boAt kaha ki company hai – BoAt किस देश की कंपनी है

Spread the love

BoAt किस देश की कंपनी है 

नमस्कार दोस्तों hindigullak.com स्वागत करता है आप सभी का। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की भारत में उभरता हुआ ब्रांड boAt kaha ki company hai  क्यूंकि वर्तमान boAt के हेडफोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन बहुत ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है ओर दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है तो जाहिर सी बात है कि प्रत्येक व्यक्ति जानना चाहता ओर साथ में हमारे बहुत सारे hindigullak के पाठको ने हमसे निवेदन किया है कि boAt kis desh ki company hai ओर boAt का मालिक कोन है, तो आज हम इस आर्टिकल में boat company के बारे में सब कुछ  जानेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

 

BoAt company के product आज दुनिया भर में मशहूर है क्यूंकि Boat company अपने ग्राहकों को ईयरफोन, वायरलेस ईयरबड्स, वायर्ड हेडफ़ोन कम कीमत के साथ साथ बेहतरीन क्वालिटी प्रदान करती है जिसकी वज़ह से आज दुनिया का बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है।

BoAt किस देश की कंपनी है

 

 
boAt-kaha-ki-company-hai

 

 

 

 जब भी लोग नया ईयरफोन या ईयरबड्स खरीदते है तो सबसे पहले Boat के बारे जरूर सर्च करते है ओर जब सर्च करते है तो बाकी कंपनियों के बजाय BoAt के product आम आदमी को बेहतर क्वालिटी के साथ साथ कम कीमत में मिल जाता है । इसीलिए लोग बहुत ज्यादा जानने के इच्छुक है कि कहीं boat चाइनीज company तो नहीं जो इतने सस्ते दाम में अच्छा product उपलब्ध करवाती है। वर्तमान में Flipkart ओर Amazon जैसी e कॉमर्स वेबसाइट पर boAt के product आपको उपलब्ध हो जाते है  आखिर Boat कहां की कंपनी है?

 

 

BoAt कम्पनी की स्थापना कब हुई ?

 

   BoAt company की शुरुवात नवम्बर 2013 में इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी लेकिन जब इसका ब्रांड थोड़ा बड़ा होने लगा तो boAt company के मालिक को ये नाम थोड़ा अजीब ओर लोगो की जुबान पर आसान नहीं लगा तो साल 2016 में इस का नाम बदलकर BoAt के रूप में रीब्रांड किया गया 

   BoAt company अपने धरातल में ऑडियो उपकरण का निर्माण करता है जिनमें ईयरफोन, वायरलेस ईयरबड्स, वायर्ड हेडफ़ोन, वायरलेस स्पीकर, इलेक्ट्रिक शेवर , स्टीरियो, ट्रैवल चार्जर, स्मार्टवॉच इस तरह बहुत सारे ऑडियो-केंद्रित  इलेक्ट्रॉनिक्स product डिजाइन करती है ओर उनका निर्माण करती है।

boAt kaha ki company hai

 

Boat Origin Country – हमारे hindigullak के पाठको आपको बताने में हमे बहुत खुशी हो रही है कि BoAt भारत देश की कम्पनी है इसका मुख्यालय दिल्ली में है। लेकिन बात यही ख़तम नहीं होती, जब हमने रिसर्च किया को आखिर BoAt company के product इतने सस्ते दाम पर मिलने का आखिर कारण क्या है, क्या BoAt  चाइनीज company है

 

    BoAt एक भारतीय ब्रांड है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है, BoAt वायरलेस इयरफोन्स के पीछे Made in PRC लिखा हुआ मिलेगा तो इसका क्या मतलब है क्या BoAt made in chaina है boat company wikipedia in hindi

is BoAt an indian company 

BoAt ब्रांड भारतीय है लेकिन अंदर का सामान (आइटम) चाइनीज है ,BoAt उपकरण के आइटम चीन में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिए बनाए जाते हैं, इसी वजह से BoAt company के product इतने सस्ते दामों में उपलब्ध हो रहे है। BoAt company कोई एक मात्र कम्पनी नहीं जो चीनी कारखानों में अपना सामान निर्माण करवाती है। दुनिया भर की बहुत सारे कंपनिया है जो चीन में अपने ब्रांड के अंदर का समान विनिर्माण करवाती है।

 jbl किस देश की कंपनी है 

भारत में पिछले काई सालो से चीनी प्रोडक्ट का जमकर विरोध हो रहा है लेकिन कम्पनियों ग्राहकों को भ्रमित करने के लिए नए नए तरीके अपनाती है। आमतौर पर चीनी product पर made in China लिखा मिलता है,भारतीय बाजार में BoAt के इयरफोन्स काफी पॉपुलर है,  लेकिन BoAt इयरबड्स के पीछे Made In P.R.C लिखा हुआ मिलेगा। boat wikipedia in hindi

