chrome की notification कैसे बंद करे 2023 – google chrome notification kaise band kare

Spread the love

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे hindigullak.com पर आज हम आपके एक और टॉपिक लेके आए जो आपके लिए शायद बहुत जरूरी है। तो आज बात करने वाले है How to stop Google Chrome notification। जैसा कि आप सब जानते है की Google Chrome पर अन चाहे notification को बंद करना भी आपके लिए एक चुनौती के समान है। ओर ये हमारे मोबाइल ओर लैपटॉप की स्क्रीन पर दिन में न जाने कितने बार आते रहते है। इसलिए हमारे कई hindigullak के पाठको ने हमसे ये सवाल पूछा कि google chrome notification kaise band kare। तो चलिए जानते है।

 How to stop Google Chrome notification

 

How-to-stop-Google-Chrome-notification

 

दोस्तो Google Chrome के notification वैसे तो हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे काम की वेबसाइट से हम जुड़ना चाहते है जो हमे समय समय पर उस notification से हमे जानकारी मिलती रहती है। लेकिन कई बार यही Google Chrome notification हमारे लिए परेशानी का धोतक बन जाता है । क्योंकि कई वेबसाइट हमे धोखे से या अनजाने में notification on करवा लेते है। ओर फिर बार बार हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर notifications आते रहते है जिसे हमारा समय बर्बाद होता है। ओर कई बार गलती से गंदी वेबसाइट भी Google पर ओपन भी हो जाती है और नोटिफिकेशन भी ऑन जाता है जिसे हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है। तो आज इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे यूजर सर्च करते how to stop browser notifications या How to stop Google Chrome notification।

 

Google Chrome notification क्या है ?

how-to-stop-browser-notifications

 

Google Chrome notification यूजर को एक प्रकार से सूचना देने का काम करता है की आपके लिए फलानी वेबसाइट पर एक नया आर्टिकल आया है आप चाहो तो पढ़ सकते है। जब कोई भी यूजर किसी website पर पहली बार विजिट करता है तो वेबसाइट के owner की तरफ से यूजर को उसके स्क्रीन पर पॉप अप नोटीफिकसन आता है और यूजर से पूछता है की क्या आप हमारी वेबसाइट से जुड़ना चाहते है तो google chrome notification को yes करे। जैसे की अभी थोड़ी देर पहले हमारी hindigullak.com की तरफ से आपके लिए notification आया था।  आगे अपने yes किया है तो जब भी हम नए आर्टिकल को पब्लिश करेंगे तो आपके डिवाइस पर Google Chrome notification aayega।

 

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?

instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे  ?

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?

chrome की notification कैसे बंद करे

 

लेकिन जब किसी खराब वेबसाइट पर पहुंच जाते है तो वहां पर धोखे से या अनजाने में हम से notification ऑन करवा लेते है और बाद में वही notification हमारा सर दर्द बन जाता है। क्योंकि उन वेबसाइट में हर आधे घंटे में कोई न कोई notification आता रहता है या गंदी वेबसाइट की गंदी फोटो के साथ हमारे डिवाइस पर notification आता रहता है और हमे शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। वाकई में बहुत परेशानी का कारण बन जाता है। हम अपने मोबाइल को अपने बच्चे या परिवार के सदस्यों के साथ फोन चला ही नही सकते। लेकिन बहुत सारे पाठको को ये पता ही नही की आखिर chrome ki notification kaise band kare  (How to stop Google Chrome notification) तो घबराने की जरूरत नही आप इस में सब कुछ जानेंगे। कुछ सिंपल सी ट्रिक है जो आपको step by step फॉलो करना है।

 

Google Chrome notification कैसे बंद करे। How to stop browser notifications

दोस्तो Google Chrome पर आने वाले notification दो तरह से बंद होते है। पहला तरीका ये है आप सभी प्रकार के chrome notification बंद कर सकते है। ओर दूसरे तरीके में किसी एक चुनीदा वेबसाइट पर आने वाले google chrome notification जिससे हम परेशान होते है उसके नोटिफिकेशन बंद कर सकते है। तो हम इस ब्लॉग में दोनो तरीके आपके साथ शेयर करने लगे वाले है। तो जानिए How to stop browser notifications।

