10 lines on teachers day in hindi
Teachers day |
teachers day par 10 line
Teachers day
शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है। ओर इस दिन भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक समाज का गुरु होता है जो बच्चो को जीवन का रास्ता दिखने में अहम भूमिका निभाता है
शिक्षक दिवस (Teachers day) पर स्कूलों में अक्सर class 2,3,4,5 के बच्चो से शिक्षक दिवस पर 10 लाइनें हिंदी में निबन्ध याद करने को कहा जाता है। तो इस आर्टिकल में class 2,3,4,5 के लिए शिक्षक दिवस पर 10 लाइनें हिंदी में (10 lines on teachers day in hindi) जानेंगे ।
10 Lines on teachers day in hindi
1. भारत में 5 सितम्बर को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर Teacher’s day (शिक्षक दिवस) मनाया जाता है।
2. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस (teacher’s day) 5 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसे 1954 में यूनेस्को ने शुरुवात की थी
3. शिक्षक दिवस स्कूल में बच्चो द्वारा अपने गुरु के सम्मान में मनाया जाता , ओर गुरुजनों का समाज द्वारा धन्यवाद प्रकट किया जाता है
4. शिक्षक दिवस (Teacher’s day) के दिन स्कूलों में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं, जिसमें शिक्षकों को बच्चो या उनके अभिभावकों द्वारा समान के रूप में भेंट(उपहार) प्रदान करते है।
5. इस दिन बड़े क्लास के बच्चे शिक्षक बनकर छोटे बच्चों को शिक्षा देते हैं जिससे उन्हें शिक्षक की भूमिका का महत्व का पता चल सके ।
यह भी पढ़े
6. Teacher’s day के दिन सरकार द्वारा चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है,
7. शिक्षक दिवस पर बच्चे अपने प्रिय गुरुजनों के लिए कविता सुनाते है, ओर अपने अध्यापकों कि खुश करने की कोशिश करते है
8. इस दिन अध्यापक अपने प्रिय बच्चो को शिक्षक की भूमिका तथा गुरु ओर शिष्य के बीच का सम्बन्ध का महत्व की शिक्षा देते है,
9. एक आदर्श शिक्षक अपने विद्यार्थी को शिक्षा के साथ साथ परामर्शदाता ओर मार्गदर्शक भी बने
10. शिक्षक दिवस (teacher’s day) के दिन अध्यापकों को अपने शिष्यों से स्नेह ओर सम्मान के साथ साथ आदर का अनुंभव करवाता है,
निष्कर्ष
Teacher’s day हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण दिन है। किसी को शिक्षा देना दुनिया सबसे कठिन काम होता है। बच्चे का भविष्य एक शिक्षक की शिक्षा पर आधारित होता है, आदर्श शिक्षक वहीं होता है जो अपने विद्यार्थी की रुचि को पहचान लेता है क्यूंकि प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी क्षेत्र में ब्रिलियंट होता है, कोई गणित में कोई साइंस में तो कोई खेल कूद में तो कोई गाने में इस प्रकार बच्चो कि दिलचस्पी पर ध्यान रखना अति आवश्यक होता। ओर उसी क्षेत्र में विद्यार्थी महारथ हासिल कर सकता है। उस कार्य में महारथी बनाता है एक शिक्षक। इसी लिए शिक्षक समाज का दर्पण होता है उसका आदर सम्मान होना जरूरी है
उम्मीद करता हूं प्यारे बच्चो आज के इस शिक्षक दिवस पर 10 लाइनें हिंदी में (10 Lines on teachers day in hindi) आर्टिकल में आपको चाही गई जानकारी मिल गई होगी। अगर ये निबंध पसंद आए तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। happy teachers day
धन्य वाद
hindigullak.com
शिक्षक दिवस पर 10 लाइनें हिंदी में
10 Lines on teachers day in hindi
शिक्षक दिवस पर निबंध
10-Lines-on-teachers-day-in-hindi