Delete फोटो वापस कैसे लाए 2023 – Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye

Spread the love

Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye

स्वागत है आपका हिंदी गुल्लक वेबसाइट पर आज बात करेंगे Delete फोटो वापस कैसे लाए  अक्सर देखा गया है और अपने साथी सहपाठियों से सुनते आ रहे हैं की मेरे फोन से फोटो डिलीट हो गए और डिलीट हुए फोटो को कैसे वापस लाएं यह सवाल हर आदमी के पास होता है लेकिन उसकी जानकारी कुछ एक लोगों के पास होती है।  अगर आपको भी ये जानकारी चाहिए या इस problem से परेशान इंसान है तो आप सही जगह पर आए हो आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी और जगह पर अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा इतनी हम गारंटी लेते हैं तो चलिए जानते हैं

delete-huye-photo-wapas-kaise-laye

gallery se delete huye photo wapas kaise laye

आपकी जानकारी हेतु एक बात बता दू की आर्टिकल कम्प्य़ूटर या लैपटॉप से Delete photo के बारे में नहीं है इस आर्टिकल में आपको Android मोबाइल से Delete huye photo wapas kaise laye इसकी जानकारी मिलने वाली है अगर आप लैपटॉप याा कंप्यूटर सेेेे संबंधित आए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए नहीं है।

अगर आप चाहते है की लैपटॉप में डिलीट फोटो वापस कैसे लाए तो कॉमेंट करके जरूर बताना ताकि हम एक अलग से आर्टिकल लिखकर आपको जानकारी दे सके। Hindigullak.com अपने पाठको के प्रति हमेशा सजग रहता है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते है आपके सभी स्वालो के आसान भाषा में जवाब।

Delete huye photo wapas kaise laye

                     हम सब वक्त को केमरे में कैद करने के लिए कैमरा तो नहीं रख सकते लेकिन आज के समय में smart phone भी किसी केमरे के मोहताज नहीं है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने काम की चीज को अपने mobile में सेव करके रखते है ओर इन सबमें सबसे ज्यादा जरूरी होती है हमारी ओर हमारे परिवार रिश्तेदार ओर दोस्तो के साथ ली गई फोटो, हमे जब भी मौका मिलता है हम उनके साथ एक सेल्फी या photo जरूर केपचर करते है ताकि एक याददाश्त बनी रही इस समय की।

इसके अलावा ये photos हमे बहुत बार काम आती है, जेसे जन्मदिन पर विश करना हो Facebook ओर WhatsApp पर तो इसी फोटो को हम हर साल काम लेते है।  इसीलिए हम photos को Mobile Phone की गेलेरी में सेव करते रहते है। लेकिन कई बार हमारे साथ धोका हो जाता है छोटी सी गलती की वजह से हमारे यादें जो Mobile से Delete हो जाती है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा दुःख होता है तब हम सोचते है की अब gallery se delete photo wapas kaise laye  तो दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है hindigullak आपकी परेशानी को आज डिलीट कर देगी ।

photo delete होना बड़ी बात नहीं है क्यूंकि कई बार बच्चे हमारे फोन देखते देखते Mobile से फोटो डिलीट कर देते है तो काई बार किसी वायरस की वजह से हमें ये परेशानी आ जाती है।  तो hindigullak अपने पाठको के लिए आज इस आर्टिकल में आपकी परेशानी को दूर करने वाले है, हम सिर्फ दो ऐसे App के बारे बताने वाले है जो delete photo wapas recover करने में हमारी मदद करने वाले है ओर सबसे बड़ी बात है दोनों apps आपको play store पर फ़्री में मिल जायेगे।  तो चलिए अब जानते है image to pdf 

Delete फोटो वापस कैसे लाए

 

1. Diskdigger से Delete Photo वापस कैसे लाये

Diskdigger

Delete photo recovery करने के लिए DiskDigger App आपके लिए बेहद उपयोगी ऐप है ओर बहुत ज्यादा पॉपुलर भी है। यह ऐप आपकी डिलीट हुए फोटो को वापस लाने  में मददगार साबित होने वाला है। इस ऐप को Google play store से फ़्री ओर प्रीमियम दोनों वर्जन में डाउनलोड कर सकते है ।

