीं करते है तो बनते काम भी बिगड़ जाते है घर मे सुख समर्दी भी नहीं रहती है इसीलिए आज हम Ganesh Chaturthi 2023 किस तरह से करनी है वो जानते है

Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Puja

 

गणेश चतुर्थी को गणपती बप्पा की स्थापना और पूजा का समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है इसीलिए आज हम इस आर्टिकल मे Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Puja का समय और विधि दोनों के बारे खुल कर चर्चा अरेंगे

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी  की शुरूवाट 18 सितंबर को दोपहर 12:40 मिनट से 10 सितंबर को दोपहर 01:45 पर समाप्त होगी।

गणेश जी मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार गणपती बप्पा की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 19 सितंबर 2023 को सुबह 11:08 मिनट से दोपहर 01:33 मिनट तक रहेगा इस समय के दौरान आप अपने घर मे गणेश जी मूर्ति स्थापना करना शुभ रहेगा और अगले 10 दिन के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi – गणेश चतुर्थी पूजा विधि

इस दिन गणेश जी की मूर्ति धूम धाम से घर मे लाए। गणपती बप्पा की मूर्ति स्थापना के बाद भगवान को जल अभिषेक करे और प्रभु को वस्त्र और गहने से सजाए, एसा लगांना चाहीए की भगवान हमारे घर पर पधारे, अब पीले या लाल चंदन से भगवान को तिलक करे और घी का दीपक जलाकार साचे मन से प्रभु की आरती करे और भोग मे पाँच फल और लड्डू का भोग लगाए, और गणेश जी का चालीसा पढे और अंत मे गणेश जी से क्षमा प्रार्थना करना ना भूले।

 

गणेश जी की पूजा मे किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए

Ganesh Chaturthi पर गणेश जी पूजा करते समय तुलसी के पते भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए, अगर आप गणेश जी को चावल अर्पित करते है तो टूटे और आधा चावल नहीं चढ़ाए और गणेश जी की पूजा मे बासी और सूखे  फूलों को नहीं चढ़ाना चाहिए एसा करना अशुभ माना जाता है और परिवार मे गरीबी का वास होता है,

Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Puja करते समय इस बात का ध्यान रखे की गणेश जी के सफेद फूल , वस्त्र और सफेद जनेऊ और सफेद चंदन से तिलक नहीं करना चाहिए  और भगवान गणेश जी की पूजा मे केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए इन बातों का अगर ध्यान रखते है तो भगवान गणेश जी आप पर काफी खुश रहने वाले है और आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे

तो उम्मीद करता हूँ आप अपने घर भगवान गणेश जी की पूजा धूम धाम से करेंगे हैप्पी Ganesh Chaturthi 2023 

 


Spread the love