हल्दी का फेस पेक अपने चहरे पर लगाकर सबको हैरान कर दोगे – face glow tips in hindi

Spread the love

हल्दी का फेस पेक

face glow tips in hindi – सुंदर और चमकदार चेहरा किसे पसंद नही है, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत और निरन्तरता रखना बेहद जरूरी है,  आज के इस लेख मे आप हल्दी के साथ चेहरा के लिए फेस पेक बनाइये और अपने चेहरे पर कई दिन लगाने पर आपको एक नया अनुभव मिलने वाला है क्यूंकी hindigullak अपने पेहकों के लिए लाया है face glow tips in hindi

Haldi face pack for glowing skin

हल्दी का इस्तेमाल सदियों से अलग अलग जगह किया जाता है जिसमे अगर अंदरूनी चोट है तो हल्दी को दूध के साथ पिलाते है या बाहरी चोट है तो उसके ऊपर हल्दी को लगाया जाता है क्यूंकी हल्दी एक गुणकारी इनग्रेडिएंट है इसमे एंटी बेक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे शक्तिशाली गुणों से भरपूर है, इसीलिए हल्दी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है

अगर आपके चेहरे की त्वचा बेजान हो गई, मुहाँसे पैदा हो रहे है या फिल काले धब्बे पद गए है तो हल्दी काफी मददगार साबित होने वाली है इसको उपयोग करके आप अपने चेहरे को सुंदर और साफ ग्लो देने वाला बना सकते है तो चलिए जानते है haldi face pack for glowing skin tips in hindi

Face glow tips in hindi

अगर आपका नॉर्मल फेस है जिसमे ग्लोइंग की समस्या है तो आप इस haldi face pack का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को ग्लो दे पाएंगे इस हल्दी का फेस पेक बनाने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ने वाली है जिनका उपयोग अलग अलग जगह पर किया जाएगा तो चलिए जान लेते face glow tips in hindi 

  • 3 चमच बेसन
  • एक चमच हल्दी
  • 1 चमच ऑरेंज पील पावडर
  • आधा चमच चावल का अट्टा

इन सभी सामग्री को आप एक कटोरी मे मिला ले और अब जरूरत के अनुसार इसमे से 2,3 चमच निकालकर एक दूसरी कटोरी मे पानी के साथ मिलाकर अच्छे से एक घोल तयार कर लेवे जिसे हम फेस पेक के नाम से भी बुलाते है।

 

गोरा होने का फेश वॉश 

गोरा होने का क्रीम 

 

यह आपका फेस पेक बनकर तयार हो गया इसे लगाने के लिए पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले फिर अपने चेहरे पर इस फेस पेक की मालिश करे और कुछ देर के लिए एसे ही छोड़ दे और फिर अपने चेहरे को धो ले एसा दिन  मे एक बार करने का प्रयास जरूर करे

लगातार इसके इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे को एक नई ऊर्जा मिलने लगेगी और आपका चेहरे सुंदर और glow देने लगेगा और हर कोई आपके चेहरे की तरीफ़ करने लगेगा ।

haldi face pack glowing skin

हल्दी से दाग धब्बे कैसे हटाए – face glowing tips in hindi

अगर आप दाग धब्बे हटाने की क्रीम का इस्तेमाल करके थक चुके है तो ये haldi face pack आपकी समस्या का समाधान करने मे बेहद फायदेमंद होने वाली है क्यूंकी हल्दी त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ साथ दाग धब्बे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने मे बेहद कारगर है

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए आप 1 चमच बेसन, 1 चमच दही और आधा चमच हल्दी को एक कटोरी मे घोल बनाकर तयार करे और इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दे बाद मे साफ पानी से अपने चेहरे को धो ले , यह नियमित करने पर आपके चेहरे से दाग धब्बे ककम होने लग जायेगे और आपकी स्किन ग्लो देने लग जाएगाई, इसीलिए face glow tips in hindi जानना जरूरी है

हल्दी से मुहाँसे कैसे हटाए – haldi face pack

अगर आपके चेहरे पर मुहाँसे है और आप काफी परेशान हो चुके है तो आप हल्दी के फेस पेक से इस समस्या से छुटकारा पाने मे कामयाब हो सकते है क्यूंकी हल्दी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है बैक्टीरिया को खत्म करने मे सक्षम होते है

मुहाँसे हटाने के लिए आधा चमच हल्दी, 1 चमच चंदन का पावडर, 1 चमच शहद और गुलाब जल की कुछ बुँदे मिलाकर एक फेस पेक तयार करे और अपने चेहरे पर लगाले और 15 मिनट बाद पानी से धो ले इसका निरंतर इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से मुहाँसे दूर हो जायेगे और आपकी त्वचा मे निखार आने लग जाएगा और स्किन ग्लो देना शुरू कर देगी

हल्दी से चेहरे की झुर्रियां कैसे हटाए

अगर आपके चहरे पर झुर्रियां पद गई है और आपकी त्वचा ढीली होने लागि उम्र ज्यादा दिखने लागि है तो आप हल्दी के इस फेस फेक को कई दिनों तक इस्तेमाल करके झुर्रियां की समस्या से निजात पा सकते है

एक चमच दही, एक चमच शहद, एक चुटकी हल्दी और नींबू रस की कुछ बुँदे मिलाकर इसे घोलकर एक पेस्ट तयार कर लीजिए , अब इस फेस पेक को अपने चहरे पर लगा लीजिए और 20 मिनट बाद चेहरे को धो लीजिए, यह आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करेगा और चेहरे से झुर्रियां खत्म होने लगएगे और face glowing होने लगेगा

 

तो आखिर मे यही कहना चाहते है की ये घरेलू नुस्खे कई जगह बेहद काम आने वाले होते है तो आप इस haldi face pack को इस्तेमाल करके जरूर देखे ताकि आपने अपनी face glowing बनाने मे कामयाब हो सके और hindigullak को face glow tips in hindi को पढ़ते रहिए


Spread the love