DiskDigger ऐप को वर्तमान समय तक play store पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है ओर मात्र 3.6 MB का ऐप जो दर्शाता है कि लोग कितना भरोसा करता है DiskDigger ऐप पर।  तो अब चलिए पूरी प्रोसेस जानते कि diskdigger photo recovery app से अपने

 

डाऊनलोड

• सबसे पहले आप अपने mobile के play store में DiskDigger टाइप कीजिए

delete-huye-photo-wapas-kaise-laye

 

• अब आप इस DiskDigger ऐप कोई इंस्टॉल कीजिए

• इंस्टॉल होने के बाद में App को ओपन करे ओर Start basic Scan के ऑप्शन पर क्लिक करे

Delete-photo-wapas-kaise-laye

• अब आपके App में डिलीट फोटो को स्कैन होना शुरू हो जाएगा

• उसके बाद डिलीट हुए फोटो आपको दिखाई देने लगेंगे

• अब इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस जिस डीलीट हुए फोटो को वापस लाना चाहते हैं उस पर क्लिक करके सलेक्ट करे ओर Recover बटन पर क्लिक करे

Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें

Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?

• आप आपको फोटो सेव करने के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आप दूसरे नंबर पर क्लिक करे

• लास्ट में आपके ऐप में फोटो सेव करने के लिए memory card/phone storage के फोल्डर दिखाई देंगे तो आप सेव कर लीजिए

• अब आपके फोन में delete huye photo wapas recover होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी अब आप जान गए होंगे कि DiskDigger से Delete फोटो वापस कैसे लाए

अब चलते है हमारे दूसरे ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करने जिससे आप की समस्या डिलीट हुए फोटो को कैसे वापस लाये है का दूसरा समाधान निकाल स

 Gallery se delete photo kaise laye

2 Restore Image से Delete Photo वापस कैसे लाये

अब जानते है Restore Image App से , यह ऐप आप play store से डाउनलोड कर सकते है जिसमें पेड ओर फ़्री दोनों वर्जन आपको मिल जायेगे।  Restore Image App बहुत ही शानदार ओर लाजवाब एप्लिकेशन है जिससे आपकी डिलीट हुए फोटो वापस रिकवर करने में आपकी मदद करेगा।

Play Store में अभी तक इस ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है ओर इस ऐप को 4.0  रेटिंग दी गई को मात्र 2.6mb का ऐप है तो सोच सकते है कितना कारगर ऐप है तो चलिए पूरी प्रोसेस जानते है कि

डाऊनलोड

• सबसे पहले आप  Google play stor से Restore Image App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले

Delete-photo-wapas-kaise-laye

 

• इंस्टॉल करने के बाद App को ओपन करे

• उसके बाद Search The Image You Want To Restore button पर क्लिक करे।

Delete-photo-wapas-kaise-laye

• अब आपके App में फोटो स्कैन होना शुरू हो जाएगा ओर mobile se delete huye photo wapas दिखाई देने लगेंगे इस प्रक्रिया में थोड़ा वकत जरूर लगेगा

• sckening कंप्लीट होने पर बहुत सारे folders खुल जाएंगे ओर आप deleted photo ko wapas recover करने के लिए select करे ओर Restore Image पर क्लिक करे

• अब आपके सारे delete huye photo wapas recover होना शुरू हो जाएगा ओर प्रक्रिया समाप्त होते ही आपको सारी डिलीट फोटो वापस रिकवर हो जाएगी

अपने Photo का backup कैसे ले?

