Fastag Richarge kaise kare – Fastag रिचार्ज कैसे करे 2023

Spread the love

नमस्कार दोस्तो क्या आपको पता है Fastag richarge kaise kare क्योंकि भारत में  अब रोड़ पर दौड़ने वाली सभी गाड़ियों के लिए Fastag लगाना अनिवार्य कर दिया गया । सबसे बड़ी बात है Fastag लगाने के बाद आपको Toll बूथ पर रुकने की जरूरत नही पड़ेगी । ओर ऑटोमेटिक आपके Fastag अकाउंट से टोल बूथ के निर्धारित पैसे कट जायेगे।। बस आपके Fastag अकाउंट में रिचार्ज होना चाहिए। लेकिन बहुत सारे हमारे hindigullak.com के पाठको को नही पता की आखिर fastag recharge kaise kare in hindi। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे की कैसे आपके द्वारा चुने गए बैंक के जरिए आप अपने Fastag Acount में Richarge कर पाएंगे।

Fastag Richarge kaise kare

 

Fastag-Richarge-kaise-kare

 

दोस्तो साथ में ये भी जानेंगे की कोन सा तरीका हमारे लिए बेहतर है जिससे आप को Fastag richarge करना सरल रहेगा। क्योंकि Fastag richarge करने के लिए हमारे पास बहुत सारे तरीके है। जैसे जिस बैंक का Fastag कार्ड बनाया हुआ है उस संबधित  बैंक के webportal पर जाके Fastag Richarge कैसे करे। या आपके मोबाइल में मौजूद App के माध्यम से Paytm, Phonepe, Google pay इस तरह के कई application है जो पहले से आपके फोन में मौजूद है उनसे Fastag Richarge कैसे करेंगे। इस तरह के कई सवालों के जवाब आज इस आर्टिकल में जानेंगे।

यह भी पढ़े

Phonepe किस देश की कंपनी है ?

paytm किस देश की कंपनी है ?

google pay किस देश की कंपनी है ?

Amazon किस देश की कंपनी है ?

flipkart  किस देश की कंपनी है ?

Fastag Richarge कैसे करे।

दोस्तो दिन प्रतिदिन मार्केट में गाड़ियों को संख्या बढ़ती जा रही है जो कम होने का नाम ही नही लेती तो इस स्थिति में टोल टैक्स पर गाड़ियों को Toll fee देने के लिए घंटो जाम लगने लग गया और लोगो को परेशानी होने लगी तब भारत सरकार ने Fastag के जरिए ऑनलाइन टोल टैक्स काटने की व्यवस्था शुरू की जो काफी सराहनीय और मददगार साबित भी हुई। इसमें सबसे बड़ा फायदा तो ये हुआ की आज की तारिक में आपको Toll बूथ पर किसी भी प्रकार की भीड़ नही मिलेगी और दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये भी हुआ की Fastag के माध्यम से होने वाली कटौती से पैसे भी काफी कम लगने लगे तो जाहिर सी बात है ये योजना लोगो को काफी प्रभावित करने लगी। तो अगर आपके पास अभी तक अगर Fastag कार्ड नही है तो जल्दी से बनवाने की तयारी कर लीजिए और हमारा आर्टिकल पढ़कर ये भी जान लीजिए की Fastah रिचार्ज कैसे करे।

 

Fastag kya hai 

सबसे पहले संक्षिप्त में जान लेते है Fastag क्या होता है। दोस्तो Fastag एक स्मार्ट कार्ड होता है जिसमे एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) पर कार्य कार्य करने वाली चिप लगी होती है। इस स्मार्ट Fastag कार्ड को हम अपनी गाड़ी के सामने की शीशे में चिपकाते है। जिससे Toll Tax पर लगे RFID सेंसर इस कार्ड की इन्फॉर्मेशन रीड करके आपके Fastag अकाउंट से Toll Tax fee काट लेता है।

अगर आपके मन में ये सवाल है कि आखिर Fastag रिचार्ज किस ऐप से करे या संबंधित बैंक से रिचार्ज करना जरूरी है तो दोस्तो ऐसा कुछ नही जो भी वर्तमान में आपके पास मौजूद ऐप है जैसे Phonepe, Gpay, Paytm , Bhim App, जो भी हो आप अपना Fastag रिचार्ज कर सकते है। ओर यही हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

