1 ग्राम सोने का भाव – 1 gram sone ki kimat

Spread the love

 

भारत मे सोने की डिमांड कभी कम नहीं होती इसी वजह से सोने का भाव हर रोज अपने नए नए आँकड़े स्थापित करता रहता है । भारतीय लोग सोने के गहने पहनना काफी शोकिन होते है इसमे पुरुष और महिला दोनों शामिल है । लेकिन क्या आपको पता है 1 ग्राम सोने का भाव क्या चल रहा है शायद नहीं । क्यूंकी सोने के भाव हर रोज नए रूप मे देखने को मिलता है । तो जाहीर सी बात है की सोने की कीमत का पता होना बहुत जरूरी है ।

1 ग्राम सोने का भाव  – 1 gram sone ka bhav 

साथियों अक्सर सोना 2 केटेगरी मे काम करता है । 22k और 24k की दो केटेगरी ज्यादातर काम मे ली जाती है ।  आज 1 ग्राम सोने मे हम छोटा मोटा आइटम बनवा सकते है जैसे अंगूटी , चेन, कान और नाक मे पहनने के आभूषण बनवा सकते है या फिर अनलाइन 24k सोना खरीद सकते है जो हमारे पास न रहकर डिजिटल आकॉउन्ट मे सेव रहे है जैसे जैसे 1 ग्राम सोने की रेट बढ़ेगी या घटेगी डिजिटल खरीदे हुए सोने की कीमत भी बढ़ती रहेगी । और जब चाहो तब इसी डिजिटल सोने को आप अपने 24k सोने अपने घर ला सकते हो । लेकिन साथियों हम हायन दोनों प्रकार के सोने के भाव आपको यहाँ पर लिस्ट कर रहे है

साथियों अभी शादियों का सीजन शुरू हो चूका है और गहने खरीदने की जदोहड़ भी शुरू हो चुकी है तो अगर आप पहनने के लिए 1 ग्राम सोना खरीद रहे है तो 22 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 5379 रुपये है जो बहुत वर्तमान मे गोल्ड का रेट काफी बढ़ चुका है। लेकिन ये सोने की कीमत कम होने का नाम ही नहीं ले रहा ।

 

 

Gold Purity Gold Price
24 कैरेट 1 ग्राम सोना ₹5,700
22 कैरेट 1 ग्राम सोना ₹5,379

 

 

 

साथियों वर्ष 2022 मे  सोने की कीमतों मे काफी इजाफा हुआ था । भारतीय बाजार मे 1 ग्राम सोने का भाव 4800 से 5900 के बीच मे रहा था इस हिसाब से तो अब भी सोने की कीमत लगभग ठीक थक है आप चाहो तो 1 ग्राम सोने की खरीददारी कर सकते है

 

1 ग्राम सोने मे क्या खरीदे – 1 gram sone ki kimat 

दोस्तों 1 ग्राम सोने की कीमत मे बहुत सारे छोटे गहने खरीद सकते है  आप अगर अपने ज्वेलर से या online 1 ग्राम सोने मे सोने की अंगूठी, गले मे सोने की चेन,  गोल्ड इयररिंग्स या नाक मे नाथ जैसे गहने बनवा सकते है खरीद सकते है इसमे आपको दिए गए भाव से अधिक कोस्ट लगने वाली है जैसे gst और मेकिंग चार्ज अलग से देना पड़ता है ।  हम नीचे कुछ आपको सजेशन कर रहे है एक बार चेक आउट जरूर कर लेना है

बेस्ट 24 कैरेट गोल्ड बार 

         

 

  1 ग्राम सोने की कीमत 24k ?

24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत आज 5700 रुपये है

 

1 ग्राम सोने की कीमत 22k ?

22 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत आज 5379 रुपये है

1 ग्राम सोना कितने रुपये का होता है  ?

भारतीय बाजार मे 22 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 5379 रुपये है और 24 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 5700 रुपये है

 

निष्कर्ष

 

साथियों हमने इस आर्टिकल मे 1 ग्राम सोने का भाव के साथ साथ सोने की केटेगरी के बारे मे जानकारी देने का प्रयास किया है । हम इस ब्लॉग मे समय समय  पर मार्केट के भाव लिस्ट करते है और साथ अछि जानकारी भी अपने पठकों तक पहुचने का काम करते है अगर आपको ये लेख पसंद आया हो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान पाए की आखिर 1 ग्राम सोने की कीमत क्या है

 


Spread the love