Panasonic-kis-desh-ki-company-hai.jpg |
नमस्कार
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे panasonic kis desh ki company hai ओर पैनासोनिक क्या करती है? । Panasonic कम्पनी की स्थापना कब हुई? इसी क्रम में हम Panasonic कम्पनी के बारे नॉर्मल जानकारी इस आर्टिकल में जनाएगे जो आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है
दोस्तो आजकल भारत की पब्लिक भी काफी Smart हो गई है कोई इलेक्ट्रोनिक आइटम खरीदने से पहले उसके बारे में रिसर्च जरूर करते है। ओर ये वाकई में समझदारी का काम है। हम जिस भी उपकरण को खरीद रहे है तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अतिआवस्यक है। इसीलिए hindigullak.com ने आज एक और आर्टिकल लिखा है जिसमे आप जान पाओगे की Panasonic kaha ki company hai
panasonic kis desh ki company hai
पैनासॉनिक जापान देश की कम्पनी है जिसका मुख्यालय कडोमा (Kadoma) ओसाका(Osaka) में है।
panasonic कम्पनी की स्थापना कब हुई
Panasonic corporation की स्थापना सन् 13 मार्च 1918 में हुई थी। उस वक्त पैनासॉनिक का नाम मात्सुशिता इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रियल कम्पनी था जो बाद में बदलकर पैनासॉनिक (Panasonic) रख दिया
Panasonic कम्पनी के मालिक(संस्थापक) कोन है
Panasonic corporation कंपनी के संस्थापक कोनूसुके (Kōnosuke) मात्सुशिता(Matsushita) थे जिन्होंने इसे लाइट बल्ब सॉकेट निर्माता के रूप में सन 1918 में स्थापना कि ।
पैनासोनिक कम्पनी जापान की एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो इलेक्ट्रॉनिक समान उत्पादक कंपनी है , यह एक बहुत प्रसिद्ध कंपनी है जो दुनिया भर में अपने product sell करती है। ओर भारत में इस कंपनी के आइटम बहुत अच्छी मात्रा में सेल होते है ।
ये भी पढ़े
पैनासोनिक कम्पनी के product ?
पैनासोनिक उत्पाद
इलेक्ट्रॉनिक
घरेलू आइटम,
सॉफ्टवेयर,
रिचार्जेबल बैटरी
रीयल एस्टेट
इस प्रकार के आइटम निर्माण करती है।
पैनासोनिक कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट panasonic.com
Panasonic kaha ki company hai
Panasonic कम्पनी दुनिया कि एक जानी मानी कंपनी है ओर जनता इस पर भरोसा भी करती है,जिसके प्रोडक्ट का नाम बताऊ तो ये आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा। भारत में पैनासोनिक के आइटम प्रत्येक घर में आपको देखने को मिल जाएगा। जेसे टीवी मोबाइल बगैर।
अगर आप पैनासोनिक के बारे संपूर्ण जानकारी चाहते तो आप विकिपीडिया पर जा सकते हो
उम्मीद करता हूं panasonic kis desh ki company hai आर्टिकल में आपके द्वारा चाही गई जानकारी जरूर मिल गई। अगर आपके लिए ये आर्टिकल लाभदायक है तो कमेंट करके हमारा हौसला जरूर बढ़ाना।