ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाए – Pan Card kaise banaye mobile se

Spread the love

 

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाए

नमस्कार साथियों अगर आप घर बेठे मोबाईल से पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आज  का ये आर्टिकल pan card kaise banaye mobile se बहुत काम आने वाला है ।  इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मात्र 5 मिनट मे mobile से pan card बना सकते है  , आज के समय मे लगभग सभी काम घर बेठे अनलाइन अप्लाइ कर सकते है,  इस मे पान कार्ड,  आधार के करेक्शन, बेंक अकाउंट खोलना जैसे कई काम आप घर बेठे कर पाओगे तो चलिए जानते है

साथियों वर्तमान के समय मे pan card की जरूरत बहुत होने लागि है हर बालिक व्यक्ति का pan card होना बहुत जरूरी है, pan card की जरूरत फाइनेश से जुड़े काम काजों मे होती है जैसे बैंक अकाउंट खुलवाना, हो या किसी को 49 हजार से ज्यादा पैसे बैंक मे जमा करवाना है तो आप बिना pan card का नहीं करवा सकते है,  लोन लेना हो तो भी पेन कार्ड की जरूरत पड़ती ही है ।  इसीलिए आप अगर बालिग व्यक्ति है तो जीवन मे पेन कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है ।  तो चलिए जानते है 5 minute me pan card kaise banaye

 

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाए -pan card kaise banaye mobile se 

 

साथियों आजकल आप घर बेठे मात्र कुच्छ स्टेप्स फॉलो करके मोबाईल से पैन कार्ड बना सकते है बस इसके लिए आपके पास moblie या कंप्युटर होना चाहिए और उसमे इंटरनेट होना जरूरी है अगर ये सब आपके पास है तो चलिए जानते है pan card kaise banaye mobile se 

pan card की जरूरत क्यों होती है 

दोस्तों एक समय था जब फाइनेस या बैंक के सभी काम ऑफलाइन हुआ करते थे और लोगों के पास पैसे भी इतने नहीं होते थे इसीलिए ज्यादातर लोग अपने जीवन मे कभी भी pan कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ती थी । लेकिन आज के समय मे लगभग सभी काम online होते है , तो pan card की जरूरत जरूरी हो गई है ।

  • बैंक मे अकाउंट open करते समय पैन कार्ड की जरूरत होती है
  • 50 हजार से ज्यादा राशि बैंक से निकालते समय और राशि जमा करते समय पेन कार्ड की जरूरत
  • टेक्स भरने के लिए पैन कार्ड की जरूरत
  • पोस्ट ऑफिस के खाते से 50 हजार से अधिक लेंन देन मे पेन कार्ड की जरूरत
  • 50 हजार से ज्यादा FD मे राशि जमा करवाते समय
  • म्यूचूअल फंड या शेयर मार्केट मे काम करने के लिए pan card जरूरी है
  • online बिजनेस करने के लिए pan card जरूरी है

 

इन सभी काम मे आपको पेन कार्ड की आवस्यकता पड़ती है इसीलिए pan card बनवाना आती आवस्यक है ।तो चलिए अब जानते है pan card kaise banaye mobile se 

online pan card kaise banaye

online pan card बनवाते समय आपने मोबाईल के chrome मे या अपने लेपटॉप मे कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जो हमने नीचे बताए है तो चलिए जानते है online pan card kaise banaye

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाए

  • सबसे पहले google chrome मे nsdl pan card apply  टाइप करे
  • तो आपके सामने पहले वेबसाइए onlineservices.nsdl.com  ओपन हो जायेगे और एक फॉर्म open होगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे उसी पेज पर जा सकते है
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को भरना है application type मे आपको new pan indian citizen (form 49 a) पर क्लिक कर देना है

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाए

  • caregory के ऑप्शन मे आपको individual पर क्लिक करना है
  • अब आगे की प्रोसेस साधारण और सिम्पल है उसे आप आराम से भर सकते है। उसके बाद नीचे capcha कोड भरने के बाद submit पर क्लिक कर देना है

