अगर आप ये जानने की लिए हो की Airtel Kis Desh Ki Company Hai तो आप सही जगह आए हो। भारती एयरटेल भारत की जानी मानी दूरसंचार कंपनी है जो अपने ग्राहकों को Broadband (ब्रॉडबेंड) सेवा के साथ Lead Line (फिक्स्ड लाइन) सेवा भी प्रदान करती है। Airtel अपनी सेवा भारत ही नहीं उसके साथ साथ दुनिया के 18 देशों में अपनी सेवा Airtel के नाम से प्रदान करती हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज हम airtal कंपनी से संबंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त करने वाल्व है ।
Airtel Kis Desh Ki Company Hai
Airtel भारतीय दूरसंचार कंपनी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में है। एयरटेल की शुरुवात उस वक्त हुई थी जब भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में मोबाइल का आगमन हुआ था। ओर तब से लेकर आज तक Airtel का यूजर बेस बहुत बड़ा है जो दुनिया भर में फैला हुआ है।
Airtel से पहले और बाद में बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियों भारतीय बाजार में आई और दिवालिया होकर चली गई । जैसे Tata docomo, MTS इस तरह की कई और कंपनिया भारत में बिजनेस करने के लिए लॉन्च तो हुई थी लेकिन पैर जमा नही पाई। Airtel का बिजनेस मॉडल सबसे अलग रहा। यह कम्पनी समय के साथ यूजर को सुविधा देती रही ओर आज तक jio को टक्कर देने में सक्षम खड़ी है। तो उम्मीद है आप समझ गए होंगे की Airtel किस देश की कॉम्पनी है
Airtel का मालिक कौन है
Airtel के मालिक की बात करे तो इसका मालिक और ( संस्थापक) सुनील भारती मित्तल जी है। जो लुधियाना पंजाब के रहने वाले है ओर वर्तमान में सुनील भारती Airtel के चैयरमैन ओर MD है।
सुनील भारती एक पंजाबी परिवार से है । ये कोई आम आदमी नहीं थे इनके पिता सतपाल जी मितल कई बार राज्य सभा के सांसद रह चुके, लेकिन सुनील भारती की रुचि Telecom Business करने की थी ना की अपने पिता की विरासत में मिली राजनीति संभालना। और सुनील भारती ने भारत की पहली टेलिकॉम कंपनी 7 जुलाई 1995 में स्थापित की थी
Airtel कहाँ की कंपनी है
Airtel भारत देश की प्रथम अपनी स्वदेशी टेलिकॉम कंपनी है। इस की स्थापना 1995 मे सुनील मितल द्वारा की थी ।
Airtel की स्थापना कब हुई
Airtel company की स्थापना 7 जुलाई 1995 में सुनील भारती ने स्थापना कि थी। कम्पनी की शुरुवात भारत की राजधानी दिल्ली से की थी। शुरूवात इतनी अच्छी थी कि थोड़े ही समय में Airtel के Subscriber लाखो में हो गई थी।
यह भी पढ़े
Airtel का पूरा नाम क्या है
Airtel कम्पनी का पूरा नाम Bharti Airtel Limited Company है ओर इसका काम कॉलिंग सेवा देना है। शुरूवात से Airtel अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने की वजह से थोड़े समय में कम्पनी के ग्राहकों की संख्या लाखों में पहुंच गई ओर देखते ही देखते Airtel भारत की नंबर 1 कम्पनी बन गई थी
लेकिन जब jio ने भारत में टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखे थे तब एयरटेल के पैर थरथराने लग गए ओर काफी नुकसान भी उठाना पड़ा ओर एयरटेल के ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई।परन्तु कम्पनी जियो के सामने अपने कदम पीछे हटाने कि बजाय जियो का मुकाबला किया। ओर आज कि स्थति में जियो भारत में नम्बर 1 पर ओर Airtel नंबर 2 पर कब्जा किया हुए अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान कर रही है ओर उसके बाद तीसरे नंबर पर Vodafone Idia का।
जियो की धमाके दार एंट्री में बहुत सारी कंपनियां बंद हो गई ओर कई कंपनियां आपस मर्ज हो गई लेकिन Airtel ने अपने कदम जमाए रखा ओर आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के रूप में सेवा दे रही है।
Airtel कम्पनी के product क्या है ?
मोबाइल, ब्रॉडबैंड, और 4जी सेवा
Airtel सिम का मालिक कौन है ?
Airtel सिम का मालिक श्री सुनील मितल है
Airtel कम्पनी की कुछ सहायक कंपनिया
भारती एयरटेल की कुछ शहायक कंपनियां भी है जो इस प्रकार है।
• एयरटेल भारत
• एयरटेल डिजिटल टीवी
• एयरटेल भुगतान बैंक लिमिटेड
• एयरटेल श्रीलंका
• एयरटेल बांग्लादेश
• एयरटेल अफ्रीका
• विंक म्यूजिक
• रोबी
ये छोटी बड़ी कंपनिया एयरटेल भारती की सहायक कंपनिया है।
Airtel customer care number
Airtel कम्पनी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी या जानकारी हेतु customer care नंबर दिया गए जिससे आप संपर्क कर सकते हैं।
✓ शिकायत दर्ज करवाने के लिए 198
✓ सामान्य जानकारी के हेतु 121
✓ब्रोंडबेंड (Broadband) से जुड़ी शिकायत या जानकारी हेतु 121 पर कॉल करे
✓ Airtel DTH से सम्बन्धित जानकारी 12150 पर कॉल करे
✓Airtel officialवेबसाइट Airtel.com
Airtel के यूजर कितने है?
Trai का मोबाइल यूजर डाटा के अनुसार दिसंबर 2020 में एयरटेल के यूजर लगभग 33.87 करोड़ है। ये खबर नवभारत टाइम्स में छपी हुई है।
विकिपीडिया की रिपोर्ट 31दिसंबर 2019 के अनुसार
एयरटेल के यूजर
भारत – 308,738,000
दक्षिण एशिया – 2,933,000
अफ्रीका – 107,140,000
सभी – 418,811,000
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आप जान गए होंगे Airtel Kis Desh Ki Company Hai, आशा करता हूं कि आपको Airtel के बारे में बताई गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी ।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी जाने की Airtel कहाँ की कंपनी है और Airtel का मालिक कौन है , अगर आपको इससे संबधित कोई ओर जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके जरूर बताना। पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आभार ओर ऐसे बेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़
धन्यवाद
Team hindigullak.com