 

 Fastag रिचार्ज कैसे करे ।  Fastag richarge kaise kare in hindi 

 

दोस्तो सबसे आसान और सरल Fastag रिचार्ज करने के लिए आपके लिए Fastag App  सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस App की मदद से जिस भी बैंक का Fastag कार्ड हो आप आसानी से रिचार्ज कर सकते है। मेरी  नजर में Fastag App सबसे  बढ़िया ऐप है। बाकी अगर आपके पास दूसरा कोई ऐप तो भी आप कर सकते है। इसके लिए लेख पूरा पढ़े ताकि आप को समझ में आ सके।

Fastag App से रिचार्ज कैसे करे।

SBI-Fastag-Richarge-kaise-kare



सबसे पहले आपको Google play store से Fastag App डाउनलोड करना होगा या फिर हमारी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।
अब आप Fastag ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने कई ऑप्शन आयेगे तो आप UPI Recharge पर क्लिक करे
क्लिक करते ही आपके बहुत सारी बैंको को लिस्ट आ जायेगी। यहां पर को उस बैंक को सलेक्ट करना है जिस बैंक का आपके पास Fastag कार्ड बना हुआ है।
• जब बैंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नए पेज में व्हीकल नंबर दर्ज करने पड़ेंगे।
• अब आपके सामने नए पेज में अब आपके सामने vpa नंबर नजर आएगा जो आपके गाड़ी के नंबर ओर संबंधित बैंक fastag कार्ड को एड्रेस करेगा। तो आप Validate पर क्लिक कर देना।
• अब आप Fastag richarge करने के लिए Amount डाले जितने का आपको रिचार्ज करना है।
• यहां पर आपको UPI App का ऑप्शन आएगा जो आपके पास है उनमें से किसी भी ऐप के माध्यम से पेमेंट कर दीजिए और अपका Fastag रिचार्ज सफल हो जायेगा।

 

Paytm se Fastag richarge kaise kare

 
Paytm-Se-Fastag-Richarge-kaise-kare

 

आज के समय में Paytm App तो सभी के पास मौजूद होता ही होगा जो बहुत सारे काम संभालता है। अगर आपके Paytm ऐप है तो आप इसे जरूर पढ़े अगर आप Paytm डाउनलोड करना चाहते है तो play store से या हमारी नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे।

Paytm डाउनलोड

Paytm se Fastag richarge करना चाहते है तो कुछ स्टेप आपको फॉलो करने पड़ेंगे जैसा की हमने नीचे बताया है।

                    Paytm किस देश की कंपनी है?

• सबसे पहले आप Paytm App को ओपन करे। ओर थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करे
• अब आपके सामने Fastag Richarge का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। जैसा की स्क्रीन शॉट में दिख रखा है।
• क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारी बैंक लिस्ट आ जायेगी। आप fastag से संबधित बैंक को सलेक्ट करे
• अब आप अपने व्हीकल का नंबर दर्ज करे
• अब आप proceed पर क्लिक करेंगे
• ओर अंत में आप जितने रुपया का रिचार्ज करना चाहते है कर सके है।
तो आप समझ ही गए होंगे की Paytm से Fastag Richarge कैसे करे

 

Phonepe से Fastag richarge kaise kare

 

Phonepe-Fastag-Richarge-kaise-kare

 

दोस्तो आज हर कोई पैसे ट्रांसफर करने के लिए Phonepe का इस्तेमाल करता है क्योंकि आज के दिन Phonepe के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर है तो शायद आप भी इसके यूजर हो सकते है। अगर अब भी आपके पास Phonepe ऐप नही तो डाउनलोड कर सकते है। हमारी लिंक से या Play Store से। तो अब हम जानते है की आखिर Phonepe se Fastag richarge kaise kare

• सबसे पहले आप Phonepe ओपन करे और ढूंढे Fastag richarge का ऑप्शन । जो आपको see All पर क्लिक करने पर मिलेगा।
• अब आप Fastag richarge पर क्लिक करे। अब वही प्रोसेस इनमे से संबधित बैंक को चुने ओर उस पर क्लिक करे।
• अब आप अपने व्हीकल नंबर दर्ज करे और कन्फर्म करे
• अब रिचार्ज करने के लिए अमाउंट साले और हो गया पका Phonepe से Fastag richarge।

