जैल में ई मुलाकात वीडियो कॉल केसे करे – E Mulakat video call eprisons

Spread the love

ई मुलाकात वीडियो कॉल:- ये एक प्रकार जेल में बन्द केदियो को उनके परिजनों से E mulakat video call के माध्यम से बात करवाई जाती है। पिछले साल जब covid19 ने भारत में दस्तक दी है तब सभी प्रकार के काम बन्द हो गए थे ओर भारत में लोकडॉउन लग गया जिसकी वजह से लोग घरों में कैद हो गए थे ओर साथ में जेल में बन्द केदीयो को भी मिलने से राज्य सरकार ने रोक लगा दी थी। क्यूंकि जेल में कैदियों की संख्या काफी मात्रा में होती है तो उनमें से किसी एक बन्दी को अगर करोना हो जाता है तो पूरी जेल में संक्रमण बहुत जल्द फैलने का डर भी बहुत ज्यादा था,

E Mulakat video call – ई मुलाकात वीडियो कॉल 

 

E-mulakat-video-call

 

जैल में मिलने का समय और दिन कौन सा है

 राज्य सरकार ने जैल में बन्द कैदियों को face to face मिलाना बन्द कर दिया ओर इसका दूसरा हल निकाला और उसका नाम रखा E mulakat video call, जिसके माध्यम से जैल प्रशासन बंदियों को घर बैठे अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात करवाती है। E mulakat video call के जरिए बंदी के परिजन घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप के माध्यम से E mulakat पर registration करके वीडियो कॉल से बात चीत कर सकते है।

क्यूंकि जैल एक बहुत ही सेंसेटिव जगह होती है ओर उसके अंदर रहने वाले कैदियों के अपने अधिकार होते है तो उन का भी ध्यान रखना प्रशासन का काम होता है। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर ई मुलाकात वीडियो कॉल केसे होती है, E mulakat registration केसे होता है,e mulakat video call app download केसे करना है, ओर E mulakat rajasthan में केसे होती है।

 

E mulakat video call पर कोन बात कर सकता है

 

वैसे तो ई मुलाकात वीडियो कॉल का नियम नहीं बताया गया जो भी परिजन, दोस्त, रिश्तेदार चाहे उस कैदी से video call पर मुलाकात कर सकता है। लेकिन जैल विभाग राजस्थान का निर्देश है, E mulakat rajasthan  जैल में बन्द कैदी के माता, पिता, पति, पत्नी, या भाई बहन को ही वरीयता दी गई है। लेकिन अगर उस कैदी के दोस्त या फिर रिश्तेदार भी E mulakat video call eprisons कर सकता है

 

Eprisons

 

अगर जैल में बन्द कैदी चाहे तो आप मिल सकते है क्यूंकि जब कैदी को ई मुलाकात वीडियो कॉल के लिए बुलाया जाता है तो उसको बताया जाता है कि ये व्यक्ति आप से मिलना चाहता है जिसके एड्रेस पता ये है। तब अगर कैदी बात करने से मना कर दे तो आपकी mulakat कैंसिल कर दी जाती है। अब आप कहोगे की जेल में बंद कैदी मुलाकात के लिए मना क्यों करेगा:-
तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की जेल में मुलाकात के नियम होते है एक बार e mulakat होने के बाद उस कैदी से अगले 7 दिन तक कोई भी परिजन उससे मुलाकात नहीं कर सकता इसलिए जैल में बंद कैदी अपने परिजनों से मुलाकात करने के लिए गेर जरूरी व्यक्ति से E mulakat नहीं करता।

 

E mulakat Rajasthan में Registration form केसे भरे

 

E mulakat Rajasthan :-
उदाहरण के लिए अगर आप राजस्थान कि जैल में बंद की कैदी से video call के माध्यम से बात करने के इच्छुक है तो भारत सरकार ने “www.eprisons.nic.in” के नाम से वेबसाइट बनाई है उस पर आपको मुलाकात के लिए Registration form भरना होगा हम आगे आपको step – by – step बताएंगे जिसे आप आसानी से फार्म भर कर सबमिट कर सकते है। जो कुछ इस प्रकार से होगी।

Step-1
सबसे पहले Google में www.eprisons.nic.in लिखना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधे आप उस वेबसाइट पर जा सकते है।

Step 2
अब आपके सामने E mulakat Rajasthan में वीडियो कॉल करने करने के लिए Registration form ओपन होगा जो आपको भरना है।

Step 3
इसमें सर्वप्रथम अपना नाम व पिता का नाम भरना है, उसके अपना address भरना है, बाद में Gender आप male या female जो आप है उस पर क्लिक करे, बाद में अपनी Age भरना है, Relation में आप क्या लगते है उस बन्दी के वो भरना है,

 

E-mulakat-video-call

 

Step 4
अब Identity proof में अपने पास जो भी प्रूफ हो सलेक्ट करे अगर आपके पास आधार कार्ड है तो Other पर सलेक्ट कर सकते है, उसके बाद Id Number में अपना आधार नंबर या कोई ओर कार्ड है तो उसका नंबर भर देना है।

 

Step 5
अब आपके मोबाइल में जो Email id हो उसको ध्यान से भरना, ओर उसके बाद मोबाइल नंबर जो अपने फोन में मौजूद हो वही भरना क्यूंकि अब आपके पास OTP PASSWORD आएगा।

 

