Bpl kya hota hai – BPL का मतलब क्या होता है 2023

Spread the love

BPL का मतलब क्या होता है

नमस्कार दोस्तो आप सभी ने अपने निजी जीवन में BPL का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है BPL kya hota hai, BPL का मतलब क्या होता है, क्योंकि इसकी जानकारी होना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है।  केंद्र सरकार और राज्य सरकार की हर साल बहुत सारी नई नई योजना लॉन्च होती है परिवार की केटेगरी के अनुसार उनको फायदा मिलता है। इसीलिए BPL के बारे सभी को जानकारी होना अति आवश्यक है। तो चलिए जानते है bpl कार्ड क्या है, BPL में कोन लोग शामिल होते है

Bpl kya hota hai – बीपीएल क्या होता है

BPL-kya-hota-hai

 

भारत एक बहुत बड़ा देश है जहां पर सभी जाति, धर्म के लोग निवास करते है। ओर भारत का संविधान सब नागरिकों  को समान अधिकार देता है। लेकिन जो लोग गरीबी रेखा से निचले सत्तर पर आते है। वो लोग आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा कमजोर होते है। जिन्हे सरकार द्वारा बीपीएल सूची में रखा जाता है। इनके पीछे कई कारण हो सकते है।  तो हम आज पर बात करने वाले है। Bpl ka matalab kya hota hai

 

Bpl ka matalab kya hota hai

BPL का मतलब ;-  बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगो के पास खाने के लिए भोजन, रहने के लिए घर और पहनने के लिए कपड़े पर्याप्त मात्रा में नही रहते है। इनका जीवन काफी मुस्किलो भरा होता है। जो अमूमन हम लोग देखते रहते है।

भारत सरकार ने इन गरीब लोगो की मुश्किलों को दूर करने के लिए एक विशेष श्रेणी BPL बनाई और उसमे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को जोड़ना शुरू किया ताकि। सरकार इन लोगो को कई तरह की सुविधा प्रदान कर सके।

Bpl kya hai – Bpl क्या है

BPL का full form होता है Below Poverty line जिसे हिंदी में गरीबी रेखा के नीचे कहा जाता है।

Bpl-ka-matalab-kya-hota-hai

 

बीपीएल क्या होता है ?

ऐसे परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से है। जो आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा कमजोर होते हैं। और उन्हें आर्थिक रूप से मदद की जरूरत रहती है तो सरकार इन्हें बीपीएल श्रेणी में जोड़कर इनका जीवन सुगम बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों का सहारा देती है। ताकि वो लोग इनका लाभ प्राप्त करें । वह लोग अपना और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें। सरकार द्वारा इन लोगों को बहुत सस्ती कीमत में गेहूं, चावल, दाल इस तरह के कई खाद्य सामग्री और रहने के लिए जमीन और बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करती है। ये सारी सुविधा राज्य सरकार करती है। लेकिन अगर आप वाकई ये सुविधा प्राप्त करने के हकदार है तो आपको अपने परिवार के लिए बीपीएल कार्ड बनवाना अति आवश्यक है। तो आप समझ गए होंगे की bpl kya hota hai 

 

BPL कार्ड कैसे बनवाए।

 

BPL card बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में सरकारी ऑफिस में भी बीपीएल कार्ड से संबंधित फार्म लेना होता है। या यह फार्म ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं, ओर  e-mitra पर भी उपलब्ध हो जाता है। इस फार्म में व्यक्ति को मांगी हुए सभी जानकारियां सही तरीके से भरना पड़ता है, जैसे परिवार की सालाना आय कितनी है, परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, और स्थाई पता भरना सुनिश्चित करना होता है । आपके द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी सही हो और सुनिश्चित करें आप बीपीएल कार्ड में दी गई शर्तें आप पर लागू हो।

अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही नहीं है। तो जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आपके आवेदन आगे सबमिट करता है वह आपके आवेदन को निरस्त कर सकता है।

 

अगर आपकी जानकारी पूर्ण रूप से सही है तो सरकारी बाबू आपका आवेदन स्वीकार करेगा और कुछ दिनों या अधिक से अधिक 2 महीनों के अंदर आपका बीपीएल कार्ड नग्राम पंचायत में बनकर तैयार हो जाता है, वहां से आप अपना बीपीएल कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, और भविष्य में आपको बीपीएल कार्ड की सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी।

बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज 

बीपीएल कार्ड उन लोगों के लिए जरूरी है जो वाकई में इस कारण के हकदार है। बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए ऐप्स आवेदन करने से पहले कुछ पात्रता दी गई है जिन्हें पढ़ लेना आवश्यक है।

आय प्रमाण पत्र
• पूरे परिवार का राशन कार्ड ओर आधार कार्ड
• मुखिया का वोटर आईडी कार्ड
• 3 पासपोर्ट साइज फोटो
• नागरिकता प्रमाण पत्र
• बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
• बीपीएल सर्व क्रमांक
• ग्रामीण के लिए ग्राम पंचायत और शहरी के लिए नगर पंचायत में आवेदन

 जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए 

बीपीएल कार्ड की पात्रता क्या है ?


सरकार द्वारा बीपीएल में शामिल होने के लिए एक मापदंड तैयार किया गया जिसके तहत वही व्यक्ति बीपीएल सूची में शामिल हो सकता है जो इन शर्तों के अंदर आता हो

सलाना आय :- बीपीएल कार्ड सच्ची में वही व्यक्ति आ सकता है जिनकी सालाना आय मात्र ₹20000 हो या उससे कम हो
52 में 17 अंक :- सरकार द्वारा लोगों को मापने के लिए कुछ अंकों का काम करती है उसमें ज्ञात होता है कि है व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना मजबूत है अगर वह किसी परिवार को 52 में से 17 अंक या उससे कम अंक होते हैं तो बीपीएल कार्ड के लिए उपयुक्त है।

Bpl राशन कार्ड के क्या क्या फायदे है

• अनाज :- बीपीएल कार्ड धारक को खाने के लिए गेहूं ₹2 किलो दिया जाता है
• चावल :- बीपीएल को दूसरों की तुलना में चावल 3 से ₹4 किलो प्रति महीने सरकार द्वारा दिया जाता है
• नमक और दाल :- नमक और दाल भी बहुत कम कीमत में मुहैया कराया जाता है
• चिकित्सा में राहत :- अगर कोई बीपीएल कार्ड धारक बीमार होता है तो उसके लिए किसी भी सरकारी अस्पताल में विशेष छूट का प्रावधान होता है।
• शिक्षा :– बीपीएल के अंतर्गत आने वाले बच्चों को सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकारी स्कूलों में बहुत कम फीस ली जाती है और स्कॉलरशिप के तौर पर अच्छी खासी मदद दी जाती है

 

BPL कार्ड को पहचान क्या है

बीपीएल कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं इस कारण का रंग लाल होता है। इस कारण की मदद से एक व्यक्ति साल में 25 किलो तक अनाज बेहद सस्ती कीमत में प्राप्त कर सकता है

 

साथियों अगर आप बीपीएल कार्ड के बनाने के योग्य हैं या आपका कोई जानकार साथी है या फिर अपने नजदीक आसपास पड़ोस में कोई ऐसा गरीब मजदूरी करने वाला व्यक्ति हो जिसके पास बीपीएल कार्ड नहीं है । तो hindigullak आपसे निवेदन करता है कि आप उस व्यक्ति की मदद करें। उसका बीपीएल कार्ड बनाने में सहायता करें आपकी छोटी सी सहायता उसके जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि यह कहो तो बहुत बड़ी सहायता हो जाएगी ताकि वह अपने बच्चों का अच्छे से देखभाल कर सके और बच्चों का पालन पोषण कर सके।

 

 

 

निष्कर्ष

 

 

उम्मीद करता हूं आज के आर्टिकल Bpl kya hota hai  पढ़कर आपको बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी इसका लाभ आप अपने दैनिक जीवन में उठा सकते हैं या अपने आस पड़ोस में रहने वाले किसी गरीब स्तर के नीचे रहने वाले लोगों की मदद भी कर सकते हैं

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान पाए की आखिर BPL kya hota hai ओर इसमें कोन लोग शामिल होते हा।Bpl ka matalab kya hota hai

धन्यवाद

 

 


Spread the love