तो अब समझ गए होंगे कि आखिर, boAt kis desh ki company hai,

 

Made In PRC क्या है। Made In PRC full Form

 

made-in-prc-full-form

 

 

 

भारत में पिछले कई सालो से बाजार में खूब चाइनीज समान बिकते थे ओर साफ शब्दो में MADE IN CHAINA लिखा हुआ मिलता था ओर साथ ने चाइनीज भाषा में कुछ लिखा हुआ मिलता था लेकिन भारत में विरोध होनें की वज़ह से लोगो ने made in chaina समान खरीदना बन्द कर दिया था

 

 तब चीन ने नई रणनीति अपनाई ओर मेड इन चाइना की जगह Made in PRC लिखना शुरू कर दिया ओर साथ ही भारतीय ओर अंग्रेजी भाषा में लिखना शुरू कर दिया जिससे ग्राहक भ्रमित हो सके । MADE IN PRC full Form:- ‘पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ होता है। ओर चीन की बहुत बड़ी चाल है। जो आम यूजर को बेवकूफ बनाने में कामयाब हो रही है। तो आप इसे जुड़ी पूरी जानकारी जरूर लेना। ताकि आप जान पाए की boat kis desh ki company hai।

 

 BoAt company ka Malik Kon hai 

 
boAt-kis-desh-ki-company-hai

 

 

 

BoAt कम्पनी का मालिक समीर मेहता ओर अमन गुप्ता है, जिन्होंने साल 2013 में इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी लेकिन साल 2016 में इस ब्रांड को रिब्रांड किया ओर इसका नाम BoAt या Boat Inc रखा गया। इस कंपनी में ऑडियो उपकरण से सम्बन्धित product बनाए जाते है। जो बहुत कम कीमत में अच्छा समान अपने ग्रहको को उपलब्ध करवाया जाता है । इसी वजह से वर्तमान में भारतीय बाजार में BoAt कम्पनी काफी लोकप्रिय बन गई है ओर ये सिर्फ भारत नहीं दुनिया भर में झण्डा गाड़ चुकी है।

 साल 2020 में BoAt कम्पनी दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा उपयोग में लेने वाला ब्रांड बन चुका है। ये सब Boat company के मालिक समीर मेहता ओर अमन गुप्ता की कड़ी मेहनत ओर ईमानदारी का परिचय है जो आज किसी की पहचान का मोहताज नहीं है । तो अब जान गए होंगे कि आखिर boAt company ka Malik Kon hai

BoAt कौन से देश की कंपनी है

 Boat भारत देश की कंपनी है
 
 

  who is owner BoAt company

 BoAt company owner Sameer Mehta & Aman Gupta

 BoAt कम्पनी के सीईओ कोन है?
 बोट कम्पनी के सीईओ विवेक गंभीर है
 BoAt company brand ambassador कोन है

• पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ है

 
• Boat company की स्थापना कब हुई

• नवम्बर 2013

• बोट कम्पनी कहां की है?

• बोट कम्पनी भारत की है

 
• boAt company officials websites
boat-lifestyle.com/

 

boAt company Email address
info@imaginemarketingindia.com
 
BoAt Customer care number
02249461882
 
 

किसी भी प्रकार की boAt कम्पनी से संपर्क करने , वारंटी से सम्बन्धित, सर्विस सेंटर लिस्ट, या किसी अन्य शिकायत दर्ज करने के लिए आप सीधे तौर पर इस लिंक पर क्लिक करके boAt company के पेज पर चले जायेगे Boat wikipedis in hindi

 

दोस्तो वर्तमान समय में Boat कंपनी के blutooth ओर साउंड से जुड़े प्रोडक्ट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उच्च स्तरीय प्रोडक्ट। इसलिए प्रति हजारों यूजर Boat कंपनी के बारे रिसर्च करते रहते ओर जानने की कोशिश करते है 

निष्कर्ष

 

दोस्तो उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल boat kaha ki company hai पढ़कर आपको अच्छा लगा हो। हमने बोट कम्पनी के बारे में संपूर्ण रिसर्च करके ये जानकारी आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश है, अगर इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर  पूछना ,   hindigullak.com किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं कर रहा ओर ना ही आप को किसी प्रकार का समान खरीदने का दबाव डालते है। ओर  hindigullak.com इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करता। 


आशा करता हूं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा अगर आपको पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ facebook ओर WhatsApp के माध्यम से जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सके boat kaha ki company hai, BoAt kis desh ki company,

 

धन्य वाद

Team :- hindigullak.com

 


Spread the love