Conference call kaise kare । कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करते है (2 सेकंड मे जानिए)

Spread the love

नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में जानेंगे की Conference call kaise  karte hai । आज के समय सभी के पास मोबाइल फोन अवश्य होता है और उस  use करना भी लगभग सभी को आता ही है। लेकिन कई बार होता क्या है जब दो व्यक्ति मोबाइल पर बात करते है तो तीसरे दोस्तो को उसी कॉल में जोड़ना जरूरी हो जाता है लेकिन बहुत सारे भाईयो को यह नही पता की आखिर तीसरे व्यक्ति को Conference call kaise kare तो दोस्तो आज hindigullak.com इसी समस्या का साधारण भाषा में समाधान लेके आया है। ताकि आप इस लेख को पढ़ने के बाद अच्छे से Conference call कर सको

Conference call kaise kare

 

Conference-call-kaise-kare

 

हालांकि दोस्तो आजकल कंपनियों द्वारा मोबाइल में हर रोज नए नए अपडेट देते रहते है तो कई बार ये मुस्किल भी हो जाता है।  क्योंकि कॉल merge का ऑप्शन आसानी से नहीं मिल पाता ।  तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही आपकी समस्या हमारी समस्या है तो आज हमारे इस ब्लॉग में आपके कई सवालों के जवाब मिलने वाले है। ओर आप conference call करने में आसानी होगी।

यह भी पढ़े

फोन स्टॉरिज कैसे खाली करे ?

फोटो को PDF कैसे बनाए ?

promo code क्या होता है ?

Conference call kya hai our kaise karte hai

Conference का मतलब एक ही जगह पर दो या दो से अधिक लोगो का एक साथ एक ही समय पर बता करना conference कहलाता है और Conference call यानी जब एक साथ दो से अधिक लोगो द्वारा एक साथ मोबाइल में बात करना Conference call कहलाता है। या group call भी आप कह सकते है।

जैसे उदाहरण के लिए आप सभी एक जगह पर काम करते है तो जाहिर सी बात है सबको सूचना देने के लिए एक whatsapp Group बनाया होगा । जब आपके सीनियर कोई आदेश देते है तो वो ग्रुप में डाल देते है ताकि सबको अलग अलग बताने की जरूरत ना पड़े। इसे जब आपातकाल का समय हो ओर आपके  सभी साथी को सूचना तुरंत देनी है तो सभी स्टाफ को Conference call करके सूचना अवगत करा सकते है। तो इसमें सभी अलग अलग call करके बताने की जरूरत नही होती। या फिर दोस्तों के साथ मस्ती करनी है तो आप Conference call करके बात कर सकते है।

Conference call कैसे करे

दोस्तो सबसे पहले मोबाइल Android phone में Conference call करने का तरीका जान लेते है। जैसे रेडमी, ओप्पो Vivo जैसे Smart phone में Conference call कैसे करते है उसके बाद jio phone me Conference call कैसे करे ये भी जान लेंगे तो आप नीचे दिए स्टेप फॉलो करते रहे और जान लीजिए Conference call kaise karte hai 

Step1- Conference call करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन के डायल पैड में group के किसी एक का नंबर डायल करके उसे कॉल करे। ओर इंतजार करे जब तक वो अपका Call रिसीव करने का

यह भी पढ़े

Step2– जब वो व्यक्ति अपका call रिसीव कर ले तो उसको बोले की में Conference call कर रहा हु और आपको स्क्रीन पर दिखाए गए Add Call पर क्लिक करे। ऐसा करते ही आपके मोबाइल की contact list ओपन हो जायेगी।

Conference-call-kaise-kare

 

Step3- अब contact लिस्ट से इस व्यक्ति को call करे जिसे आपको Conference call में जोड़ना है। कॉल करते ही पहले का नंबर ऑटोमेटिक hold हो जायेगा। ओर दूसरे को रिंग चली जायेगी

Conference-call-kaise-karte-hai

 

Step4- जब दूसरा व्यक्ति आपका कॉल रिसीव कर लेता है। तब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Merge Calls का ऑप्शन दिखाई देना शुरू हो जाएगा तो उस Merge Calls पर क्लिक करे। ऐसा करते ही आपकी कॉल merge हो जायेगी और आप तीनों लोग आपस में बात कर पाओगे। ओर ये आपकी Conference call शुरू हो गई

Conference-call-kaise-karte-hai

 

Step5-  अब आप और भी लोगो को इस Conference call में जोड़ना चाहते है तो फिर से Add Call पर क्लिक करे next व्यक्ति को कॉल करे और जब वो कॉल रिसीव कर लेता है तो वापस Merge Calls पर क्लिक करे। ऐसा करते रहे जब तक आपके सभी लोग जुड़ ना जाए। तो दोस्तो अब आपको समझ में आ गया होगा की Conference call कैसे करे

Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें

Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?

instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे  ?

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?

Conference call Manage कैसे करे । Conference call kaise kare

 

अगर आप इनमे से किसी एक व्यक्ति को अपनी Conference call से हटाना चाहते है तो आप कैसे करोगे अगर आप कॉल कट करते है तो सभी लोग Disconnect हो जायेगे तो चलिए अब जानते है Conference call को Manage कैसे करे

 

• जब आपकी Conference call चल रही है तो उसमे एक Manage का ऑप्शन दिखाई देगा। या side में इस तरह का i botton दिखाई देगा जो ऊपर के स्क्रीन शॉट में दिखाई देता है उस पर क्लिक करे।


• ऐसा करते ही आपके सभी नंबर ओर नाम की लिस्ट आ जायेगी जो आपके Conference call में जुड़े हुए है

Jio phone mein Conference call kaise kare


• अब आप जिस भी व्यक्ति को Conference call से हटाना चाहते है उसके नाम ओर नंबर के आगे End Call का Red Botton दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।


• red botton पर क्लिक करते ही वो व्यक्ति ग्रुप call से आउट हो जायेगा।

 

Jio Phone mein Conference call kaise kare

 

दोस्तो smart phone में तो हमने जान लिया की Conference call कैसे करते है और अब जानेंगे की jio phone me group call कैसे करे। तो इसके लिए साधारण से कुछ स्टेप फोलो करना है तो चलिए जानते है jio phone mein Conference call kaise kare

 

Step1– सबसे पहले ग्रुप कॉल में से किसी एक व्यक्ति को कॉल करे और फोन उठाने का इंतजार करते रहे।

step2– जब call रिसीव कर ले तब Red Botton ऊपर वाले बटन पर क्लिक करे ओर ऑप्शन में जाए। यहां पर आपको Add Call का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करे

Step3- अब आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जायेगी अब आप next व्यक्ति को कॉल करे। ओर कॉल रिसीव करने का इंतजार करे

Step4- जब कॉल उठाने के बाद वापस ऑप्शन पर जायेगे तब आपको वहां पर Merge Calls के option पर क्लिक करे। ऐसा करते ही आपकी jio phone mein conference call हो जायेगी और आप ग्रुप कॉल में बात कर सकते है।

 

 

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हु आज के आर्टिकल में आप जान गए होंगे की Conference call kaise kare , इस आर्टिकल में हमने साधारण और उम्दा किस्म का आर्टिकल लिखने का भरपूर प्रयास किया है ताकि आप लोग आसानी से समझ सको।

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने  दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते है। ताकि वो भी जान सके की Conference call kaise karte hai

ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग hindigullak.com पर आप नियमित आते रहे । हम भरोसा दिलाते है की आपको निराश नहीं करेंगे।

धन्यवाद

 

Conference call kaise karte hai,
Conference call kaise kare

 


Spread the love