हमारे मोबाइल डिवाइस में चाहे और अनचाहे सभी प्रकार के गूगल क्रोम नोटिफिकेशन अगर आप बंद या डिसेबल करना चाहते है तो सिंपल से step दिए गए और साथ में screen shot भी उपलब्ध करवाए है ताकि आपको परेशानी ना आए । ओर आप बिना परेशानी के google chrome notification off कर सकते है।

Step 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल के google chrome browser को ओपन करे।

How-to-stop-Google-Chrome-notification

 

Step 2:- अब chrome browser के सबसे ऊपर Right Side में : इस तरह के 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर click करे।

Step 3:- अब आप थोड़ा नीचे को और स्क्रॉल डाउन करेंगे तो Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

How-to-stop-Google-Chrome-notification

 

Step 4:- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करोगे तो notification का option मिलेगा उस पर क्लिक करे।

chrome-ki-notification-kaise-band-kare

 

Step 5:- अब एक और नया पेज ओपन होगा इसमें सबसे ऊपर Allow notifications दिखाई देगा इसमें जितने भी Google Chrome notification ऑन कर रखे सभी दिखाई देंगे
अगर आप सभी प्रकार के notification बंद करना चाहते है इसको आप Off कर सकते है। लेकिन इससे आपको जरूरी सूचना भी दिखाई देना बंद हो जाएगी। जैसे अगर आप कुछ file या song या video या फिर कोई भी जरूरी notification आपके पास आते है तो सभी प्रकार के google chrome notification बंद हो जायेगे। इसीलिए अगर आप चाहो तो Step 6 को फॉलो कर सकते है।

किसी एक वेबसाइट के chrome notification बंद या disable करे।

Step 6:- किसी परेशानी वाली वेबसाइट के notification बंद करने के लिए step 5 तक ऐसे फॉलो करे लेकिन जब Step 5 मे Allow notifications में आएंगे तो थोड़ा नीचे की ओर आयेगे तो आपके सामने जरूरी notification दिखाई देंगे जो नीचे screenshot दिखाई दे रहा है उसकी setting सेम कर दे।

how-to-stop-browser-notifications

 

Step 7:- जब ये सेटिंग ऑन हो जाए तो थोड़ा और नीचे आयेगे तो आपके सामने वो सभी प्रकार की वेबसाइट आ जायेगी जिनके आपने notification on कर रखे है अब आप जिस जिस वेबसाइट के Google Chrome notification बंद करना चाहते है उसके सामने दिए button 🔘 को ऑफ कर दे और आपको  How to stop Google Chrome notification या google chrome notification kaise band kare सभी प्रकार के परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

Leptop या computer में Google Chrome notification off कैसे करे ?

Step 1:- इसके लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Chrome को ओपन करे।

Step 2 :- इसके बाद Top Right Side में 3 डॉट पर क्लिक करे ओर Setting पर जाए

Step 3:- अब आपके सामने Privacy or Security के option पर क्लिक करे

Step 4:- अब notification पर क्लिक करे। ओर अब आपको ये सलेक्ट करना है की किस वेबसाइट के chrome notification को Allow करना है ओर किस वेबसाइट के notification को block करना है

Step 5:- सारे विकल्प सेट करने के बाद Add button पर क्लिक करना अब आपके सामने Don’t allow sites to send notifications क्लिक करना है ओर सारे Google Chrome notification बंद हो जायेगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज अपने क्या सीखा शायद आप इस आर्टिकल में जान गए होंगे How to stop Google Chrome notification हमने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है की ये आर्टिकल साधारण भाषा में लिखे ताकि हमारे hindigullak.com के पाठक आसान भाषा में समझ सके।

उम्मीद करता हूं आप को ये आर्टिकल पढ़कर अपनी परेशानी से छुटकारा जरूर मिल जाएगा। अगर अब भी आपको कोई भी परेशानी आए जिससे आपके google chrome notification बंद नही हो रहे तो आप कॉमेंट करके जरूर पूछना हिंदीगुल्लक जल्द से जल्द आपसे सम्पर्क करगा और आपको समस्या का समाधान कर e में सहायता करेगा अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान सके की Google Chrome notification kaise band kare।

धनवाद

Team:- hindigullak.com

 

 

 

 

 


Spread the love