Biporjoy ने दखाई तबाही जानिए इस Biporjoy चक्रवात का मतलब क्या है और ये नाम किसने रखा है

Spread the love

नमस्कार साथियों भारत में हर साल चक्रवात तूफान आते हैं और उनका हर बार नाम अलग होता है । इस तरह इस साल भी समुद्र के इलाके से चक्रवात की खबरें कल से काफी चर्चा में है इस बार गुजरात की समुद्री किनारो से अच्छा चक्रवात उठा है जिसका नाम रखा है Biporjoy तो चलिए आप जानते हैं की इन चक्रवातो का नामकरण कौन करता है, और Biporjoy का मतलब क्या है Biporjoy के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Biporjoy क्या है – Biporjoy means

देश में हर साल भारी भयंकर चक्रवात आते हैं जो भारी भयंकर नुकसान भी पहुंच जाते हैं जान और माल दोनों की हानि भी पहुंचते हैं लेकिन इस बार देश में एक और चक्रवात ने दस्तक दे दी है जो काफी भयंकर बताया जा रहा है। यह चक्रवात 15,16 और 17 जून आएगा ऐसा खबरों में आया है। Biporjoy means
Biporjoy तूफान
गुजरात मौसम विभाग के डायरेक्टर मनोरमा मोहंती के मुताबिक यह शुक्रवार काफी बेहतर है जिसकी स्पीड 900 से लेकर 1500 किलोमीटर प्रति घंटा गिरफ्तार बताई जा रही है अगले 24 से 48 घंटे तक तूफान काफी में रहने की संभावना है वही इस दौरान हवा की गति 150 से 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी इसका सबसे ज्यादा प्रकोप गुजरात के समुद्र के किनारे बसने वाले शहरों को देखने को मिलेगा तो चलिए इसका जानते हैं कि Biporjoy तूफान का नाम किसने रखा है और Biporjoy का मतलब क्या है
Biporjoy ka matlab

Biporjoy का मतलब

Biporjoy का मतलब होता है आपदा. इस चक्रवात का नाम Biporjoy बांग्लादेश ने रखा है क्यूंकी ये तूफान बांगलादेश के पास बंगाल की खड़ी से उठा है इसीलिए बांग्लादेश ने इसका नाम रखा है , दरअसल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान के नाम उसके आस पास के देश ही रखते है और यह नाम बारी बारी से रखा जाता है और यह सब पहले से तय होता है । एसा इसीलिए होता है की अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान आस पास के सभ देशों को प्रभावित करता है तो कोडनेम से सभी देश तूफान की लोकेसन और उसकी स्पीड प चर्चा और बचाव करने कार्य कर सके है और यह सील सिला साल 2004 से चल रहा है

चक्रवातों का नाम क्यों रखा जाता है ?

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO एक संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है जिसके अनुसार पूरी दुनिया मे या किसी विशेष भोगोलिक स्थान पर एक साथ एक से अधिक चक्रवात होता है तो वह लगभग एक सप्ताह या उससे अधिक दिनों तक चल सकता है तो वह चक्रवात छोटा या बहुत ज्यादा बड़ा हो सकता है जो कई देशों को प्रभावित कर सकता है ।
एसे मे आपदा, जोखिम, जागरूकता, प्रबंधन और बचाव कार्यों को सुविधजक बनाने मे किसी भी देश को भ्रम से बचने के लिए हर चक्रवात का नाम रखना पड़ता है ताकि सभी देश एक साथ मिलकर जागरूकता से कार्य कर सके है अपने क्षेत्र की हिफाजत कर सके ।
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के अनुसार, किसी विशेष भौगोलिक स्थान या पूरी दुनिया में एक समय में एक से अधिक चक्रवात हो सकते हैं, और यह एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक चल सकते हैं. ऐसे में आपदा जोखिम जागरूकता, प्रबंधन और बचाव कार्यों को सुविधाजनक बनाने में किसी भ्रम से बचने के लिए हर चक्रवात को अलग नाम दिया जाता है.

Cyclone Biporjoy अभी कहाँ है

Biporjoy महातूफान गुजरात से लेकर पाकिस्तान तक तबाही मचाएगा एसा मौषम विभाग का अनुमान है फिलहल Biporjoy तूफान गुजरात के तट से करीब 150 किलोमीटर दूरी पर है जो धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है । अधिकारियों के अनुसार यह तूफान गुरुवार शाम तक गुजरात तट से टकराने के बाद तेज हवा और भंयकर बरसात आने की संभावना है तो आशंका के अनुसार सवेदनशील इलाकों को खाली करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बिपारजॉय के अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस)’ के रूप में जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि इस शक्तिशाली तूफान के गुजरात तट के पास पहुंचने के साथ ही कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले में छिटपुट स्थानों पर बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.

Biporjoy क्या है , cyclone Biporjoy के बारे मे जानकारी, Biporjoy का मतलब


Spread the love