 

  • अब एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको token number मिलेगा उसे आप अपने पास लिखकर रख लेना है बाद मे जरूरत पड़ेगी और continue with pan application form पर क्लिक कर देना  है
  • अब एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको pan card online बनवाने के लिए 3 ऑप्शन मिलेगा तो आपको submit scanned images through e-Sign पर क्लिक करना है
  • अब आपको नीचे weather physical pan card is required का ऑप्शन मिलह जिसमे  पेन कार्ड की फिजिकल copy लेनी है या नहीं इसके बार मे पूछेगा तो उसमे yes पर या no पर क्लिक करे
  • अब नीचे की और आधार के लास्ट  4 अंक डालना है
  • अब नीचे आधार मे जो नाम है वो सैम नाम उस बॉक्स मे भर देना है , और उसके साथ मे कुछ और पर्सनल जानकारी मांगेगा उसे भर दीजिए
  • अब नीचे माता पिता का नाम का ऑप्शन आए उसे भर दीजिए और लास्ट मे पूछेगा की आप अपने पेन कार्ड मे माता या पिता दोनों मे से किसका नाम चाहते है तो आप अपने हिसाब से उस पर क्लिक कर सकते है
  • अब next पर क्लिक करके आगे बड़े

upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 

pan card kaise banaye

  • अब आपके सामने के पेज और ओपन हो जाएगा जिसमे आपसे income कैसे करते हो ये भरना है तो आप अगर स्टूडेंट है तो no income पर क्लिक कर देना है और अगर आप कुछ काम करते है तो उसमे दिए ऑप्शन मे से भर सकते है
  • नीचे आपको अपने आधार कार्ड का अड्रेश भर देना है
  • ऑफिस एड्रैस को आप खाली छोड़ सकते है
  • उसके बाद mobile नंबर और gmail भर देना है representative assessee के ऑप्शन मे अगर आप 18 साल से ज्यादा है तो no करे और next पर क्लिक करे

 

  • नए पेज मे आप indian citizen पर क्लिक करके अपने state और डिस्ट्रिक्ट का नाम भर दीजिए
  • अब हम लास्ट पेज मे आ गए है और यहाँ पर आपको proof of identity और proof of address और  proof of date of birth के तीन ऑप्शन मिलेगा तो आप तीनों मे आधार का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब नीचे declaration के ऑप्शन मे आपको himself भरना है
  • अब आपको नीचे photo एण्ड signature उपलोड करना है तो अपने मोबाईल की गेलेरी से फोटो और signature अपलोड कर देना है
  • अब नीचे uplod sapporting documents के ऑप्शन मे आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर देनी है और next पेज पर चले जाना है
  • यहाँ पर अपने जो डिटेल भारी है वो आ जाएगी अगर उसमे कुछ भी गड़भड़ है और नीचे edit के ऑप्शन पर क्लिक करके सही करे अन्यथा proceed पर क्लिक करे
  • अब आपको नेक्स्ट पेज मे 106 रुपये online देने होंगे वो आप पेमेंट कर देना है
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड को वर्य फ़ाई करना उसके लिए आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटप आएगी वो भर देना है

आब आपको एक pan card की पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगी उस पर क्लिक करके देख सकते है और अपने मोबाईल मे सेव कर लीजिए

तो अब आप समझ गए होंगे की  online pan card kaise banaye जाते है इसके लिए हमने एक विडिओ दिया है आप चाहो तो देख सकते है ।

 

 

इस विडिओ देखकर भी आपको ये जानकारी मिल जाएगी की pan card kaise banaye

 

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल पढ़कर आपको घर बेठे pan card kaise banaye mobile se सिख लिया होगा हमने इस आर्टिकल मे काफी मेहनत की है अगर आपको जानकारी अछि लागि हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना  और अगर कोई समस्या हो तो जरूर कॉमेंट करना हम तुरंत जवाब देने की कोशिस करेंगे ताकि आप को मदद मिल सके

 

 


Spread the love