Step 6
उसके बाद हमारे सामने दूसरा फार्म खुलेगा To Meet के नाम से उस फार्म को ध्यान से पूरा भरना है

 

E-mulakat-Rajasthan

 

 

             जेसे सबसे पहले अपने State को सलेक्ट करना है, बाद ने जिस JAIL में कैदी बंद है उस जैल को सलेक्ट करना है, बाद ने Visit Date में जिस तारिक को आप मुलाकात करना चाहते वो तारिक भरे, उसके बाद Additional Visitors के ऑप्शन में आप कितने बन्दे मिलना चाहते है 1 या 2 ही भरना ज्यादा नहीं, उसके बाद  Additional Visitors name में साथी का नाम भर देना,  या इसमें भी आप 1 या 2 भर सकते है

 

 

Step 7
अब आपको prisoners ( कैदी ) का नाम ओर उसके पिता का नाम भरना है Gendar भरना है


Not     ध्यान से अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जो फोटो में दिए गए गया (1) PHYSICAL (2) Videos CONFERENCE दिखाई देंगे इनमें से आपको 2 नंबर (2) Videos CONFERENCE पर click करना है

 

e-mulakat-video-call-app-download

 

Step 8

           अब आपको नीचे दिए गए बारकोड सही से भरकर form को SUBMIT पर क्लिक कर देना है

Step 9
अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ओर आपके E mail पर 6 नंबर का OTP password आएगा, उस पासवर्ड को नए पेज में दर्ज करना है ओर OK पर क्लिक करे

Step 10
अब थोड़ा वेट ( घंटे से भी ज्यादा लग सकता है)  करने के बाद आपके पास एक e-mail आएगा उसमे आपको room नंबर ओर  E mulakat video call का समय दिया जाएगा

e-mulakat-video-call-app-download

 

e mulakat video call app download

          

  अब आपको e mulakat video call app अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए Google play store से  JITSI MEET ऐप download करना होगा

 

e mulakat video call app

 

            डाउनलोड होने के बाद ओपन करो ओर उसमे आपको e-mail में दिए गए room नंबर आपको Jitsi Meet में दर्ज करना है

 

E-mail में दिया गया समय पर आप जो e mulakat video call app download कर रखा है Jitsi Meet को ओपन करे room नंबर डाले ओर ई मुलाकात वीडियो कॉल से कनेक्ट करे।

 

कई बार थोड़ा समय लग सकता दिए गए समय से ज्यादा भी वक्त लग सकता है। अगर e mulakat video call के लिए कनेक्ट नहीं हो रहा है तो एक बार जैल प्रशासन को कॉल करके भी सहायता मांग सकते है। अब आप समझ गए होंगे e mulakat video call app download केसे करना है।

 

 

जैल मुलाकात कब होगी

 

वर्तमान में एक बार फिर राजस्थान की जैल में सरकार के आदेश अनुसार फिजिकल मुलाकात शुरू हो चुकी है । Covid 19 के बाद दूसरी बार बंदियों को अपने परिजनों से मिलने की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन अबकी बार पहले की तरह साधारण तौर पर मुलाकात नही होगी इसके लिए जैल डीजी द्वारा पारित किए आदेश में कई कड़े नियम लगाए गए है उन नियमों के अंतर्गत आप बंदियों से मिल सकते है।

 

मुलाकात के नियम 

 

1. मुलाकात करने वाले परिजन के कोविड की दोनो वेक्सिन लगाना अनिवार्य है

2. मुलाकात के समय दोनो वेकशिन का प्रमाण पत्र साथ में होना जरूरी है

3. विचाराधीन बंदी से 7 दिन में एक बार ओर जिस बंदी को सजा हो रखी है उससे 15 दिन में एक बार मुलाकात हो पाएगी

4. एक बार में बंदी से 1 परिजन ही मिल सकेगा

5. मुलाकात करने का अधिकतम समय 15 मिनट रहेगा

6. मुलाकात करने वाले प्रत्येक बंदी और परिजन को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा

7. मुलाकात के समय बाहर का समाना देना प्रतिबंध रहेगा

8. केंद्रीय कारागृह में सप्ताह में 6 दिवस ( सोमवार को छोड़कर ) ओर जिला कारागृह और उप कारागृह में सप्ताह के 4 दिवस ( मंगलवार, बुधवार, शनिवार, रविवार ) को होगी

 

नीचे दिए सरकारी आदेश में साफ साफ शब्दों में आप जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

 

Jail mulakat

 

 

E mulakat

 

निष्कर्ष

 

उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी e mulakat video call पढ़कर आप समझ गए कि केसे हम जैल में बन्द कैदी से E mulakat केसे कर सकते है। हमने बहुत ही मेहनत करके आप के लिए आर्टिकल लिखा है वर्तमान में इस में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं आएगी अगर भविष्य में इस वेबसाइट में अपडेट कर दिया जाएगा तो हम भी कोशिश करेंगे अपने आर्टिकल में आपको लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध करवा पाएंगे।

आशा करता हूं आज आर्टिकल e mulakat video call ओर E mulakat rajasthan पढ़कर आपको होने के वाली परेशानी से निजात मिलेगा।  अगर ये लेख आपके लिए लाभदायक हो तो अपने जानकर रिश्तेदार को भी Facebook के माध्यम से शेयर जरूर करना। ओर इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगा

 

धन्य वाद

 

 

Spread the love