पाठको अब तक हमने आपको बताया कि Delete फोटो वापस कैसे लाए  ? जिसमे आपको दो एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपनी फोटो को रिकवर करना था। अब बात करेंगे फोटो का backup केसे ले। क्योंकि डोकोमेंट जब अनजाने में हमसे डिलीट हो जाते है तो बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए backup लेना बहुत जरूरी

backup लेने का सबसे अच्छा ओर मदद गार Google का अपना Google Photos Apps है । इस ऐप की सहायता से हम आटोमेटिक बैकअप जनरेट कर सकते जिससे भविष्य में कभी भी डिलीट हुई फोटो को वापस रिकवर कर पाएंगे।

internal storage se delete photo wapas kaise laye

वैसे तो Google photo ऐप प्रत्येक मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल होता है फिर अगर आपके फोन में नही है तो Google play store से आप डाउनलोड कर लीजिए।

इंस्टॉल करने के बाद अपने ईमेल से लोग इन करना है, उसके बाद app की सेटिंग में Backup & sync का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ओर साप्ताहिक या मासिक के अनुसार अपनी फोटो का बैकअप चुन सकते है। । ऐसा करने के बाद आपको सर्फ एक क्लिक करते ही बैकअप रिकवर हो जायेगे और आपको किसी भी दूसरे app की सहायता की जरूरत नही पड़ेगी।

Delete photo Recover kaise kare

तो प्रिय पाठको आप जान गए होगे कि आखिर delete photo wapas kaise laye, दोस्तो play store पर दुनिया भर के ऐप मोजूद है पड़े है लेकिन ज्यादा ऐप के बारे में बताकर आपको भ्रमित करना उचित नहीं इसलिए अपका काम इन दो एप्लीकेशन में हो जाएगा

दोस्तो photo को डिलीट होने से पहले अगर आप सावधानी बरतें तो आपके साथ ये अनहोनी नही होगी इसीलिए अपनी फोटो का बैकअप रख लेना समझ दारी होती है। इसीलिए आप pen drive में अपने फोटो को सेव करके रखे ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । इसीलिए Dual pendrive जो एक तरफ से मोबाइल के लिए और दूसरी तरफ से लैपटॉप कंप्यूटर के लिए होती है उस तरह की pen drive का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को सेव करके रख सकते है।

अगर अब भी आपके डिलीट हुए फोटो रिकवर नहीं हो पाते है तो EaseUs software या Recuva software इन दो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से अपने सारे delete huye photo wapas recover हो जायेगे

बिना किसी app ke Delete photo wapas kaise laye

दोस्तो ऊपर हमने बहुत सारे तरीको से आपको अपनी फोटो वापस रिकवर करने अलग अलग तरीके बताए है जो वाकई आपके लिए विश्वनीय है। लेकिन एक और तरीका है जिसके माध्यम से आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के भी आप अपनी गैलरी से डिलीट फोटो वापस ला सकते है। लेकिन इसमें आपके लिए एक शर्त है वो है last 30 दिन क्योंकि इस ट्रिक में आप लास्ट 30 दिन में डिलीट हुए फोटो वापस रिकवर कर पाएंगे।

Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल की photo gallery को ओपन करे

Step 2:- अब थोड़ा Right Side में स्क्रीन को स्लाइड करे। तो Top में आपको album नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Step 3:- अब थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करे तो सबसे लास्ट Recently Deleted  का ऑप्शन मिलेगा। उसमे जब आप जायेगे तो पिछले 30 दिन में जितने फोटो डिलीट हुए है सारे वापस रिकवर कर पाएंगे।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आज के  delete huye photo wapas kaise laye आर्टिकल में पढ़कर आप जान गए होगे कि यदि गलती से मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को कैसे वापस लाये है ।

उम्मीद है हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होती है तो अपने दोस्तो के साथ facebook ओर WhatsApp पर जरूर शेयर करना इसके अलावा इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम आए तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com अपने पाठको के प्रति हमेशा सजग रहता ओर आपसे जल्द संपर्क करने की कोशिश करेगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके कि आखिर Delete फोटो वापस कैसे लाए   क्योंकि ये प्रॉब्लम बहुत से सेंसेटिव है इसका हल जानना बहुत ही आवश्यक है। हमारी team आपसे उम्मीद करती है।

धन्य वाद

Team :-  hindigullak.com

 

 


Spread the love