 

SBI bank se Fastag richarge kaise kare

अगर आपका Fastag कार्ड SBI Bank से संबधित है तो आप SBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और SBI Fastag richarge कर सकते है। परंतु ये जरूरी नहीं है की अगर अभी पास SBI Fastag हो तो SBI Bank से ही रिचार्ज करना अनिवार्य है लेकिन आप कर सकते है। तो चलिए जानते है SBI Fastag richarge kaise kare

• सबसे पहले आप SBI bank के ऑफिशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाए और SBI Fastag पर क्लिक करे। या हमारी लिंक से सीधे आप Richarge link पर जा सकते है


• अब आपको mobile no. पासवर्ड डालना ओर captcha फॉर्म भरकर log in कर ले।

• अब आप SBI Fastag richarge की राशि दर्ज करे।
• अब आप अपनी इच्छा अनुसार credit card, debit card,UPI जैसे ऑप्शन से अपना रिचार्ज पेमेंट कर सकते है। 
• पेमेंट कन्फर्म होने पर आपके SBI Fastag में रिचार्ज कन्फर्म हो जायेगा

 

ICICI Fastag richarge kaise kare

 

दोस्तो अगर आपके पास Fastag ICICI Bank द्वारा जारी किया हुआ है तो आप icici बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके इस रिचार्ज को सफल कर सकते है। तो चलिए जानते है ICICI Fastag richarge kaise kare

• आप सबसे पहले icici बैंक के पर जाए या हमारी ग्रीन लिंक पर क्लिक करके सीधे आप रिचार्ज के ऑप्शन पर जा सकते है
• Fastag username और password डालकर log in करे
• अब आप menu में payment के ऑप्शन पर क्लिक करे।
• वहां से आप अपना रिचार्ज सफल कर सकते है।

 

Google pay se Fastag richarge kaise kare

 

Google-pay-se-Fastag-Richarge-kaise-kare

 

दोस्तो अगर आपके पहले से Google pay ऐप मौजूद है और आप Fastag Richarge करना चाहते है तो आपको किसी और ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि आजकल एक ऐप बहुत सारे काम कर देता है। तो चलिए अब जानते है Google pay se Fastag richarge kaise kare

 

Google pay किस देश की कंपनी है?

• सबसे पहले आपको Google pay ओपन कर लेना है। अगर आपके पास यह ऐप मौजूद नही है तो आप Play Store से या हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Google pay डाउनलोड


• अब आपको सामने दिखा business & bills के सामने  Explore पर क्लिक करे
• क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा इसमें आपको bill payment पर क्लिक करे
• अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करोगे तो आपके सामने Fastag richarge का ऑप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करे
• अब आप Fastag बैंक को सलेक्ट करे और अपनी गाड़ी नंबर डालकर कन्फर्म करे
• इसके बाद आप UPI के जरिए Google pay से Fastag Richarge कर सकते है
तो उम्मीद है आप समझ गए होंगे Google pay se Fastag richarge kaise kare

 

निष्कर्ष
 

दोस्तो कैसा लगा आज का आर्टिकल Fastag richarge kaise kare हमने इस आर्टिकल में आपको Fastag रिचार्ज करने के बहुत सारे तरीके बताए है लेकिन आप वही इस्तेमाल करे जो पहले से ही आपके पास मौजूद है।

उम्मीद करता हु हमने बहुत ही साधारण भाषा में आपको समखाने की कोशिश की है जिसे आप समझ गए होंगे। अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कुछ भी पूछना हो तो कॉमेंट करके आप जरूर पूछना hindigullak अपने पाठको के प्रति हमेशा सजग रहता है जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देंगे। ओर हमरा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके कि आखिर Fastag richarge kaise kare

 

ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग hindigullak.com पर आप नियमित आते रहे । हम भरोसा दिलाते है की आपको निराश नहीं करेंगे।

 

धन्यवाद

 

Team:-  hindigullak.com


Spread the love